14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Budget: बिहार विधानसभा में 2.61 लाख 885 करोड़ का बजट पेश, जानें वित्त मंत्री के पिटारे से आपको क्या मिला

Bihar Budget 2023: वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बजट पेश करते हुए दावा किया कि बिहार की वित्तीय स्थिति बेहतर है. उन्होंने कहा कि बिहार के विकास के बिना देश के अपेक्षित विकास की कल्पना अधूरी है.

Bihar Budget 2023: बिहार विधानसभा में मंगलवार को वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए 2.61 लाख 885.4 करोड़ रुपये का बजट पेश किया. नीतीश सरकार के इस बजट में कई योजनाएं सामने आई हैं. साथ ही युवाओं, महिलाओं से लेकर नौकरीपेशा और राज्य की जनता के अंतिम व्यक्ति तक को लाभ पहुंचाने की बात की गई है. जानिए वित्त मंत्री के पिटारे से आपको क्या मिला.

बिहार के वित्त मंत्री का दावा

वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बजट पेश करते हुए दावा किया कि बिहार की वित्तीय स्थिति बेहतर है. उन्होंने कहा कि बिहार के विकास के बिना देश के अपेक्षित विकास की कल्पना अधूरी है. विजय चौधरी ने कहा कि पिछले 10 वर्षों में बिहार की अर्थव्यवस्था लगभग तीन गुनी हो गई है. वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में कहा कि बिहार का सकल घरेलू उत्पाद 2011-12 में 2.47 लाख करोड़ रुपये था, जो 2022-23 में बढ़कर 6.75 लाख करोड़ रुपए हो गया है.

बिहार बजट 2023 की जरूरी बातें….

– बिहार सरकार 10 लाख युवाओं को रोजगार देगी. युवाओं को सरकारी नौकरी दिए जाने के अलावा स्वावलंबन और उनमें आत्मविश्वास पैदा कर रोजगार सृजन किया जाएगा.

– खेलकूद को बढ़ावा देने के लिए राजगीर में खेल विश्वविद्यालय की स्थापना की जा रही है.

– साइकिल योजना के लिए 50 करोड़, बालिका प्रोत्साहन योजना के लिए 100 करोड़ और पोशाक के लिए 100 करोड़ दिए जाएंगे.

– नारी सशक्तिकरण योजना के लिए 60 करोड़ राशि की व्यवस्था की गई है. इसके अलावा 10वीं पास छात्राओं की छात्रवृति के लिए 94 करोड़ का प्रावधान रखा गया है. वहीं, पटना मेडिकल कॉलेज के लिए 5540 करोड़ की राशि निर्धारित की गई है.

– बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की मैट्रिक परीक्षा में प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण होने वालों के लिए 94.5 करोड़ का प्रावधान किया गया है.

– बिहार बजट 2023 में शहरी क्षेत्र में बाइपास बनाने और ऊर्जा के क्षेत्र में 3323 करोड़ का प्रावधान किया गया है.

– बजट में सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने की योजना है. वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम लगाने वालों को होल्डिंग टैक्स में 5 फीसदी की छूट का प्रावधान किया गया है.

– नवाचार को बढ़ावा देने के लिए बिहार सरकार नई स्टार्ट अप नीति लेकर आएगी. कई कन्या महाविद्यालयों के निर्माण के लिए बजट में व्यवस्था की गई है.

– इसी तरह थानों ढांचागज सुधार किया जाएगा. इसके लिए 155 करोड़ रुपये की व्यवस्था की गई है.

Also Read: Bihar Budget 2023: तलाकशुदा अल्पसंख्यक महिलाओं के लिए तोहफा, गुजारे के लिए 10 की बजाए अब 25 हजार देगी सरकार

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें