Bihar Budget 2021: बिहार विधानमंडल में सोमवार को डिप्टी सीएम और वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने वर्ष 2021-22 के लिए कुल 2 लाख 18 हजार 302.72 करोड़ का बजट पेश किया. इस बजट का मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने स्वागत करते हुए इसे संतुलित बताया तो वहीं नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi yadav) ने इसे झूठ का पुलिंदा बताया.
बिहार बजट पेश होने के बाद सीएम नीतीश ने बयान जारी कर कहा कि यह बजट सभी वर्गों को ध्यान में रखकर बनाया गया है. कहा कि वर्ष 2005 से अब तक राज्य की अर्थव्यवस्था में विकास दर डबल डिजिट में रही है. उसे यह बजट और गति देगा.
यह बजट संतुलित है और सभी वर्गों के हित को ध्यान में रखकर बनाया गया है। वर्ष 2005 से अब तक राज्य की अर्थव्यवस्था में विकास दर डबल डिजिट में रही है। उसे यह बजट और गति देगा। pic.twitter.com/rYBV0wWQTu
— Nitish Kumar (@NitishKumar) February 22, 2021
इधर, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बजट को झूठ का पुलिंदा बताया. कहा कि बजट में सिर्फ घोषणा और जुमलेबाजी है. कहा कि पढ़ाई,लिखाई, सिंचाई, दवाई और कमाई के लिए सरकार के पास कोई प्लान नहीं है. उन्होंने कहा कि बजट में क्या खास है कोई हमें बताए. बजट में सिर्फ भाषण है और कुछ नहीं. उन्होंने 20 लाख रोजगार पर तंज कसा.
राजद नेता ने कहा कि सरकार ने नौकरियां देने के बारे में नहीं बल्कि रोजगार सृजन की बात की है. तेजस्वी यादव ने 20 लाख रोजगार सृजन का ब्लूप्रिंट मांगा. कहा कि राज्य में कई नियुक्तियां लटकी हैं. सरकार पहले उसे ही पूरा तो कर ले. तेजस्वी ने आरोप ने लगाया कि बिहार में चरम पर भ्रष्टाचार है. मैट्रिक परीक्षा पेपर आउट मसले को लेकर नीतीश सरकार को घेरा. उन्होंने शिक्षा मंत्री से इस्तीफे से मांग की.
कहा कि पेपर लीक कैसे हुआ यह जांच की बात है. इसके अलावा तेजस्वी ने कहा कि वो कहते हैं कि हमें क,ख,ग,घ की जानकारी नहीं है तो लगता है कि मुख्यमंत्री को सोशल मीडिया फेसबुक और ट्विटर की नहीं है. एक बार सोशल मीडिया पर जाकर देखें कि बिहार की जनता की सरकार के प्रति क्या राय है.
Posted By: utpal kant