बिहार: इंजीनियरों का गजब कारनामा! विधायक जी के घर जाने वाला पुल की रात में की ढलाई, सुबह हो गया धराशायी

बिहार में एक और पूल ढलाई की रात में ही धराशायी हो गया है. मामला पूर्णिया के बायसी प्रखंड में ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से निर्माणाधीन चार पाया का पुल गिर गया. घटना उस वक्त हुई जब चौथे पिलर पर पुल की ढलाई का काम चल रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 15, 2023 12:01 PM
an image

बिहार में एक और पूल ढलाई की रात में ही धराशायी हो गया है. मामला पूर्णिया के बायसी प्रखंड में ग्रामीण कार्य विभाग की ओर से निर्माणाधीन चार पाया का पुल गिर गया. घटना उस वक्त हुई जब चौथे पिलर पर पुल की ढलाई का काम चल रहा है. बायसी प्रखंड के चंद्रगामा पंचायत के मिलिकटोला हाट के पास सलीम चौक पर बॉक्स ब्रिज का यह वाकया है. इस घटना को डीएम कुंदन कुमार ने काफी गंभीरता से लेते हुए जांच के आदेश दिये हैं. डीएम ने घटना की विस्तृत जांच हेतु टीम का गठन किया है एवं इसके लिए दोषी व्यक्तियों को चिह्नित करने का निर्देश दिया है. डीएम ने इस संदर्भ में सचिव, ग्रामीण कार्य विभाग से बात कर वस्तुस्थिति से अवगत कराया गया.

सचिव ने आश्वस्त किया है कि जो भी इस घटना के दोषी हैं उनपर विभागीय स्तर से कड़ी कार्रवाई की जायेगी. इसके संवेदक पर भी नियमानुसार कार्रवाई की जायेगी. निर्माणाधीन पुल का गुणवत्तापूर्ण निर्माण कराया जायेगा. जानकारी के अनुसार, फटकी से बेरिया जाने वाली सड़क पर सलीम चौक पर बन रहे चार पाया का बॉक्स ब्रिज की ढलाई शनिवार रात 10 बजे हो रही थी . तीन पाया तक ढलाई पहले ही हो चुकी थी और एक ही पाया की ढलाई होनी बाकी थी. सेंटरिंग कमजोर होने के कारण अचानक ढलाई के दौरान ही पुल टूट कर गिर गया. पुल टूट कर गिरने से किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है. इस बारे में सड़क विभाग के कार्यपालक अभियंता राकेश कुमार से पूछने पर बताया कि इसकी जांच की जा रही है. जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि पुल कैसे टूटा है.

Also Read: बिहार: बाबा बागेश्वर की कथा में चेन स्नैचिंग गिरोह सक्रिय! 24 महिला चोर को किया गया गिरफ्तार

गौरतलब है कि इससे पहले भी बायसी में पुल टूटने की एक घटना हो चुकी है. चार माह पहले खपड़ा पंचायत के चौनी गांव में चार पाया का एक पुल बन रहा था . उस पुल के भी तीन पाया की ढलाई हो चुकी थी और एक पाया की ढलाई होनी बाकी थी . जब चौथा पाया की ढलाई हुई तो उसी रोज शाम में ही पुल अचानक टूट कर गिर गया.

Exit mobile version