BJP के वित्त मंत्री ने JDU के मंत्रियों के भर दिए खजाने, पांच सबसे बड़े विभाग में से 4 जेडीयू के पास
Bihar Budget 2022 कुल बजट का 52% राशि मात्र 4 विभाग को आवंटित की गई है .ये सभी विभाग JDU के पास है. बिहार बजट में JDU के कोटे के विभागों को 1,17,893 करोड़़ रुपए और BJP कोटे के विभागों को लगभग 62,600 करोड़ रुपए आवंटित किया गया है.
पटना. बिहार विधानमंडल में सोमवार को राज्य का आम बजट (Bihar Budget 2022) उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने पेश किया. वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए उन्होंने 2,37,691 करोड़ रुपए का बजट पेश किया. जो कि पिछले साल की तुलना में बड़ा है. भाजपा कोटे के वित्त मंत्री ने JDU कोटे के मंत्रियों के खजाने को भर दिए. इसका अंदाजा इसी बात से लगा सकते हैं कि कुल बजट की 52% राशि मात्र 4 विभाग को आवंटित की गई है और ये सभी विभाग JDU के पास है. बिहार बजट में JDU के कोटे के विभागों को 1,17,893 करोड़़ रुपए और BJP कोटे के विभागों को लगभग 62,600 करोड़ रुपए आवंटित किया गया है.
शिक्षा विभाग को मिली सबसे ज्यादा राशि
नीतीश सरकार ने इस वर्ष शिक्षा पर सबसे ज्यादा जोड़ दिया है. यही कारण है कि सरकार ने अपने कुल बजट का 16.50%, शिक्षा विभाग को आवंटित किया है. इसी प्रकार 15.19% ग्रामीण विकास विभाग को, 8.19 समाज कल्याण विभाग को, 7.95% ग्रामीण कार्य विभाग को आवंटित किए गए हैं. ये सभी विभाग JDU के कोटे में हैं. BJP का एक मात्र विभाग स्वास्थ्य विभाग है, जिसके हिस्से कुल बजट की 7.4% राशि आई है.
प्रमुख विभागों को आवंटित बजट
शिक्षा विभाग 39191.39 करोड़ रुपए
ग्रामीण विकास विभाग 15456.47 करोड़ रुपए
लोक स्वास्थ्य अभियंत्रण विभाग 2380.38 करोड़ रुपए
समाज कल्याण विभाग 8201.13 करोड़ रुपए
ग्रामीण कार्य विभाग 10611.96 करोड़ रुपए
जल संसाधन विभाग 4310.57 करोड़ रुपए
स्वास्थ्य विभाग 16,134.39 करोड़ रुपए
पथ निर्माण विभाग 5819.03 करोड़ रुपए
कृषि विभाग 3584.31 करोड़ रुपए
नगर विकास एवं आवास विभाग 8175.94करोड़ रुपए