Bihar Budget 2023: शिक्षा, स्वास्थ्य व रोजगार पर धनवर्षा, महिलाओं पर फोकस, कोई नया टैक्स नहीं

Bihar Budget 2023 Updates in Hindi: बिहार की नीतीश सरकार ने वित्त वर्ष 2023-24 का बजट पेश कर दिया है. वित्त मंत्री विजय चौधरी ने विधानसभा में इस साल का बजट पेश करते हुए कहा कि इस बार युवाओं और रोजगार को प्राथमिकता दी गई है. राज्य सरकार ने 10 लाख लोगों को नौकरी देने का एलान किया है, इसके लिए विभिन्न विभागों में बहाली की जा रही है. सरकारी नौकरियों के साथ ही स्वावलंबन के जरिए रोजगार सृजन किए जा रहे हैं. उद्यमिता और कौशल विकास को बढ़ानेपर जोर दिया जा रहा है. नीतीश सरकार ने इस साल के बजट में बड़ी संख्या में भर्तियों का एलान किया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 28, 2023 4:48 PM

मुख्य बातें

Bihar Budget 2023 Updates in Hindi: बिहार की नीतीश सरकार ने वित्त वर्ष 2023-24 का बजट पेश कर दिया है. वित्त मंत्री विजय चौधरी ने विधानसभा में इस साल का बजट पेश करते हुए कहा कि इस बार युवाओं और रोजगार को प्राथमिकता दी गई है. राज्य सरकार ने 10 लाख लोगों को नौकरी देने का एलान किया है, इसके लिए विभिन्न विभागों में बहाली की जा रही है. सरकारी नौकरियों के साथ ही स्वावलंबन के जरिए रोजगार सृजन किए जा रहे हैं. उद्यमिता और कौशल विकास को बढ़ानेपर जोर दिया जा रहा है. नीतीश सरकार ने इस साल के बजट में बड़ी संख्या में भर्तियों का एलान किया है.

लाइव अपडेट

राज्य में बढ़ा निवेश, 17 एथेनॉल इकाइयां निर्माणाधीन

विजय कुमार चौधरी ने कहा कि राज्य में 17 एथेनॉल इकाइयां निर्माणाधीन, 550 सौ करोड़ रुपए की लागत से एलपीजी बॉटलिंग प्लांट की स्थापना की गई है. इसमें भी सरकार ने जोर दिया है, 6 रोपवे योजनाओं को भी मिली स्वीकृति. सोंस यानि गंगा डॉल्फिन के संरक्षण के लिए काम किया जा रहा है. बिहार में 1,464 हुई गंगा डॉल्फिन की संख्या. इसमें भी सरकार ने बेहतर काम किया.

तलाकशुदा महिलाओं को सरकार देगी 25 हजार रुपये

वित्त मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि अल्पसंख्यक कल्याण योजना के तहत राज्य सरकार तलाकशुदा अल्पसंख्यक महिलाओं को सहायता राशि के तौर पर पहले 10 हजार रुपये देती थी, जिसे बढ़ाकर अब 25 हजार रुपये कर दिया गया है.

विजय सिन्हा पर विजय चौधरी का तंज

विजय चौधरी ने भाषण के बीच में विजय सिन्हा पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि लखीसारय का आदमी अगर मिथिला की मिठास पर बात करेंगे तो मिठास बिहार छोड़कर चला जाएगा. सिन्हा ने बिहार में प्रगति, विकास, अपराध और बजट को लेकर तंज कसा था था, इसपर ही विजय चौधरी ने पलटवार किया.

पूर्णिया व मुजफ्फरपुर में बनेगा खादी मॉल

वित्तमंत्री विजय चौधरी ने कहा कि पूर्णिया व मुजफ्फरपुर में खादी मॉल बनाने की योजना है. वहीं कजरा-पिपरैती में सौर ऊर्जा प्लाट लगाने का प्रस्ताव है.

जीविका योजना से जुड़ी एक करोड़ महिलाएं

वित्त मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि जीविका के अंतर्गत अबतक कुल 10.45 लाख स्वयं सहायता समूहों का गठन किया गया है. एक करोड़ 30 लाख परिवारों की महिलाओं को इन समूहों से जोड़ा गया है. 62 अस्पतालों में दीदी की रसोई, अनुसूचित जाति/ जनजाति, आवासीय विद्यालयों एवं अन्य संस्थानों में 14 दीदी की रसोई का संचालन जीविका दीदियों द्वारा किया जा रहा है.

UPSC की तैयारी के लिए महिलाओं को नीतीश कुमार देंगे अब एक लाख

बिहार की महिलाओं के लिए बड़ा एलान करते हुए वित्त मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि नारी शक्ति योजना के अंतर्गत संघ लोक सेवा आयोग और बिहार लोक सेवा आयोग के प्रारंभिक परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाली महिला अभ्यर्थियों को मुख्य परीक्षा एवं साक्षात्कार की तैयारी के लिए क्रमशः एक लाख और पचास हचार की राशि दी जाएगी.

बिहार बजट में बंपर बहाली का एलान

पुलिस विभाग में 75 हजार 543 पदों की मंजूरी मिली है. स्कूलों में 40506 प्रधान शिक्षकों की बहाली होगी. इंजीनियरिंग कॉलेज में 522 शिक्षक बहाल किए जाएंगे. बिहार में कुल नौ जिलों में नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे. ग्रामीण क्षेत्रों में टेली मेडिसिन सुविधा दी जा रही.

जैविक खेती को बढ़ावा, सिंचाई योजना का विस्तार  

वित्तमंत्री ने कहा कि सरकार जैविक खेती को बढ़ावा देने पर काम कर रही है. सिंचाई सुविधा बढ़ाने के लिए कई योजनाओं पर काम चल रहा है. नदी जोड़ो योजना के तहत कोसी-मेची लिंक पर काम हो रहा है. इन सभी योजनाओं पर प्रयाप्त राशि का प्रावधान किया गया है. उन्होंने कहा कि बताते हुए खुशी हो रही है कि गुणवत्तापूर्ण उत्पाद के रुप में पहचान बनाने वाली बिहार के कृषि धरोहरों, जैसे कतरनी चावल, जरदालू आम, शाही लीची, मगही पान, मिथिला मखाना को राज्य सरकार के प्रसास से जीआई टैग मिला.

नारी शक्ति के लिए 60 करोड़, साइकिल योजना के लिए 50 करोड़  

वित्तमंत्री ने कहा कि इस बार के बजट में नारी शक्ति योजना के लिए 60 करोड़ और साइकिल योजना के लिए 50 करोड़ राशि की व्यवस्था की गयी है. 10वीं पास छात्राओं की छात्रवृति के लिए 94 करोड़ का प्रावधान. बालिका पोशाक योजना के लिए 100 करोड़ का प्रावधान किया गया है. पटना मेडिकल कॉलेज के लिए 5540 करोड़ दिया जा रहा है. मदरसा के लिए 40 करोड़ की राशि का प्रावधान किया गया है.  

बीपीएससी के जरिए 49 हजार खाली सीटें भरेंगी

विजय चौधरी ने कहा कि बिहार में बीपीएससी के जरिए 49 हजार खाली सीटें भरी जाएंगी. बिहार सरकार जातीय जनगणना करा रही है. मई 2023 तक जातीय जनगणना पूरी हो जायेगी. 10 लाख युवाओं को रोजगार देने की योजना बिहार सरकार की है. इसके साथ ही उन्होंने बिहार में इंजीनियरिंग यूनिवर्सिटी की स्थापना करने की घोषणा की. बीएसएससी में 29000 भर्तियां और बीटीएससी में 12000 भर्तियां होंगी. वहीं शिक्षकों की भर्तियां चल रही हैं.

