Bihar Budget 2022: बिहार सरकार महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों व अल्पसंख्यकों पर करेगी विशेष खर्च
Bihar Budget 2022 : वित्तमंत्री तारकिशोर प्रसाद सोमवार को बिहार का बजट पेश किया. तारकिशोर प्रसाद ने दूसरी बार बजट पेश किया.बजट की खास बातें जानें www.prabhatkhbar.com पर
बजट को तेजस्वी ने बताया निराशाजनक
बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिये पेश किया गया बजट निराशाजनक है. बजट में नया कुछ भी नहीं है. रटी रटाई बातें बजट मे कही गयी है. रोजगार के झूठे वायदों से युवक परेशान और बेहाल हैं. उनके लिए बजट में कुछ भी नहीं है. बजट में प्रदेश की तबाह अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के के उपाय बिल्कुल नहीं है. किसानों के लिए भी बजट में कुछ भी नहीं है. गरीबों के सस्ते इलाज के लिये लिये भी कोई दृष्टि बजट मे नहीं दिखी.
युवाओं के लिए रोजगार
सरकार कौशल विकास – जीविका द्वारा ग्रामीण युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिये दीन दयाल उपाध्याय ग्रामीण कौशल योजना के तहत 12 हजार युवाओं को प्रशिक्षित करेगी. अब तक 3.29 लाख युवाओं को रोजगार दिया गया है.
बाढ़ से सुरक्षा पर होंगे खर्च
नये वित्तीय वर्ष 2022-23 में बाढ़ से सुरक्षा पर करीब 600.66 करोड़ रुपये खर्च होंगे. इससे बाढ़ के दौरान बांधों को सुरक्षित रखने में मदद मिलेगी.
नीतीश सरकार का बजट
बिहार सरकार 2022-23 में महिलाओं, बच्चों, बुजुर्गों और अल्पसंख्यकों पर 12,375.07 करोड़ रुपये खर्च करेगी.
उद्योग एवं उद्योग में निवेश
इस क्षेत्र के लिए एक हजार 643 करोड़ का प्रावधान है. इथेनॉल प्रोत्साहन नीति, 2021 के तहत 151 इथेनॉल उत्पादन उद्योग स्थापित करने की पहली प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है. इसकी अनुमानित लागत 30 हजार 382 करोड़ रुपये है.
बिहार सरकार ने स्वास्थ्य सुविधाओं पर दिया खास जोर
स्वास्थ्य सुविधाओं को ज्यादा बेहतर बनाने के लिए 16 हजार 134 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. सभी मेडिकल कॉलेज एवं अन्य स्वास्थ्य संस्थानों में 122 स्थानों पर पीएसए ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट को चालू किया गया है. अब तक राज्य में 11.80 करोड़ से ज्यादा लोगों का टीकाकरण हो चुका है.
औद्योगिक क्षेत्रों में अधिक निवेश
प्रदेश के औद्योगिक क्षेत्रों में स्थापित बड़ी औद्योगिक यूनिटों में वित्तीय वर्ष 2019-20 की तुलना में 2020-21 में 16 गुना अधिक निवेश किया गया है. इसी समयावधि के दौरान सभी तरह के उद्यमों में पांच गुना से अधिक निवेश हुआ है.
समाज कल्याण के लिए सरकार का खजाना
बिहार के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने बजट पेश करते हुए बताया कि इस साल के बजट में समाज कल्याण के लिए 12375 करोड़ का आवंटन है.
कोरोना के बावजूद विकास दर बरकरार रखना बड़ी उपलब्धि
बिहार के वित्त मंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि बजट बेहद महत्वपूर्ण है, सरकार बेहतर कर रही है. सात निश्चय-2 को लेकर काम किया जा रहा है. कोरोना के बावजूद विकास दर बरकरार रखा गया है. लंबित कार्यों को वित्त वर्ष में पूरा कर लिया जाएगा.
बजट की मुख्य बातें
बिहार का बजट 2 लाख 37 हज़ार 691 करोड़ 19 लाख राजकोषीय घाटा 3.5 प्रतिशत तक सीमित रखने का लक्ष्य है शिक्षा के लिए 39 हज़ार 191 करोड़ की राशि दी गयी हेल्थ के लिए 16 हज़ार 134 करोड़ कृषि एवम आधार भूत संरचना के लिए 29 हज़ार 749 हज़ार करोड़ समाज कल्याण के लिए 12375 करोड़
बजट की मुख्य बातें
हर घर नल का जल के लिए 1 हज़ार 1.10 करोड़ का प्रावधान किया गया, ग्रामीण संपर्क योजना के लिए 220 करोड़ 3367 शहरी वार्ड और 142 नगर निकाय odf घोषित 7 निश्चय पार्ट 2 के लिए 5 हज़ार करोड़ का प्रावधान.
2 लाख 37 हजार 691 करोड़ का बजट पेश
बिहार में 2 लाख 37 हजार 691 करोड़ का बजट पेश, छह क्षेत्रों पर फोकस. इस वित्तीय वर्ष में बढ़ा बिहार का बजट आकार, 2022-23 के लिए बिहार में 2,35,134 करोड़ का बजट.
बिहार के इस बजट में युवाओं पर भी ध्यान
सात निश्चय में युवा शक्ति पर ध्यान, 89 औद्योगिक प्रशिक्षण केंद्रों का चयन, हर जिले में मेगा स्किल सेंटर बनेगा, पटना नालंदा को मिलेगा पहले फेज में मेगा स्किल सेंटर,तकनीकी शिक्षा हिंदी और अंग्रेजी दोनों में दी जाएगी.
इथनॉल के उत्पादन के लिए 151 यूनिट
वित्तमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि इथनॉल के उत्पादन के लिए 151 यूनिट का प्रस्ताव मंजूर किया जा चुका है.
किसानों की आय बढ़ाने के लिए कृषि निर्यात नीति
वित्तमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि किसानों की आय बढ़ाने के लिए कृषि निर्यात नीति का निर्माण किया जायेगा.
88 लाख घर नल जल का लाभ
वित्तमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि 88 लाख घर नल जल का लाभ पहुंच गया है.
समाज कल्याण के लिए 12375 करोड़
वित्तमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि इस साल का बजट में समाज कल्याण के लिए 12375 करोड़ का बजट आवंटन किया गया है.
क्रेडिट कार्ड योजना के लिए 700 करोड़
वित्तमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि इस साल का बजट में क्रेडिट कार्ड योजना के लिए 700 करोड़ का बजट आवंटन किया गया है.
बजट भाषण में अब तक की मुख्य बातें
-
16,134 स्वास्थ्य सेवा में सुधार
-
2022-23 में 1 लाख करोड़ ब्याज मुक्त लोन
-
39,191 करोड़ शिक्षा के लिए
-
तेज आर्थिक वृद्धि दर
-
9.7 प्रतिशत विकास दर रहने का अनुमान
-
समाजिक क्षेत्र में बजट का 65% खर्च होगा
-
6 सूत्रीय विशेष फोकस स्वास्थ्य शिक्षा उद्योग कृषि
-
इथनॉल उत्पादन के लिए 151 फैक्ट्रियां लगेगी
कृषि के क्षेत्र में 29 हजार करोड़ का बजट
वित्तमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि इस साल का बजट में कृषि के क्षेत्र के लिए 29 हजार करोड़ का बजट आवंटन किया गया है.
शिक्षा के क्षेत्र में 39 हजार करोड़ का बजट
वित्तमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि इस साल का बजट में शिक्षा के क्षेत्र के लिए 39 हजार करोड़ का बजट आवंटन किया गया है.
स्वास्थ्य के क्षेत्र में 16 हजार करोड़ का बजट
वित्तमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि इस साल का बजट में स्वास्थ्य के क्षेत्र के लिए 16 हजार करोड़ का बजट आवंटन किया गया है.
छह सूत्र पर आधारित बजट
वित्तमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि इस साल का बजट छह सूत्रों पर आधारित है. इन सूत्रों में स्वास्थ्य, शिक्षा, उद्योग, कृषि, आधारभूत संरचना और सामाजिक कल्याण है.
कौटिल्य के शब्दों से शुरू हुआ तारकिशोर प्रसाद का बजट भाषण
कौटिल्य के शब्दों से शुरू हुआ तारकिशोर प्रसाद बजट भाषण….
स्पीकर दुर्व्यवहार मामला : डीजीपी को भेजा जायेगा नोटिस
बिहार के डीजीपी की तरफ से स्पीकर का मजाक उड़ाए जाने का मामला भी बिहार विधानसभा में बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने उठाया था. इस मामले पर भी कार्यमंत्रणा की बैठक में फैसला हुआ है. स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि इस मामले में डीजीपी और गृह सचिव को पत्र भेजकर जवाब मांगा जायेगा.
स्पीकर से दुर्व्यवहार के आरोपी DSP और थाना प्रभारी हटेंगे
बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा से दुर्व्यवहार के मामले में विधानसभा में आज प्रश्नोत्तर काल के दौरान हुए भारी हंगामे के बाद आखिरकार कार्य मंत्रणा समिति की बैठक बुलानी पड़ी. और इस बैठक के बाद सदन की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई तो स्पीकर विजय कुमार सिन्हा ने घोषणा कर दी कि दुर्व्यवहार के मामले में आरोपी डीएसपी और दोनों थाना प्रभारियों को जांच रिपोर्ट आने तक के उनके मौजूदा तैनाती से हटाया जाएगा.
कार्य मंत्रणा समिति की बैठक
पूरक प्रश्नोत्तर काल के दौरान विपक्ष का खूब हंगामा हुआ. स्पीकर से दुर्व्यवहार के मामले में विधानसभा के अंदर हंगामा इतना बढ़ा कि आखिरकार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा को सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी. विधानसभा अध्यक्ष ने कार्य मंत्रणा समिति की बैठक बुलाई है. अब कार्य मंत्रणा समिति की बैठक में ही मौजूदा मसलों पर चर्चा होगी और फिर सहमति बनाकर सदन चलाने का प्रयास किया जाएगा.
सीढ़ियों से उतरते वक़्त डिप्टी सीएम रेणु देवी गिरीं
बिहार की डिप्टी सीएम रेणु देवी सीढ़ियों से गिर पड़ी है. सीढ़ियों से उतरते वक्त रेणु देवी का संतुलन बिगड़ा और उसके बाद वह नीचे गिर पड़ी है. तत्काल वहां मौजूद उनके स्टाफ और दूसरे लोगों ने डिप्टी सीएम को उठाया है. उन्हें हल्की चोट लगने की बात कही जा रही है.
स्पीकर के अपमान को लेकर BJP और RJD एक साथ आए
बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के साथ दुर्व्यवहार के मामले में विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव और उसके बाद मुख्य सचिव डीजीपी को सुनवाई के लिए बुलाए जाने के मसले पर आज सदन में जोरदार हंगामा हुआ. इस मामले पर आरजेडी और बीजेपी आज एक साथ खड़ी नजर आई. सदन में इस मामले पर आरजेडी विधायक ललित यादव ने सबसे पहले दोषी अधिकारियों पर एक्शन की मांग की. साथ ही साथ बिहार के डीजीपी के तरफ से स्पीकर का मजाक उड़ाए जाने का आरोप भी लगाया.
वाम दल का प्रदर्शन, मॉब लिंचिंग मामले में कार्रवाई की मांग
बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू होने के पहले वामदलों ने आज सदन पॉटिको और उसके बाहर प्रदर्शन किया है. भाकपा माले के विधायकों ने मॉब लिंचिंग मामले को लेकर आज सरकार को जमकर घेरा है. समस्तीपुर में जेडीयू नेता खलील रिजवी की मॉब लिंचिंग और हत्या के मामले में दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है.
भ्रष्टाचारी अधिकारियों पर घिरी सरकार
भ्रष्टाचार को लेकर सरकार जीरो टॉलरेंस का जो दावा करती है उसके बावजूद भ्रष्टाचारी अधिकारियों के ऊपर एक्शन नहीं होने का मामला आज सदन में पूरक प्रश्नोत्तर काल में बीजेपी विधायक संजय सरावगी ने इस मामले को उठाया. जिसके बाद सरकार की तरफ से जवाब दिया गया. प्रभारी मंत्री विजय कुमार चौधरी ने यह स्वीकार किया कि लगभग 108 अधिकारियों के खिलाफ अभी मामला लंबित है. हालांकि उन्होंने सदन में यह भरोसा दिया कि वह मुख्य सचिव स्तर पर जल्द एक बैठक बुलाकर इस मामले में दोषी अधिकारियों के खिलाफ सेक्शन की पहल करेंगे.
अर्थव्यवस्था की मजबूत स्थिति बने रहने की उम्मीद
वित्तीय वर्ष 2021-22 के आर्थिक सर्वेक्षण में वित्तीय वर्ष 2020-21 के आंकड़ों के आधार पर कोरोना काल में भी राज्य में आर्थिक गतिविधियों के जारी रहने और राज्य सरकार के प्रयासों से अर्थव्यवस्था की मजबूत स्थिति बने रहने को लेकर जानकारी दी गयी है.
उद्यमिता विकास पर जोर दिए जाने की उम्मीद
आगामी बजट में आधारभूत संरचना के विकास एवं रोजगार सृजन और कोरोना के कारण पिछले दो साल में स्थिर रही आर्थिक गतिविधियों को तेज करने के लिए उद्यमिता विकास और ग्रामीण क्षेत्रों के विकास पर जोर दिए जाने की उम्मीद है.
विभिन्न योजनाओं को मिलेगी राशि
इस साल के बजट में ग्रामीण क्षेत्रों में हर चौराहे पर स्ट्रीट लाइट लगाने को लेकर बजट में राशि उपलब्ध कराई जा सकती है. इस योजना को एक अप्रैल से लागू किया जाना है. सात निश्चय के तहत नल जल योजना को लेकर अनुरक्षण नीति बनाई गई है और उसके लिए भी बजट में व्यवस्था किये जाने की उम्मीद है.
बजट में रोजगार सृजन पर जोर दिए जाने की उम्मीद
बिहार के बजट में तकनीकी शिक्षा के विकास, कौशल विकास, रोजगार सृजन पर जोर दिए जाने की उम्मीद है. आईटीआई और पॉलिटेक्निक को एक साथ कर नए विभाग की घोषणा को लेकर बजटीय प्रावधान किए जाएंगे. वहीं, पॉलिटेक्निक कॉलेजों को सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के रूप में विकसित किये जाने को लेकर राशि का प्रबंध किया जाएगा.
बढ़ी केंद्रीय करों में राज्य की हिस्सेदारी
केंद्रीय करों में राज्य की हिस्सेदारी बढ़ने के अतिरिक्त कर्ज लेने की सीमा चार फीसदी होने व आर्थिक गतिविधियों के तेज होने से आंतरिक स्रोतों से होने वाली आय के आधार पर बजट आकार में बढ़ोतरी हो सकती है.
बजट आकार बढ़ने की संभावना
राज्य के वर्ष 2021-22 के आर्थिक सर्वेक्षण के अनुसार 2.5 फीसदी आर्थिक विकास दर होने से आगामी वार्षिक बजट आकार में बढ़ोतरी होगी. वहीं, भारत सरकार से केंद्रीय राजस्व के अंतरण में बढ़ोतरी होने से भी राज्य का बजट आकार बढ़ेगा.
तार किशोर दूसरी बार पेश करेंगे बजट
बिहार के उपमुख्यमंत्री सह वित्त मंत्री तारकेश्वर प्रसाद आज राज्य सरकार का बजट पेश करेंगे. दोपहर बाद दो बजे सदन में बजट रखा जाएगा इसके लिए वित्त विभाग पहले ही सभी तैयारियां पूरी कर चुका है. वित्त मंत्री के तौर पर तार किशोर प्रसाद का यह दूसरा बजट होगा.
आज विधानसभा में पेश किया जाएगा वार्षिक बजट
बिहार सरकार का वार्षिक बजट आज विधानसभा में पेश किया जाएगा. आगामी वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए पेश होने वाले बजट के आकार में 10 फीसदी इजाफा होने की संभावना जताई जा रही है.