पटना. बिहार सरकार ने 2021-22 साल के लिए अब तक का सबसे बड़ा बजट पेश किया. उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने सोमवार को विधानसभा में 2021-22 के लिए दो लाख 18 हजार 303 करोड़ रुपये का बजट पेश किया. पिछली बार की तुलना में यह सात हजार करोड़ से अधिक का बजट है. वैसे तो इस बजट में सभी वर्गों के लिए कुछ न कुछ है, लेकिन फोकस युवाओं पर है. पहली बार वित्त मंत्री बने तारकिशोर प्रसाद ने 20 लाख से अधिक नये रोजगार के अवसर पैदा करने की घोषणा की.
बजट में शिक्षा, गांवों के विकास, स्वास्थ्य, रोजगार और युवाओं के बेहतर भविष्य को फोकस करते हुए 28 जिलों में 12 नये मेडिकल कॉलेज खोले जाने की घोषणा की गयी है. कोई भी महिला उद्योग लगाना चाहती है, तो उसे पांच लाख की सहायता और पांच लाख रुपये ब्याज मुक्त कर्ज दिये जायेंगे. लड़कियों को इंटर की पढ़ाई के बाद 25 हजार और स्नातक की डिग्री के बाद पचास हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देने के लिए बजट में प्रावधान किया गया है.
-
3 नये विश्वविद्यालय बनेंगे, पहला इंजीनियरिंग दूसरा मेडिकल और तीसरा खेल का
-
28 जिलों में खुलेंगे 12 नये मेडिकल कॉलेज
-
5 जिलों में फार्मेसी कॉलेज खोले जायेंगे
-
युवाओं को स्किल्ड करने के लिए भी हर जिले में मेगा स्किल सेंटर खुलेंगे
-
आइटीआइ और पॉलिटेक्निक सेंटरों को आधुनिक बनाया जायेगा
-
हर मंडल में टूल रूम बनाये जायेंगे
-
हर प्रमंडल में ट्रेनिंग सेंटर खुलेंगे
-
उच्चस्तरीय सेंटर फॉर एक्सीलेंस बनाये जायेंगे
-
राजगीर में खेल विश्वविद्यालय खुलेगा
-
20 लाख रोजगार के अवसर उपलब्ध कराये जायेंगे
-
महिलाओं के लिए ये हैं बड़े प्रावधान
-
महिलाओं को उद्योग के लिए पांच लाख तक का अनुदान
-
साथ ही पांच लाख तक का लोन बिना किसी ब्याज के
-
इसके लिए 200 करोड़ का प्रावधान किया गया है
-
सरकारी नौकरियों में 35 फीसदी आरक्षण
-
कार्यालयों में आरक्षण के अनुरूप महिलाओं की संख्या बढ़ायी जायेगी
-
5 लाख तक बिना ब्याज का कर्ज महिलाओं के लिए, 200 करोड़ होंगे खर्च
-
4 सौ करोड़ रुपये खर्च होंगे पीएम स्वच्छता अभियान पर, सभी गांव होंगे स्वच्छ
-
150 करोड़ रुपये से सभी गांवों में लगेगी सोलर लाइट
-
450 करोड़ रुपये से दूर किया जायेगा जलजमाव
-
90 करोड़ रुपये खर्च कर सभी जिलों में वृद्धजनों के लिए बनेंगे आश्रय स्थल
-
250 करोड़ रुपये खर्च होंगे ग्रामीण इलाकों में सड़क निर्माण पर
-
300 करोड़ रुपये गांवों में बेहतर स्वास्थ्य व्यवस्था और बाल हृदय योजना लागू करने के लिए खर्च होंगे
-
दिल में छेद वाले बाल मरीजों का मुफ्त इलाज
-
हर खेत में को मिलेगा पानी
-
थाना समेत जिला कार्यालयों में महिलाओं की तैनाती आरक्षण के अनुपात में होगी
-
शहरी गरीबों के लिए बहुमंजिला आवास
-
सभी शहरों में नदियों एवं तालाब के किनारे बिजली शवदाह गृह के साथ मोक्षधाम
-
पशुओं के लिए हर 8-10 पंचायत पर अस्पताल, ये लोकल काल सेंटर से जुड़ेंगे
-
गोवंश विकास संस्थान की स्थापना की जायेगी
-
बिहार में मछलीपालन को बढ़ावा, यहां की मछली दूसरे राज्यों में जायेगी
Posted by: Radheshyam Kushwaha