18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News Live: अकबरपुर में खुला साउथ बिहार का पहला सीएनजी स्टेशन

Bihar Breaking News Live: बिहार में राजनीतिक हलचल, सड़क हादसे, शिक्षा, खेल, क्राइम व मौसम समेत अन्य किसी भी क्षेत्र की तमाम छोटी-बड़ी खबरों से सबसे पहले रूबरू होने के लिए पढ़ें prabhatkhabar.com के Bihar Live सेक्शन को...

लाइव अपडेट

दो शराब तस्करों समेत नौ गिरफ्तार

लखीसराय. उत्पाद पुलिस ने गुरुवार को अवैध शराब तस्कर व शराबी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नौ लोगों को गिरफ्तार किया. इसमें दो तस्कर एवं सात शराबी हैं. उत्पाद सब इंस्पेक्टर गुड्डू कुमार ने बताया कि हलसी थाना क्षेत्र के कैंदी गांव निवासी सुधीर कुमार, रामगढ़ चौक प्रखंड के डकरा गांव अरविंद कुमार, हलसी थाना क्षेत्र के सिंहपुर मुसहरी निवासी अशोक मांझी, मोहद्दीनगर निवासी पिंटू ठाकुर, मतासी गांव निवासी खिलाड़ी पासवान, रामगढ़ चौक निवासी गुड्डू यादव एवं कवैया थाना क्षेत्र के कवैया रोड निवासी रोहित कुमार को शराब सेवन के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. चानन प्रखंड के जलप्पा स्थान के निकट सूर्यगढ़ा प्रखंड के लक्ष्मीपुर गांव निवासी रवीश कुमार एवं चंदन कुमार को चार लीटर देसी शराब के साथ बाइक समेत गिरफ्तार किया गया है. सदर अस्पताल से मेडिकल जांच के बाद आरोपितों को जेल भेजने की कार्रवाई की गयी है.

भागलपुर की सपना कुमारी ने जीता रजत पदक

पटना,खेल को प्रोत्साहित करने की राज्य सरकार की योजना का फल मिलने लगा है.बंगलुरू में 62वीं राष्ट्रीय ओपन एथलेटिक्स चैंपियनशिप चल रही है.इसमें महिला वर्ग की 100 मीटर हर्डल प्रतियोगिता में बिहार के भागलपुर की बेटी सपना कुमारी ने रजत पदक जीता है.

शरेघाटी में दो किलो ब्राउन शुगर के साथ युवक गिरफ्तार

शेरघाटी. शहर के नयी बाजार स्थित बस स्टैंड से गुरुवार को स्थानीय लोगों ने दो किलो ब्राउन शुगर के साथ एक युवक को पकड़ कर पुलिस को सौंप दिया. पुलिस के हत्थे चढ़ा युवक प्रतिबंधित नशीले पदार्थ को बस पड़कर यूपी जाने के फिराक में था. पुलिस की पकड़ में आये युवक की पहचान बाराचट्टी थाना क्षेत्र के भलुआ गांव के रहने वाले बिट्टू कुमार के रूप में हुई है. लोगों ने युवक के पास संदिग्ध पोटली देखकर उससे पूछताछ की. युवक के द्वारा कुछ भी बताने से इन्कार करने पर उसे पकड़ लिया. इसके बाद उसकी पोटली संदिग्ध वस्तु होने पर इसकी सूचना पुलिस को दी गयी. पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर युवक को दो किलो ब्राउन शुगर के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने आरोपित युवक से पूछताछ शुरू कर दी है. पुलिस पता लगाने में जुटी है कि प्रतिबंध नशीले पदार्थ को युवक कहां से लाया और इसे कहां लेकर जा रहा था. पुलिस की हत्थे चढ़े युवक की उम्र कम बतायी जाती है. पुलिस की पूछताछ में युवक ने कई राज खोले हैं. पुलिस पता लगाने में जुटी है कि इस धंधे में और कौन लगे हैं. इस संबंध में डीएसपी राज किशोर सिंह ने बताया कि नशीले पदार्थ के साथ एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उससे पूछताछ की जा रही है.

देसी शराब के साथ एक गिरफ्तार

नवीनगर. थाना क्षेत्र के महुअरी गांव निवासी शत्रुघ्न चौहान को छापेमारी के दौरान पीएसआइ राजीव कुमार ने पुलिस बलों के सहयोग से 10 लीटर महुआ शराब के साथ गिरफ्तार किया है. थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि शराब को जब्त कर धंधेबाज को जेल भेज दिया गया.

जनहित एक्सप्रेस से 240 बोतल कोरेक्स के साथ युवक गिरफ्तार

सहरसा. 240 बोतल कोरेक्स के साथ सहरसा आरपीएफ टीम ने एक शख्स को गिरफ्तार किया. पूछताछ के बाद आरपीएफ ने उसे उसे सहरसा उत्पाद विभाग के हवाले कर दिया. आरोपित युवक की पहचान 21 वर्षीय नीरज कुमार के रूप में हुई है. जो मछली पट्टी डीबी रोड का निवासी है. मिली जानकारी के अनुसार नीरज कुमार बुधवार को जनहित एक्सप्रेस से सहरसा जंक्शन पर उतरा था. इस दौरान आरपीएफ इंस्पेक्टर वंदना कुमारी अपनी टीम के साथ प्लेटफार्म पर गश्त कर रही थी. शक के आधार पर जब आरपीएफ ने युवक से पूछताछ की तो वह घबराकर भागने लगा. आरपीएफ ने उसे पकड़ा. जब युवक के पास से दो पीट्टू बैग की तलाशी ली गयी तो 240 बोतल कोरेक्स बरामद किया गया. पूछने पर आरोपी ने बताया कि वह उसे बेचने ले जा रहा था. इसके बाद आरपीएफ ने मामला सहरसा उत्पाद विभाग को सौंप दिया.

जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष ललन पासवान ने पार्टी से दिया इस्तीफा

पटना जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष सह पूर्व विधायक ललन पासवान ने गुरुवार को जदयू की प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे दिया. वे कुछ दिनों से पार्टी से नाराज चल रहे थे. अपना इस्तीफा पत्र उन्होंने जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह को भेज दिया है. उन्होंने कहा है कि अपने अगले राजनीतिक कदम के बारे में वे कुछ दिन में निर्णय लेंगे. ललन पासवान ने अपने इस्तीफा पत्र में पार्टी पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने लिखा है कि राजद से जदयू का समझौता होने के बाद दलितों पर हत्या, बलात्कार और उत्पीड़न की घटनाएं बढ़ गई हैं. इसकी रोकथाम की दिशा में राज्य सरकार की तरह कोई कठोर कदम नहीं उठाया गया.

महुआ शराब के साथ एक गिरफ्तार

नवीनगर. थाना क्षेत्र के बलुआरा गांव निवासी मनदीप रजवार को छापेमारी के दौरान एसआइ दीपक कुमार सिंह ने पुलिस बलों के सहयोग से पांच लीटर महुआ शराब के साथ गांव के समीप से पकड़ा है. थानाध्यक्ष मनोज कुमार पांडेय ने बताया कि महुआ शराब को जप्त कर थाना लाया गया. मामले में प्राथमिकी दर्ज कर धंधेबाज को जेल भेज दिया गया.

वाहन के धक्के से युवती की मौत

कर्मनाशा. दुर्गावती-चैनपुर पथ पर बुधवार की देर शाम वाहन के धक्के से एक 17 वर्षीय युवती की मौके पर मौत हो गयी. मृतका दुर्गावती थाना क्षेत्र के चोगड़ा गांव निवासी उजागीर यादव की पुत्री खुशी कुमारी बतायी जाती है. जानकारी के अनुसार, खुशी कुमारी बुधवार की देर शाम घर से शौच के लिए निकली थी. शौच जाने के क्रम में ही किसी अज्ञात वाहन ने खुशी कुमारी को धक्का मार कर भाग निकला. घटना के बाद गांव के लोगों की भीड़ मौके पर जुट गयी और शव की पहचान खुशी कुमारी के रूप में की गयी. घटना की सूचना पर दुर्गावती पुलिस ने शव को कब्जे में कब पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भभुआ भेज दिया. इधर, घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ पड़ी.

अकबरपुर में खुला साउथ बिहार का पहला सीएनजी स्टेशन

अकबरपुर. थाना क्षेत्र में एनएच-20 स्थित कपिलदेव फ्यूल स्टेशन में साउथ बिहार का पहला सीएनजी स्टेशन का शुभारंभ किया गया. इंडियन आयल की ओर से यह स्टेशन का संचालन किया जायेगा. कार्यकारी निदेशक अमित दास गुप्ता की ओर से जिले में प्राकृतिक गैस का शुभारंभ कपिल देव ऑटोमोबाइल इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड शहरी गैस वितरण विभाग देवघर के द्वारा किया गया. उन्होंने कहा कि यह पेट्रोल व डीजल का अच्छा विकल्प है. 87.48 रुपए में लोग एक किलो सीएनजी भरवा सकते हैं. उन्होंने बताया कि आने वाले दिनों में नवादा में अन्य जगहों पर भी सीएनजी स्टेशन खोला जायेगा.

बगीचे में गये युवक की सांप के डसने से मौत

दरियापुर. डेरनी थाना क्षेत्र के पिरारी गांव में बुधवार के भोर में एक युवक को सर्पदंश से मौत हो गयी. जानकारी के अनुसार पिरारी गांव निवासी गणेश राम के 30 वर्षीय पुत्र धर्मेंद्र राम सूर्योदय से पूर्व अपने बगीचा में गये. इसी क्रम में कोई विषैले सांप ने डस लिया. इसके बाद वह वहां से भागकर घर आये और सांप काटने की बात कही. परिजनों ने काफी देर तक ऊहापोह की स्थिति बनी रही. इसी बीच धर्मेंद्र की स्थिति लगातार बिगड़ती जा रही थी. परिजनों ने गंवई चिकित्सक को बुलाया, लेकिन चिकित्सक ने कहा कि जल्द से जल्द दरियापुर या छपरा ले जाये. जहां सर्प दंश का सुई लग जायेगा. इसी भागमभाग में लोग गाड़ी की व्यवस्था करने लगे तब तक उनकी मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय मुखिया पंकज कुमार मांझी ने तत्काल पीड़ित परिवार के यहां पहुंच 15 सौ रुपये की सहायता दी, ताकि दाह संस्कार कराया जा सके.

सिलाव में जहरीला पदार्थ पीने से युवक की मौत

सिलाव. थाना क्षेत्र के सिलाव डीह के कोयरी टोला के निवासी संजय साव के 26 वर्षीय पुत्र जीतू साव की मौत शराब पीने से हो गई. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर जांच पड़ताल की. उन्होंने बताया कि किसी जहरीली पदार्थ पीने से युवक की मौत हुई है,जबकि मृतक के पिता संजय साव ने कहा कि दो युवक पुत्र को बुलाकर ले गये थे. उसके बाद नशे की हालत में मेरे बेटे को घर छोड़ कर फरार हो गया. उसके बाद उसकी मौत हो गई. मेरे बेटे के शराब में जहर मिला कर उसकी हत्या कर दी है. युवक जीतू साव को दोस्तों ने घर से बुलाकर राजगीर ले गया था. जहां दोस्तों के साथ खाना खाया. जिसके बाद दोस्तों ने उसे घर लाकर छोड़ दिया. युवक के पिता ने बताया कि एक परिजन गंभीर रूप से बीमार थे. जिनकाछ इलाज विम्स पावापुरी में किया जा रहा था. जिसे देखने के लिए वे पत्नी के साथ गये थे. उन्होंने बताया कि जब शाम में घर आये तो जीतू घर पर सोया हुआ था. जिसे उठाने पर नहीं उठा. तब जीतू के दोस्तों के घर पर जाकर पूछताछ की. इस बीच दोस्तों ने कहा कि अगर हम लोगों का नाम पड़ेगा तो तुम लोग को गोली मारी देंगे. इस संबंध में थाने में आवेदन देने की बात भी कही. पुलिस शव को पोस्टमार्टम कराने के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक अपने मां बाप का एकलौता पुत्र था. जो गांव में ही किराने की दुकान चलाता था. मृतक को एक पुत्र और एक पुत्री हैं. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि इस मामले में मृत युवक के पिता ने गांव के ही पंकज कुमार पर हत्या करने का आरोप लगाकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. उन्होंने बताया कि प्राथमिकी में संजय साव ने लिखा है कि दोस्त पंकज कुमार ने जीतू को राजगीर लग गया और खाने में जहरीला पदार्थ मिलाकर खिलाया. जिससे जीतू की मौत हो गयी. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है.

शराब तस्कर गिरफ्तार

मधुबन. राजेपुर थाना क्षेत्र के हनुमाननगर गांव से पुलिस एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है.गिरफ्तार शराब तस्कर सुनर सहनी है, जिसके विरुद्ध राजेपुर थाना में शराब तस्करी को लेकर प्राथमिकी दर्ज है. राजेपुर थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर संदीप कुमार ने बताया कि आरोपी को पूछताछ व आवश्यक कार्रवाई के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

मगरमच्छ के हमले से 24 वर्षीय युवक जख्मी, पटना रेफर

योगापट्टी. प्रखंड के सिसवा मंगलपुर गांव स्थित गंडक के छाड़न नदी में मछली पकड़ने के दौरान मगरमच्छ के हमले से एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया. युवक की पहचान हरपुरवा नया बस्ती गांव निवासी धुरी चौधरी के 24 वर्षीय पुत्र कुष्णा चौधरी के रूप में हुई है. घटना बुधवार की शाम की बतायी जा रही है. जख्मी कृष्णा को बेतिया जीएमसीएच से पटना के लिए रेफर कर दिया गया है. जानकारी के अनुसार सिसवां गांव स्थित नदी में हरपुरवा नया बस्ती के कृष्णा चौधरी मछली पकड़ने गया था. तभी नदी में आए मगरमच्छ ने उसपर हमला कर दिया. मगरमच्छ के हमले में युवक का दोनों पैर बुरी तरह जख़्मी हो गया. आस पास के ग्रामीणों के एक साथ मगरमच्छ पर हमला करने पर मगरमच्छ युवक को छोड़कर चला गया. ग्रामीणों ने जख्मी कृष्णा चौधरी को योगापट्टी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के लिए पहुंचाया. डॉक्टरों ने उसे बेतिया जीएमसीएच रेफर किया गया. बेतिया जीएमसीएच में इलाज के बाद डाक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया. परिवार वालों ने बताया कि घायल युवक का इलाज पटना अस्पताल में चल रहा है. उसकी हालत नाजुक बतायी जा रही है.

पटना में स्लम बस्ती के दो बच्चों की करंट लगने से मौत

पटना के दीदारगंज थाना क्षेत्र के कोठिया फोर लेन के पास सड़क किनारे मवेशी चारा के लिए घास काटने के दौरान करेंट लगने से दो किशोर की मौत हो गयी. पुलिस ने मृतकों के शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया. थानाध्यक्ष राजीव रंजन ने बताया कि मामले में जांच पड़ताल की जा रही है. पुलिस ने बताया कि दीदारगंज हाल्ट के समीप स्लम बस्ती में रहने वाले दो किशोर 14 वर्षीय रवि कुमार और 12 वर्षीय दिलीप कुमार की करेंट लगने से मौत हुई है.

सीएम नीतीश कुमार ने पंचायतों के लिए सौंपा टास्क 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अधिकारियों को अगले साल 2024 के अंत तक राज्य के सभी पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य पूरा कराने का टास्क सौंपा है. गुरुवार को 4171 करोड़ की लागत से दो हजार पंचायत सरकार भवन के निर्माण कार्य का आनलाइन शिलान्यास करते हुए उन्होंने कहा कि अगले डेढ़ महीने में बाकी साढ़े तीन हजार पंचायतों में पंचायत सरकार भवन के निर्माण के लिए जगह चिन्हित करने को कहा.

बक्सर रेल हादसे में बचाव कार्य खत्म हुआ

बिहार के बक्सर अंतर्गत रघुनाथपुर स्टेशन के पास हुए रेल हादसे में बचाव कार्य खत्म हो चुका है. पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी बीरेन्द्र कुमार ने एक बयान में कहा, ‘‘ घटना के कारणों का पता लगाने के लिए उच्च स्तरीय जांच के आदेश दिए गए हैं’’ उन्होंने बताया कि मारे गए लोगों के परिजन को 10-10 लाख रुपये और घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे.

X पर सम्राट चौधरी ने दिया रोहिणी आचार्य को जवाब

बिहार भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने तीखे हमले किए. जिसका पलटवार अब सम्राट चौधरी ने भी किया है और इसे लेकर एक ट्वीट किया है.

बेतिया में आभूषण कारोबारी के बेटे का अपहरण

बेतिया में अपराधियों ने कुमारबाग ओपी क्षेत्र के रानीपुर रमपुरवा निवासी स्वर्ण व्यवसायी नगनारायण साह के पुत्र आशीष कुमार (14) का अपहरण कर लिया है. अपहरण के बाद फोन कर 20 लाख की फिरौती मांगी है। फिरौती की रकम नहीं देने पर अंजाम भुगतने की धमकी दी है. छात्र के अपहरण की सूचना पर पुलिस महक में हड़कंप मच गया. एसडीपीओ समेत कई थाने की पुलिस अपराधियों के धर पकड़ के लिए छापेमारी कर रही है.

जहानाबाद में खेल के दौरान करंट लगने से बच्चे की मौत

जहानाबाद. परसबिगहा थाना क्षेत्र के कसई गांव में बिजली करंट से एक मासूम की मौत हो गई. मृतक कसई गांव का ही रहने वाला अखिलेश मांझी का पुत्र मुन्ना कुमार बताया जाता है. जानकारी के अनुसार मुन्ना खेलने के लिए घर से बाहर निकला था, वहीं बिजली के पोल में करंट आ रहा था, खेलने के दौरान बच्चा उसके सम्पर्क में आ गया, जिससे वो बुरी तरह झुलस गया. बच्चे को तड़पता देख आसपास के लोग दौड़े और जख्मी बच्चे को इलाज के लिए सदर अस्पताल लाए, जहां इलाज के क्रम में उसकी मौत हो गई. मौत की खबर होते ही वहां कोहराम मच गया. वहीं परिजनों का रो- रोकर बुरा हाल है.

पटना में हत्या के बाद युवक का शव फेंका

पटना में एक युवक का शव बरामद किया गया है. दीघा थाना क्षेत्र के पुरानी बिंदटोली रेलवे लाइन के किनारे एक युवक की हत्या कर दी गयी और शव को फेंककर अपराधी भाग गए. पुलिस ने शव को बरामद कर लिया और मामले की जांच में जुटी है.

बिहार में रेल हादसे पर सीएम नीतीश कुमार ने मुआवजे का किया एलान

नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस ट्रेन दुर्घटना पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा, "जैसे ही घटना की जानकारी मिली वहां बचाव कार्य शुरू हो गया. हादसे में 4 लोगों की मृत्यु हो गई है. एक मृतक बिहार का रहने वाला था. हम सभी की सहायता करेंगे. मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपए और घायलों को 50-50 हजार रुपए दिए जाएंगे.

अररिया में अपहृत युवक की बरामदगी को लेकर ताबड़तोड़ छापेमारी जारी

अररिया में नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के पोसदाहा पंचायत के वार्ड संख्या 06 से विगत 03 अक्तूबर को 24 वर्षीय युवक का अपहरण की घटना के नौ दिन बाद भी अपहृत युवक का अभी तक सुराग नहीं मिल सका है. घटना के बाद से ही जहां पूरे परिवार में कोहराम मचा हुआ है. लेकिन घटना के बाद से ही नरपतगंज पुलिस टीम के द्वारा लगातार बरामदगी व आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है.

तेजस्वी यादव ने किया ट्वीट, अस्पतालों को किया गया अलर्ट

बिहार में हुए रेल हादसे को लेकर सूबे के स्वास्थ्य मंत्री तेजस्वी यादव ने अस्पतालों को अलर्ट किया है.

बक्सर रेल हादसे के जख्मी कई अस्पतालों में भर्ती

बिहार के बक्सर से खुलने के बाद नार्थ ईस्ट एक्सप्रेस रघुनाथपुर में हादसे का शिकार बन गयी. ट्रेन की कई पटरियां ट्रैक से उतर गयी. पटना और भोजपुर के अस्पतालों को अलर्ट किया गया है. इस हादसे में कई लोग जख्मी हैं जिनका अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती किया गया है.

एलजेडी पार्टी का राजद में होगा विलय

उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव और राजद के राज्यसभा सांसद मनोज झा बुधवार को केरल पहुंचे. केरल के कालीकट एयरपोर्ट पहुंचने पर एलजेडी / आरजेडी के नेताओं ने तेजस्वी यादव का स्वागत किया. गुरुवार को कोझिकोड में एक कार्यक्रम में एलजेडी पार्टी के नेता श्रेयम्स कुमार पार्टी के एमएलए केपी मोहन जी के साथ अपने दल का विधिवत रूप से राजद में विलय करेंगे

बक्सर रेल हादसे की वजह से ट्रेनें रहेंगी रद्द

बक्सर में रेल हादसे की वजह से रेल परिचालन बाधित हो गया है. कई ट्रेनें जहां-तहां रुकी रहीं. राजेंद्र नगर-कुर्ला एक्स्प्रेस, कुंभ एक्सप्रेस, पटना-बक्सर मेमू सवारी गाड़ी, पटना-पुणे सहित दर्जनों ट्रेनें पटना से लेकर आरा के बीच फंसी रही. रेलवे ने 21 ट्रेनों का मार्ग बदला है. इन ट्रेनों को डीडीयू, सासाराम व आरा होते हुए और कुछ ट्रेनों को डीडीयू,गया व पटना होते हुए चलायी जायेगी. दुर्घटना के बाद अप और डाउन दोनों लाइनें ठप हो गयीं. दो ट्रेनें काशी-पटना-काशी जनशताब्दी गुरुवार को रद्द रहेगी.

बिहार में रेल हादसा, 6 की मौत

बिहार के बक्सर से रवाना होने के बाद रघुनाथपुर स्टेशन में नार्थ इस्ट एक्सप्रेस की कई बोगियां पटरी से उतर गयी. इस हादसे में 6 यात्रियों की मौत हो गयी. कई जख्मी हैं. इस हादसे के उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं. आपदा प्रबंधन विभाग ने सभी अस्पतालों को अलर्ट किया है.हेल्पलाइन नंबर 0612-2294204,205 जारी किया गया है. वहीं, टॉल फ्री नंबर 1070 भी जारी किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें