19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सुहागरात की सेज से दुल्हन हुई गायब, पिता और ससुर ने थाने में लगाये अलग-अलग आरोप, जानें पूरा मामला

शहर में शादी के दूसरे दिन ही एक दुल्हन के गायब होने का मामला सामने आया है. ससुराल पक्ष और मायके पक्ष के अलग-अलग दावे हैं. ससुराल पक्ष का कहना है कि लड़की ने लाखों रुपये की कीमत के सोने के जेवरात व नगदी सहित अन्य सामग्री लेकर भाग गयी है.

बड़हिया. शहर में शादी के दूसरे दिन ही एक दुल्हन के गायब होने का मामला सामने आया है. ससुराल पक्ष और मायके पक्ष के अलग-अलग दावे हैं. ससुराल पक्ष का कहना है कि लड़की ने लाखों रुपये की कीमत के सोने के जेवरात व नगदी सहित अन्य सामग्री लेकर भाग गयी है. वहीं मायके वालों ने लड़की को गायब कर देने का आरोप लगाया है. घटना नगर क्षेत्र के वार्ड नंबर 12 की बतायी जा रही है. जहां शादी कर ससुराल पहुंची नवविवाहिता गायब है.

बुधवार को घर में था पूजा 

घटना को लेकर पीड़ित पति विशाल कुमार सुमन ने बताया कि अभी तो वह पत्नी के साथ घर बसाने का सपना ही देख रहा था कि पत्नी शादी के दो दिन बाद ही जेवर और पैसे लेकर फरार हो गयी. उसने बताया कि बुधवार को घर में पूजा था. पूजा होने के बाद सभी परिवार के सदस्य खा पीकर सो गये.

कमरे को बाहर से बंद कर भाग गयी दूल्हन 

विशाल ने बताया कि सुबह जब वो उठा तो देखा कि पास में पत्नी नहीं है और कमरे का दरवाजा बाहर से बंद है. मोबाइल घर में ही है. परिजनों को शोर कर बुलाने पर दरवाजा खुला तो पूछताछ करने पर पता चला कि लड़की घर में नहीं है. घटना की सूचना लड़की के परिजनों को दी गयी है. इधर लड़की की तलाश की गयी. नहीं मिलने पर थाने में मामला दर्ज किया गया है.

30 मई को हुई थी शादी 

बड़हिया नगर के वार्ड नंबर 12 निवासी सुनील कुमार वर्मा के पुत्र विशाल कुमार सुमन की 29 मई को तेतरहाट थाना क्षेत्र के सोनी शर्मा गांव निवासी विजय कुमार वर्मा की पुत्री प्रीति कुमारी के साथ धूमधाम से शादी कर 30 मई को पत्नी के साथ घर पहुंचा था ही कि 31 मई की देर रात नवविवाहित लड़की ने घर से लाखों के जेवरात, नगदी समेत अन्य सामग्री लेकर पत्नी फरार हो गयी.

पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है

घटना के संबंध में पीड़ित पति के पिता सुनील वर्मा ने बड़हिया थाने में आवेदन देकर लड़की पर घर से शादी में दिये गये सभी जेवरात व नगदी रुपया सहित अन्य समान लेकर भागने का आरोप लगाया है. वहीं लड़की के पिता, भाई व स्वजनों ने भी बड़हिया थाना पहुंच कर बेटी को लापता कर देने का आरोप लगाया है. इस संबंध में बड़हिया थानाध्यक्ष चंदन कुमार ने बताया कि दोनों ओर से आवेदन मिली है. पुलिस सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है. प्रेम-प्रसंग में भागने का मामला सामने आ रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें