13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में 100 करोड़ से तीन नदियों पर पुल बनाने की मिली मंजूरी, आम जनों के साथ कांवरियों को भी होगी सहूलियत

बिहार में तीन नदियों पर पुल का निर्माण किया जाएगा. इसकी अनुमति अब मुख्यालय की ओर से मिल गयी है. इन पुल के निर्माण से अब आम लोगों के साथ-साथ कांवरियों को भी सहूलियत मिलेगी. 100 करोड़ से अधिक राशि इन पुलों के निर्माण में खर्च किए जाएंगे.

Bihar bridge Project: बिहार में 100 करोड़ से अधिक की लागत से तीन नदियों पर पुल बनाए जाएंगे. दरभाषण नदी, बरुआ नदी और ओढ़नी नदी पर ये पुल बनेंगे जिससे देवघर जाने के दौरान कांवरियों को सहूलियत होगी. मुख्यालय से इन पुलों को तैयार करने की अनुमति मिल गयी है. जल्द ही डीपीआर भी फाइनल हो जाएगा. उच्चस्तरीय पुल के निर्माण के लिए जल्द ही एजेंसी का भी चयन किया जाएगा.

कांवरिया पथ पर बनेंगे ये पुल

कांवरिया पथ सुलतानगंज-डुम्मा के बीच बरुआ नदी और भागलपुर-अमरपुर-बांका एसएच-25 के ओढ़नी नदी पर हाइ लेवल आरसीसी ब्रिज बनाने की स्वीकृति मिल गयी है. हेडक्वार्टर के निर्देश के आलोक में पुल निर्माण निगम कार्य प्रमंडल, भागलपुर ने ओढ़नी नदी का न केवल डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) तैयार किया है, बल्कि इसे स्वीकृति के लिए भी भेज दिया है.

बरुआ नदी पार करने में कांवरियों को होगी सहूलियत

वहीं, बरुआ नदी का डिटेल प्रोजेक्ट रिपोर्ट (डीपीआर) को भी स्वीकृति के लिए भेजा है. बरुआ नदी पर जब पुल बन जायेगा, तो कावंरियों को पार करने में कठिनाई नहीं होगी. ऐसे दोनों ही नदियों में पुल है लेकिन, यह काफी जर्जर हो चुका है. इससे गुजरना लगभग बंद है. लोगों को पुल के नीचे से गुजरना होता है.

Also Read: ‘पहले जान देखें या नौकरी..’ बिहार में एक दबंग के आतंक से स्कूल बंद करके फरार हैं शिक्षक, हेडमास्टर को चेतावनी
बरुआ व ओढ़नी नदी पर पुल निर्माण में खर्च होंगे 86 करोड़ रुपये

बरुआ व ओढ़नी नदी पर पुल निर्माण पर करीब 86 करोड़ रुपये खर्च आयेगा. इसमें बरुआ नदी पर 39 करोड़ एवं ओढ़नी नदी पर 47 करोड़ की राशि शामिल है. राज्य सरकार के पैसे से दोनों जगह के पुल का निर्माण होगा. पुल निर्माण निगम ने डीपीआर सूचीबद्ध कंसल्टेंट एजेंसी से तैयार कराया है.

14.26 करोड़ से कांवरियां पथ के दरभषाण नदी पर भी बनेगा पुल

कांवरिया पथ सुलतानगंज देवघर स्टेट हाइवे 22 के 75.85 वें किमी पर स्थित दरभषाण नदी पर भी बनेगा. इसका निर्माण भी पुल निर्माण निगम कार्य प्रमंडल, भागलपुर कार्य एजेंसी के माध्यम से करायेगा. पुल छह मीटर चौड़ा और 18 मीटर लंबा होगा. इस पर करीब 14.26 करोड़ खर्च आयेगा. सब कुछ ठीक रहा, तो जून से पुल बनने लगेगा. इस योजना को जनवरी 2021 में सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, नयी दिल्ली में मंजूर किया था. मुंगेर के तारापुर से कठपुलवा पुल होकर देवघर जानेवाला एसएच 22 पर यह है.

हाइलेवल आरसीसी पुल बनेगा- वरीय परियोजना अभियंता

ओढ़नी व बरुआ नदी पर हाइलेवल आरसीसी पुल बनेगा. एक पुल के लिए डीपीआर स्वीकृति के लिए भेज दिया गया है दूसरे के लिए कंसल्टेंट एजेंसी से डीपीआर आ गयी है. इसे अगले कुछ दिनों में हेडक्वार्टर भेज दिया जायेगा. डीपीआर को मंजूरी मिलने के साथ ही एजेंसी चयन की प्रक्रिया शुरू हो जायेगी और फिर निर्माण कराया जायेगा.

श्रीकांत शर्मा, वरीय परियोजना अभियंता, पुल निर्माण निगम कार्य प्रमंडल, भागलपुर

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें