बिहार: बिना नक्शा के बने घरों पर सरकार सख्त, जुर्माने के साथ चल सकता है बुलडोजर, छह सदस्यीय टीम करेगी जांच
बिहार सरकार के द्वारा मकान का नक्शा पास कराने में लोगों को परेशानी न हो इसके लिए पूरी व्यवस्था की जा रही है. फिर भी, शहर से लेकर नगर पंचायतों तक में लोगों के द्वारा बिना नक्शा पास कराये हुए भवनों का निर्माण कराया जा रहा है. ऐसे में जिला प्रशासन के द्वारा अब सख्त कदम उठाया जा सकता है.
बिहार के सासाराम में कोचस नगर पंचायत के विभिन्न हिस्सों में बिना नक्शा पास कराये बन रही गगनचुंबी इमारतों पर खतरा मंडराने लगा है. मानकों का उल्लंघन कर शहरी इलाकों में मकान बनाने वालों पर जल्द ही नगर प्रशासन जुर्माने के साथ-साथ बुलडोजर चलाने की तैयारी में है. ऐसे मकानों का निरीक्षण करने के लिए नगर पंचायत के 16 वार्डों के लिए नगर प्रशासन ने छह सदस्यीय टीम का गठन कर दिया है. इस टीम ने शहरी क्षेत्र में प्रारंभिक जांच शुरू कर दी है. बताया जाता है कि नगर पंचायत पर्यवेक्षक प्रकाश कुमार के नेतृत्व में गठित छह सदस्यीय टीम प्रतिदिन नगर पंचायत के विभिन्न वार्डों में भ्रमण कर निर्माणाधीन भवन स्वामियों से मुलाकात कर नगर पंचायत से निर्गत नक्शे के अनुसार हो रहे निर्माण कार्य की जांच करेंगे. जांच में गड़बड़ी पायी जाने पर कार्यालय को सूचित करेंगे, जिसके बाद वैसे निर्माणाधीन भवन के मालिकों को नोटिस जारी किया जायेगा.
22 भूस्वामियों के खिलाफ जारी हुआ नोटिस
पर्यवेक्षक बिना नक्शा पास कराये भवन निर्माण कार्य करा रहे भूस्वामियों को पहला नोटिस देकर निर्माण कार्य स्थगित कराते हुए नक्शा बनाने की बात कह कार्रवाई शुरू करेंगे. नगर पंचायत में अब तक ऐसे 22 भूस्वामियों को चिह्नित कर नोटिस जारी किया जा चुका है. नोटिस का जवाब नहीं देने वाले भूस्वामियों के विरुद्ध कार्रवाई की तैयारी की जा रही है. नगर पंचायत में नगर प्रशासन के सारे नियमों व मानकों को ताक पर रख कर भवनों का बेधड़क निर्माण कार्य कराया जा रहा था. जबकि, प्रशासन द्वारा जारी निर्देशों में कहा गया है कि नगर पंचायत में बिना अनुमति के भवन निर्माण अवैध है.
Also Read: पटना-रांची वंदे भारत का इंतजार खत्म, रेलमंत्री अश्विनी वैष्णव ने किया बड़ा ऐलान, जानें टाइम और बुकिंग की डिटेल
गलत निर्माण को बख्शा नहीं जायेगा
ऐसे भूस्वामियों से जुर्माना की राशि वसूल करते हुए निर्माणाधीन भवनों को तोड़ने तक की कार्रवाई की जा सकती है. नक्शा पास करा भवन निर्माण कार्य कर रहे भूस्वामियों को दो मंजिला मकान बनाने की अनुमति दी गयी है. इस संबंध में नगर इओ डॉ प्रियंका गुप्ता ने बताया कि तय मानकों का उल्लंघन कर भवन निर्माण कार्य करा रहे भूस्वामियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा. उन्होंने नक्शा पास करा कर भवन निर्माण कराने की अपील नगर पंचायतवासियों से की है.