23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Budget 2021: बजट में कृषि और पशुपालन पर नहीं दिखी उदारता, गौवंश संस्थान के लिए दिये 400 करोड़

कृषि के लिए योजना आकार में कुल बजट का 1.53 प्रतिशत, पशुपालन में 0.72 प्रतिशत, पर्यावरण में 0.34 प्रतिशत का ही प्रावधान किया गया है.

वित्त मंत्री ने नये बजट में राज्य में देशी गायों की नस्लों के संरक्षण और संवर्द्धन के लिए अलग से गौवंश संस्थान की स्थापना करने की घोषणा की है.

यह संस्थान पशुपालन विभाग के अंतर्गत स्थापित किया जायेगा. इसके लिए बजट में 400 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है.

इस बार कृषि व पशुपालन पर उदारता रही कम

पूरे बजट का अवलोकन करें, तो यह पता चलता है कि इस बार प्राइमरी सेक्टर यानी कृषि और इससे संबंधित अन्य क्षेत्रों पर कम उदारता बरती गयी है.

कृषि के लिए योजना आकार में कुल बजट का 1.53 प्रतिशत, पशुपालन में 0.72 प्रतिशत, पर्यावरण में 0.34 प्रतिशत का ही प्रावधान किया गया है. हालांकि, हर बार की तरह ही इस बार भी शिक्षा के योजना आकार में सबसे ज्यादा 17.42 प्रतिशत का प्रावधान किया गया है.

स्वास्थ्य की योजनाओं के लिए 6.08 प्रतिशत, नगर विकास एवं आ‌वास विभाग पर 3.56 प्रतिशत, ग्रामीण विकास विभाग पर 7.71 प्रतिशत, ग्रामीण कार्य के लिए बजट के योजना आकार में 4.32 प्रतिशत का प्रावधान किया गया है.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें