बिहार: औरंगाबाद जिले के कुटुंबा प्रखंड के जगदीशपुर गांव में रविवार की रात साले के द्वारा शराब पिलाने के बाद गला दबाकर हत्या मामले में अंबा थाना में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. मृतक की पहचान नगर थाना क्षेत्र के मिनी बिगहा स्थित वार्ड नंबर 13 निवासी योगेश्वर राम के 35 वर्षीय पुत्र मनील राम के रूप में हुई है. घटना के बाद हत्या मामले में अंबा थाना की पुलिस के द्वारा मृतक के पिता योगेश्वर राम के बयान पर एफ आई आर दर्ज कर ली गई है. इस मामले में जगदीशपुर गांव निवासी साला संतोष कुमार उसके दोस्त राहुल कुमार, पिंटू कुमार एवं दीपांशु कुमार को नामजद आरोपी बनाया गया है.
बताते चले कि मृतक की पत्नी संजू देवी के अनुसार उसके भाई का प्रेम प्रसंग उसकी ननद के साथ चल रहा था. दोनों शादी करना चाहते थे. इसी को लेकर तीन दिन पूर्व दोनों फरार भी हो गए थे लेकिन दोनों पकड़े गए थे. इसी का समझौता करने के लिए मुनील अपनी पत्नी के साथ ससुराल जगदीशपुर गांव गया था. जिसके बाद साले ने बाहर ले जाकर दोस्तो के साथ मिलकर शराब पिलाया. इसके बाद घर लेकर आया पत्नी ने पूछा कि कुछ खिलाये पिलाये हो. इस बात पर सभी लोग इनकार चले गए और रात्रि में शराब के नशे में दोस्तो के साथ मिल गला घोट कर हत्या कर दी.
पत्नी का कहना है कि दोनो के प्रेम प्रसंग में हम लोगों ने शादी से इनकार किया था. उसी का फैसला करने पति के साथ मायके आयी थी. वह हमसे शादी के लिए बहस भी किया. मेरे पति की हत्या सुबह में की गई है. इस घटना के संबंध में अंबा थानाध्यक्ष रमेश प्रसाद ने बताया कि मृतक के पिता के फर्द बयान पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. जिसमें मृतक के साले समेत चार लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है. गिरफ्तारी के लिए छानबीन की जा रही है. जल्दी ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.