15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Breaking News Live: कैमूर में पुलिस ने तीन आरोपियों के घर चिपकाया इश्तेहार

Bihar Breaking News Live: बिहार के बक्सर में किसान उग्र हो गये हैं. जमीन के उचित मुआवजे की मांग कर रहे किसानों का गुस्सा अब बढ़ गया है और बुधवार को किसानों ने वाहनों को आग के हवाले कर दिया है. जानिये ताजा अपडेट

लाइव अपडेट

जमुई में महिला शराब के साथ गिरफ्तार

जमुई के आनंदपुर ओपी पुलिस ने पीपराडीह गांव के समीप से एक महिला को बीस लीटर देशी शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया. इस मामले में आनंदपुर ओपी में मद्य निषेध अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज की गयी है.

पुलिस ने तीन आरोपियों के घर चिपकाया इश्तेहार

कैमूर जिले में अलग-अलग तीन आरोपियों के घरों पर पुलिस ने बुधवार को इश्तेहार चिपकाया है, जिसमें अनंतपुर गांव में स्वर्गीय राजकुमार सिंह के पुत्र मंहगू सिंह और इसी गांव के सुदर्शन सिंह के पुत्र शरीत सिंह एवं मोहनिया वार्ड संख्या नौ निवासी गौरी शंकर सिंह के पुत्र रमेश सिंह के घर इश्तेहार चिपकाया गया है.

पटना में बाइक सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ चलायी गोलियां

पटना. बिहार की राजधानी पटना से बड़ी खबर आ रही है. पटनासिटी के अगमकुआं थाना क्षेत्र के डीएवी स्कूल स्थित मौर्य कॉलोनी के पास बाइक सवार अपराधियों ने ताबड़तोड़ गोलियां चलाकर इलाके में हड़कंप मचा दिया. वहीं जबतक लोग कुछ समझ पाते तब तक एक युवक को गोली लग चुकी थी. गोली लगने के बाद युवक जमीन पर गिरकर छटपटाने लगा. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में इलाज के लिए उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया.

बक्सर के एसपी बोले

बक्सर में किसानों के हिंसक होने पर बक्सर के एसपी मनीष कुमार ने कहा कि पुलिस स्थितियों को जल्द सही करेगी. वहीं सांसद अश्विनी चौबे ने सरकार पर हमला बोला है.

सांसद अश्विनी चौबे की प्रतिक्रिया

बक्सर में किसानों के ऊपर लाठीचार्ज मामले पर बक्सर के सांसद अश्विनी चौबे की प्रतिक्रिया आई है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि बक्सर में किसानों के घर में घुसकर पुलिस ने जो गुंडागर्दी की है, यह घोर निंदनीय है। क्या किसान अपराधी थे, वारंटी थे, जो रात में उनके घर में घुस कर मारपीट की गई। महिलाओं के साथ गाली गलौज और अमानवीय व्यवहार किया गया। महागठबंधन की सरकार किसान विरोधी है.

जहानाबाद के थमापुर में सड़क हादसा, एक की मौत

जहानाबाद में भीषण सड़क हादसा हुआ है. इस दौरान एक युवक की मौत हो गयी है. इस हादसे के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर विरोध कर रहे है.

किसानों की मांग

किसान पिछले कुछ महीनों से ये मांग कर रहे हैं और लंबे समय से धरना दे रहे थे. मंगलवार को ही किसान एसजेवीएन थर्मल पावर प्लांट के मुख्य गेट पर पहुंच गये थे और मेन गेट बंद कराकर गेट के सामने ही धरने पर बैठ गये थे. इस वजह स प्लांट का दैनिक काम बंद रहा था. किसानों का कहना है कि उन्हें भूमि का उचित मुआवजा दिये बिना ही जबरन उसपर काम किया जा रहा है. अब हम ऐसा नहीं होने देंगे.

बक्सर में किसान उग्र

बक्सर में किसान उग्र हो गये हैं. मुआवजे की मांग को लेकर लंबे समय से आंदोलनरत किसानों ने बुधवार को पुलिस गाड़ी समेत कई वाहनों में आग लगा दिया. वहीं सूचना मिल रही है कि ट्रेनों को भी निशाना बनाया गया है.

Bihar Breaking News Live: कैमूर में पुलिस ने तीन आरोपियों के घर चिपकाया इश्तेहार
Bihar breaking news live: कैमूर में पुलिस ने तीन आरोपियों के घर चिपकाया इश्तेहार 1

राजस्व कर्मचारी 35 हजार रुपये घूस लेत गिरफ्तार 

पूर्णिया के कृत्यानंद नगर अंचल के राजस्व कर्मचारी अवधेश कुमार गुप्ता को निगरानी की टीम ने 35 हजार रुपये घूस लेत गिरफ्तार किया. बुधवार की सुबह निगरानी की टीम ने उसे परोरा पंचायत भवन में घूस लेते रंगे हाथ पकड़ा.

पूर्णिया में राजस्व कर्मचारी घूस लेते धराया

पूर्णिया के कृत्यानंद नगर अंचल के राजस्व कर्मचारी अवधेश कुमार गुप्ता को निगरानी की टीम ने 35 हजार रूपये घुस लेते गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार राजस्व कर्मचारी को लेकर निगरानी की टीम गयी.

