Bihar Budget 2022: बिहार में 25 को पेश होगा आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट, 28 को बजट
राज्यपाल के संबोधन के बाद उसी दिन सदन में वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद द्वारा सदन में आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश किया जायेगा.
पटना. बिहार विधानमंडल के बजट सत्र का आरंभ 25 फरवरी से हो रहा है. इस दौरान 28 फरवरी को सदन में बजट पेश किया जायेगा. बजट सत्र का आरंभ राज्यपाल के दोनों सदनों के संयुक्त अधिवेशन को संबोधित करने से होगा. राज्यपाल के संबोधन के बाद उसी दिन सदन में वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद द्वारा सदन में आर्थिक सर्वेक्षण रिपोर्ट पेश किया जायेगा.
कैबिनेट से मिली मंजूरी
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई. वर्चुअल मोड में आयोजित इस बैठक में सरकार ने कुल छह एजेंडे पर अपनी स्वीकृति (मंजूरी) दी है. बिहार विधानमंडल का बजट सत्र आगामी 25 फरवरी से शुरू होगा.
25 को होगा राज्यपाल का अभिभाषण
सप्तदश बिहार विधानसभा के पंचम सत्र तथा बिहार विधान परिषद के 200वें सत्र बजट सत्र के औपबंधिक कार्यक्रम की स्वीकृति दी गयी है. बिहार विधानमंडल का सत्र 25 फरवरी, 2022 से शुरू होगा, जो 31 मार्च, 2022 तक चलेगा. पहले दिन विधानसभा और विधान परिषद की संयुक्त बैठक राज्यपाल के अभिभाषण से शुरू होगा.