लाइव अपडेट
मधुबनी में एसएसबी की बड़ी कार्रवाई, 8 साल की बच्ची के साथ एक मानव तस्कर गिरफ्तार
मधुबनी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जिले के हरलाखी के जटही बॉर्डर पर एसएसबी ने बड़ी कार्रवाई की है. 8 साल की बच्ची के साथ एक मानव तस्कर को गिरफ्तार किया है.
एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार की सुरक्षा में चूक, प्रशासन से हुई लापरवाही
बिहार के सूखाग्रस्त इलाकों के दौरे पर निकले मुख्यमंत्री की गाड़ी पर जमुई में जेडीयू नेता ने माला फेंक दिया. सुरक्षा व्यवस्था में हुई इस चूक पर जमुई जिला प्रशासन के हाथ पैर फूल गए. आनन-फानन में जेडीयू नेता पर कार्रवाई की गई. उन्हें हिरासत में लिया गया है.
पटना में 10वीं में पढ़ने वाली बेटी को पिता ने मारी गोली, हालत नाजुक
पटना जिला के नौबतपुर थाना क्षेत्र के रेगानिया बाग में एक पिता ने अपनी बेटी को घर में ही गोली मार दी. गंभीर रूप से घायल लड़की को बिहटा स्थित निजी नर्सिंग होम में एडमिट कराया गया है. घायल का नाम मधु कुमारी है जो दसवीं कक्षा की छात्रा है. घटना के कारणों का खुलासा अभी नहीं हो सका है.
मधुबनी में बदमाशों ने एक घर को आग के हवाले किया
मधुबनी से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. घटना कलुआही थाना के कालिकापुर भरतपट्टी गांव की है. अगलगी की इस घटना में लाखों रुपये की संपत्ति जलकर खाक हो गई है. इधर, वारदात की सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच-पड़ताल और स्थानीय लोगों से पूछताछ की.
गरीब नवाज़ एक्सप्रेस से RPF ने लाखों रुपये के कछुओं को किया जब्त
किशनगंज रेलवे स्टेशन से RPF ने गरीब नवाज़ एक्सप्रेस से लाखों रुपये के कछुओं को जब्त किया है. कछुआ को तस्करी कर लेकर जाया जा रहा था. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
सहरसा में सड़क हादसे में मासूम की मौत
सहरसा के नौहट्टा थाना के मुरादपुर ठाकुरबाड़ी के पास सड़क हादसे में एक सात वर्षीय मासूम की मौत हो गई. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने बालक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए अस्पताल भेज दिया है. हादसे के बाद से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
कांग्रेस की मांग पर राजद ने किया पलटवार
कांग्रेस के नीतीश कैबिनेट में दो और मंत्री पद मांगे जाने पर राजद ने पलटवार किया है. राजद ने कहा कि सभी दलों की सहमति से कैबिनेट का विस्तार किया गया था. राजद ने बिहार कांग्रेस के नेताओं को पार्टी के शीर्ष कमान से बात करने की नसीहत दी है.
नीतीश कैबिनेट में कांग्रेस ने दो और मंत्री पद की मांग की
महागठबंधन की सहयोगी कांग्रेस ने मंत्रिमंडल में मिली हिस्सेदारी से संतुष्ट नहीं है. पार्टी के केंद्रीय स्तर के नेताओं के साथ ही बिहार के नेता भी मंत्रिमंडल में हिस्सेदारी को लेकर सवाल उठा रहे हैं. जानकारी के अनुसार नीतीश मंत्रिमंडल में कांग्रेस के दो अन्य नेताओं को शामिल करने की कोशिशों में जुटा है.
CM नीतीश कुमार सड़क मार्ग से मुंगेर के लिए हुए रवाना
सीएम नीतीश के के एरियल सर्वे कार्यक्रम में बदलाव हो गया है. सीएम नीतीश सड़क मार्ग से पटना के लिए रवाना हुए. जानकारी के अनुसार सीएम पहले हेलिकॉप्टर से मुंगेर के सूखा ग्रस्त क्षेत्रों का जायजा लेने वाले थे. लेकिन मौसम बदलाव के चलते मुख्यमंत्री के कार्यक्रम में बदलाव किया गया है.
मोतिहारी कोर्ट में कर्मी की गोली मारकर हत्या
मोतिहारी के अररेराज अनुमंल कोर्ट परिसर में बदमाशों ने एक कर्मी की गोली मारकर हत्या कर दी. मृतक की पहचान संजय ठाकुर के रूप में हुई है. बदमाशों ने संजय ठाकुर को तीन गोली मारी थी. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
सीवान में करंट लगने से एक युवक की हुई मौत
सीवान में करंट लगने से एक युवक की मौत हो गई. घटना आंदर थाना के बरवा गांव की है. सूचना मिलने के बाद पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराने के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.
बेगूसराय में संदिग्ध अवस्था में युवक का शव बरामद
बेगूसराय में पुलिस ने एक युवक के शव को संदिग्ध अवस्था में सड़क किनारे से बरामद किया है. घटना छौराही थाना के मटिहानी गांव की है. परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
समस्तीपुर में युवक की गोली मारकर हत्या
समस्तीपुर में बदमाशों ने देर रात एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना मोहिउद्दीननगर थाना के बिशनपुर बेड़ी पंचायत की है. पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.
बाढ़ में आपसी रंजिश में युवक की गोली मारकर हत्या
पटना जिले के बाढ़ में आपसी रंजिश में बदमाशों ने एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी. मामला बाढ़ थाना क्षेत्र का है. फिलहाल पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर आगे की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.
बेगूसराय में सर्पदंश से एक शिक्षक की हुई मौत
बेगूसराय में सर्पदंश से एक शिक्षक की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक अहले सुबह शिक्षक शौच के लिए उठकर बाथरूम जा रहा था. इसी दौरान सांप ने डस लिया, घटना नावकोठी थाना के रजाकपुर गांव की है.
VTR में भालू के हमले से एपीसी कर्मी हुआ घायल
बगहा में भालू के हमले से एपीसी कर्मी घायल गंभीर रुप से जख्मी हो गया. घायल को सह कर्मियों ने अस्पताल में भर्ती करवाया है. घटना वाल्मीकि टाईगर रिजर्व के गोनौली रेंज का है.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज मुंगेर प्रमंडल में हवाई सर्वेक्षण करेंगे
बिहार में सूखे का संकट के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार दूसरे दिन हवाई सर्वेक्षण करेंगे. सीएम नीतीश का शनिवार को मुंगेर, लखीसराय और जमुई जिले का हवाई दौरा प्रस्तावित है. इससे पहले मुख्यमंत्री ने शुक्रवार को जहानाबाद, गया और औरंगाबाद जिले में कम बारिश के चलते उपजी सूखे की स्थिति का जायजा लिया था.