मधुबनी पहुंचे सीएम नीतीश कुमार

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार समाधान यात्रा के लिए मधुबनी पहुंचे हैं. यहां सीएम विकास योजनाओं का जायजा ले रहे हैं. सीएम यहां मिथिला हाट का लोकार्पण भी करेंगे.

बिहटा में शराब की खेप के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

बिहटा में मध निषेध विभाग की टीम की फिर से कार्रवाई हुई है .जहां मध निषेध विभाग की टीम ने गुप्त सूचना के आधार बिहटा चौक से एक इनोवा कार से ब्रांडेड कंपनी की अंग्रेजी शराब बरामद किया है. साथ ही दो तस्करों को भी गिरफ्तार किया है.

सुप्रीम कोर्ट में शुक्रवार को बिहार में जातीय जनगणना पर सुनवाई

बिहार में जातीय जनगणना से जुड़ी याचिका पर सुनवाई के लिए सुप्रीम कोर्ट तैयार हो गया है. अब शुक्रवार को इस याचिका से जुड़े मामले की सुनवाई होगी.

चौसा पावर प्लांट पर ग्रामीणों का हमला

बक्सर में ग्रामीणों और पुलिस के बीच झड़प हुई है. ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर मोर्चा अब खोल दिया है. चौसा पावर प्लांट पर ग्रामीणों ने हमला बोला है. मुख्य गेट पर आगजनी की गयी है. जिसमें पुलिस की गाड़ी को भी ग्रामीणों ने जला दिया है.

शराब तस्कर डॉली गिरफ्तार, भेजा गया जेल

पटना के पत्रकार नगर थाने की पुलिस ने शराब तस्कर डॉली को मुन्नाचक से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया. पुलिस ने नगर निकाय चुनाव से पहले बैंकमेंस कॉलोनी में शराब की एक बड़ी खेप पकड़ी थी. इस मामले में ही डॉली की तलाश थी.

बक्सर में किसानों को पुलिस ने पीटा

बक्सर के चौसा प्रखंड के बनारपुर में दिखा पुलिस का आमानवीय चेहरा देखने को मिला. जब घर में घुसकर पुलिस ने 12 बजे रात में सो रहे किसानों पर लाठियां बरसाई. बता दें पिछले दो महीने से उचित मुआवजे की मांग को लेकर किसान आंदोलित हैं.

भागलपुर में बैंक में चोरी का प्रयास

भागलपुर में बैंक में चोरी का प्रयास मंगलवार रात को किया गया. चोरों ने मधुसूदनपुर थाना अंतर्गत दक्षिण ग्रामीण बैंक का शटर तोड़ दिया और सामानों को तोड़ा. लेकिन कैश तक चोर नहीं पहुंच सके. सुबह शटर टूटा देख लोगों की भीड़ जमा हुई.

पूर्णिया सड़क हादसे में फरार कैदी का सरेंडर

शराब मामले को लेकर एक बंदी को पूर्णिया कोर्ट ला रहे मोहनपुर ओपी पुलिस की गाड़ी एक पेड़ से टकरा गयी. देखते ही देखते बोलेरो में आग लग गयी और धू-धू कर जलने लगी. इस हादसे में मोहनपुर मोहनपुर ओपी के एक एएसआइ समेत पांच पुलिस बुरी तरह घायल गये. दुर्घटना के बाद गाड़ी में सवार बंदी मौके से फरार हो गया था. लेकिन उसने अब सरेंडर कर दिया है ऐसी जानकारी सामने आ रही है.

समस्तीपुर में कलेक्ट्रेट परिसर में शराब की बोतलों से हड़कंप

समस्तीपुर में कलेक्ट्रेट परिसर में शराब की खाली बोतलें मिली है. जिससे हड़कंप मचा हुआ है. ये ब्रांडेड शराब की बोतलें यहां कैसे आइ इसकी जांच की बात उत्पाद अधिक्षक ने की है.

बाइक सवार सिपाही की सड़क हादसे में मौत

औरंगाबाद जिले के दाउदनगर थानाक्षेत्र के एन एच 139 से बेलाढ़ी जाने वाले नहर मार्ग में अज्ञात वाहन से कुचलकर बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई. मृतक की पहचान रोहतास जिले के नटवार थाना क्षेत्र के बलिया गांव निवासी 35 वर्षीय प्रमोद कुमार के रूप में की गई है, जो बिहार पुलिस में सिपाही थे.

बांका में मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन

बांका की रजौन पुलिस ने थाना क्षेत्र के पुनसिया बस्ती स्थित बेंगा टोला में छापेमारी कर अवैध रूप से संचालित मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. इस दौरान पुलिस ने मिनी गन फैक्ट्री के संचालक पुनसिया बस्ती स्थित बेंगा टोला निवासी भागवत शर्मा एवं उसके दामाद गोड्डा जिले के महागामा थाना अंतर्गत सरभंगा निवासी हरदेव शर्मा को गिरफ्तार किया है. 

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें