Bihar Budget 2023: बिहार में तलाकशुदा अल्पसंख्यक महिलाओं को अब 25 हजार रुपए गुजारा भत्ता दिया जाएगा. अपने बजट भाषण के दौरान वित्त मंत्री विजय चौधरी ने मंगलवार को कहा कि अल्पसंख्यक कल्याण योजना के तहत बिहार सरकार तलाकशुदा अल्पसंख्यक महिलाओं को सहायता राशि के तौर पर पहले 10 हजार रुपये देती थी, जिसे बढ़ाकर अब 25 हजार रुपये कर दिया गया है.
वित्त मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि जीविका योजना की मदद से महिलाओं में आत्मबल और आत्मसम्मान का संचार हुआ है. उन्होंने कहा कि इस योजना से सामाजिक स्तर पर महिलाओं की स्थिति सशक्त हो चुकी है. वित्त मंत्री ने कहा कि जीविका के अंतर्गत अब तक कुल 10.45 लाख स्वयं सहायता समूहों का गठन किया गया है. वहीं, एक करोड़ 30 लाख परिवारों की महिलाओं को इन समूहों से जोड़ा गया है. विजय चौधरी ने कहा कि 62 अस्पतालों में दीदी की रसोई, अनुसूचित जाति/जनजाति, आवासीय विद्यालयों एवं अन्य संस्थानों में 14 दीदी की रसोई का संचालन जीविका दीदियों द्वारा किया जा रहा है.
वित्त मंत्री विजय चौधरी ने बिहार की महिलाओं के लिए बड़ा एलान करते हुए कहा कि नारी शक्ति योजना के अंतर्गत संघ लोक सेवा आयोग और बिहार लोक सेवा आयोग के प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाली महिला अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा एवं साक्षात्कार की तैयारी के लिए क्रमशः 1 लाख और 50 हचार की राशि दी जाएगी.
Also Read: Bihar Budget 2023: बजट में युवाओं और रोजगार पर फोकस, अलग-अलग विभागों में निकाली जाएगी वैकेंसी