बिहार सरकार की नकल करती है केंद्र की सरकार  

वित्त मंत्री ने बजट के भाषण के दौरान कहा कि मोदी सरकार हमारी सरकार की योजनाओं की नकल करती है. बिहार सरकार की हर घर नल जल योजना, आजीविका मिशन, हर घर बिजली मॉडल का पूरे देश में अनुकरण हुआ है. उन्होंने कहा कि हर घर बिजली योजना हमने 2016 में शुरू की, मोदी सरकार ने 2017 में उसकी शुरुआत की. फिर हमने जल जीवन हरियाली योजना 2019 में शुरू की. मोदी सरकार ने यहां भी नकल की और हमारी देखा-देखी योजना देशभर में लागू कर दी. उनके भाषण के दौरान भाजपा विधायकों ने हंगामा भी किया.

राजस्व में बढ़रेतरी, राजकोषीय घाटा नियंत्रित

वित्तमंत्री विजय चौधरी ने कहा कि बिहार का राजकोषीय घाटा नियंत्रित रहा है. पिछले वित्तवर्ष के मुकाबले राजकोषीय घाटा में कमी आयी है. वित्तमंत्री ने कहा कि राज्य के राजस्व में बढ़ोतरी हुई है, लेकिन राज्य के पास राजस्व संग्रह की एक सीमा है. उन्होंने कहा कि जीएसटी के बाद बहुत जगहों पर टैक्स लगाना संभव नहीं रहा. वित्तमंत्री ने कहा कि जीएसटी की क्षतिपूर्ति भी कम होती जा रही है. इसके बावजूद विकास दर दोहरे अंक में रहने का अनुमान है. उन्होंने कहा कि बिहार में सामाजिक व्यय में भी कई गुना बढ़ोतरी दर्ज की गयी है.

वित्तमंत्री विजय चौधरी का बजट भाषण जारी, विकास दर में बिहार आगे

वित्तमंत्री विजय चौधरी ने साल 2023-24 के लिए बिहार विधानसभा में बजट पेश किया. उन्होंने कहा कि 10 वर्षों में तीन गुना हुआ बिहार का बजट आकार. विकास दर के मामले में बिहार देश में तीसरे स्थान पर. कोविड के कारण आर्थिक मंदी आई. बिहार की अर्थव्यवस्था पर कोरोना का असर पड़ा. बिहार की अर्थव्यवस्था बढ़ रही है. देश से ज्यादा बिहार का विकास दर है. बिहार सरकार की उपलब्धियां प्रशंसनीय रही है. राज्य को विकसित प्रदेश बनाने के लिए केंद्र से अतिरिक्त मदद की जरूरत है.

विधान परिषद में कार्यस्थगन प्रस्ताव नामंजूर

भाजपा ने विधानसभा की तरह आज विधान परिषद में भी सेना का अपमान और मुजफ्फरपुर कांड को लेकर कार्यस्थगन प्रस्ताव दिया, जिसे नामंजूर कर दिया गया. इसके बाद भाजपा सदस्यों ने प्रश्नकाल के दौरान काफी हो हल्ला किया. भाजपा सदस्यों के हंगामे के बीच परिषद में प्रश्नकाल चलता रहा. बीजेपी का कहना है कि जबतक सरकार हत्या के आरोपी मंत्री को बर्खास्त नहीं कर देती वे सदन को नहीं चलने देंगे.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिया आश्वासन

मंत्री अंसारी को बरखास्त करने को लेकर कार्यस्थगन प्रस्ताव नामंजूर होने के बाद भाजपा के सदस्य वेल में आकर हंगामा करने लगे. इस दौरान भाजपा सदस्यों के हाथ बैनर-पोस्टर देख अध्यक्ष ने आपत्ति जतायी. इसके बाद मार्शल को पोस्टर लेने का निर्देश दिया गया. इस बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि मुजफ्फरपुर कांड की जांच करने के लिए अधिकारियों को कहा गया है, अगर कुछ शिकायत आयी है तो उसकी जांच करायी जायेगी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आश्वासन से असंतुष्ट भाजपा विधायकों ने सदन से वाकआउट कर दिया.

कांग्रेस का प्रदर्शन, केंद्र सरकार पर सौतेला व्यवहार का आरोप

विधानसभा परिसर में कांग्रेस विधायक बैनर पोस्टर के साथ प्रदर्शन कर रहे हैं. केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर रहे हैं. विधायक दल के नेता अजित शर्मा के नेतृत्व में यह प्रदर्शन हो रहा है. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की जा रही है. आरोप लगाया जा रहा कि बिहार सरकार के साथ केंद्र सौतेला व्यवहार कर रही है. मनरेगा फंड में कटौती का मुद्दा भी उठाया जा रहा है.

बजट को लाइव देखें..

बिहार विधानसभा की कार्यवाही शुरू, भाजपा का हंगामा

बिहार सभा की कार्यवाही शुरू हो गयी है. सदन की कार्यवाही शुरू होते ही भाजपा ने हंगामा शुरू कर दिया. नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि मुजफ्फरपुर में नौ तारीख को हत्या हुई. उन्होंने संज्ञान लिया. मुजफ्फरपुर गए. एसपी से बात की. आईजी ने कहा कि दो दिन में कार्रवाई होगी और आज पांच दिन हो गए. छात्र की हुई हत्या में परिजनों ने मंत्री इसराइल मंसूरी का हाथ बताया है. इसी को लेकर विजय सिन्हा ने कहा कि मंत्री के पद पर रहते हुए जांच सही नहीं हो पा रही है. जब तक जांच हो तब तक के लिए उन्हें हटा दें. इसके बाद संसदीय कार्यमंत्री ने कहा कि किस पर प्राथमिकी दर्ज हो इसका निर्धारण सदन नहीं कर सकता है. विजय चौधरी ने कहा कि सेना पर दिये बयान पर विधायक ने स्पष्टीकरण दे दिया है.

Bihar Budget 2023: 2024-25 तक बिहार में 8003 मेगावाट बिजली की जरूरत

बिजली की उपलब्धता में काफी सुधार के बावजूद 2020-21 तक राज्य में पीक डिमांड पीक सप्लाइ से अधिक थी. हालांकि, अब बिजली की पीक सप्लाइ डिमांड से अधिक हो गयी है. 2021-22 में बिजली की अनुमानित मांग 6576 मेगावाट थी, जो 2022-23 में 7.3 फीसदी बढ़ कर 7054 मेगावाट हो गयी. 2024-25 तक बिहार में बिजली की अनुमानित मांग 8003 मेगावाट और वार्षिक जरूरत 4232 करोड़ यूनिट होने का अनुमान है. बिजली की प्रति व्यक्ति खपत 329 किलोवाट प्रति आवर हो गयी है. पिछले चार वर्षों में बिजली की पीक डिमांड में 30.4 प्रतिशत, जबकि पीक सप्लाइ में 46.1 फीसदी की वृद्धि हुई है.

Bihar Budget 2023: इथेनॉल सेक्टर में होगा 30.75 हजार करोड़ का निवेश

बिहार में सर्वाधिक बड़े निवेश का सेक्टर इथेनाॅल बनता जा रहा है. बिहार आर्थिक सर्वेक्षण 2022-23 के मुताबिक दिसंबर 2022 तक निवेश के लिए 164 इथेनाॅल इकाइयों को प्रथम चरण का क्लियरेंस मिल चुका था. ये यूनिटें कुल मिलाकर 30.75 हजार करोड़ का निवेश करेंगी. अभी तक इथेनॉल में 409.81 करोड़ का निवेश कर चार इकाइयां चालू हो चुकी हैं. बिहार में अब तक हुए असल निवेश के लिहाज से इथेनॉल तीसरा सबसे बड़ा सेक्टर है.

Bihar Budget 2023: सुबह 11 बजे से शुरू होगी बिहार विधानसभा की कार्रवाही

आज सुबह बिहार विधानसभा का बजट सत्र सुबह 11 बजे से शुरू होगा. संभावना जतायी जा रही है कि बीजेपी के विरोध के कारण काफी हंगामा होगा.

Bihar Budget 2023: राष्ट्रीय औसत विकास दर से ज्यादा रहा बिहार का विकास दर

बिहार की विकास दर 10.98 प्रतिशत रही है जो राष्ट्रीय विकास दर 8.68% से 2.30% अधिक है. वहीं 2021-22 में प्रति व्यक्ति आय में 6400 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. आर्थिक समीक्षा में कहा गया कि बिहार देश का अपेक्षाकृत कम आय वाला राज्य है. बिहार ने सीमित संसाधन होने के बावजूद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में इस विकास दर को प्राप्त किया है. वर्तमान मूल्य पर वर्ष 2021–22 में राज्य का जीएसडीपी 6,75,448 करोड़ और 2011–12 के स्थिर मूल्य पर 428065 करोड़ रहा

Bihar Budget 2023: नौकरी और रोजगार पर होगा मुख्य फोकस

वर्तमान सरकार के मुख्य एजेंडे में नौकरी और रोजगार है. इसके लिए शिक्षा और उद्योग विभाग के बजटीय आंवटन में अधिक बढ़ोतरी होने की संभावना है. वहीं, बजट में युवा शक्ति बिहार की प्रगति, सशक्त महिला सक्षम महिला, हर खेत तक पानी, स्वच्छ गांव समृद्ध गांव, स्वच्छ शहर-विकसित शहर, सात निश्चय पार्ट-2 से संबंधित विभाग पर भी सरकार का फोकस होगा.

Bihar Budget 2023: 20 प्रतिशत तक बढ़ सकता है बजट का आकार

पिछले साल की तुलना में बजट आकार में 15-20% की बढ़ोतरी होने की संभावना है. बजट में 15% की बढ़ोतरी होती है तो यह बढ़कर 2.72 लाख करोड़ हो सकता है. इस बजट में महागठबंधन की नीति का छाप स्पष्ट रूप से दिखाई देगा.

Bihar Budget 2023: विजय कुमार ने पेश किया बिहार का आर्थिक सर्वेक्षण 2022-23

वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी ने सोमवार को विधानमंडल के दाेनों सदनों में बिहार का आर्थिक सर्वेक्षण 2022-23 पेश किया. वित्त मंत्री ने कहा कि आर्थिक विकास के मामले में पूरे देश में बिहार तीसरे स्थान पर है. आंध्र प्रदेश और राजस्थान की विकास दर बिहार से थोड़ी ज्यादा है. बिहार की विकास दर 10.98 प्रतिशत रही है जो राष्ट्रीय विकास दर 8.68% से 2.30% अधिक है. वहीं 2021-22 में प्रति व्यक्ति आय में 6400 रुपये की बढ़ोतरी हुई है. आर्थिक समीक्षा में कहा गया कि बिहार देश का अपेक्षाकृत कम आय वाला राज्य है. बिहार ने सीमित संसाधन होने के बावजूद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में इस विकास दर को प्राप्त किया है.

Bihar Budget 2023: बिहार विधानसभा में आज पेश किया जाएगा आम बजट

बिहार विधानसभा में आज आम बजट पेश किया जाएगा. राज्य के वित्त मंत्री विजय कुमार चौधरी सदन में बजट पेश करेंगे. इससे पहले सोमवार को सदन की कार्यवाही राज्यपाल के अभिभाषण के बाद समाप्त कर दी गयी थी.

Next Article

Exit mobile version