25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: नीतीश राज में भी गोपालगंज में अपराधी के घर पर चला बुलडोजर, हत्या-लूट और रंगदारी के 26 मामले दर्ज

Bihar Crime News: बिहार में भी अपराधियों के घरों पर बुलडोजर चलने लगा है. बताया जा रहा है कि कल तक गोपालगंज दियारे में जिस मनीष कुशवाहा नाम सुन कर लोग थर्रा जाते थे, उसके घर की ओर गांव के लोग भी आंख उठाकर देखने तक की हिम्मत नहीं जुटा पाते थे.

Bihar Crime News: बिहार में भी अपराधियों के घरों पर बुल्डोजर चलने लगा है. बताया जा रहा है कि कल तक गोपालगंज दियारे में जिस मनीष कुशवाहा नाम सुन कर लोग थर्रा जाते थे, उसके घर की ओर गांव के लोग भी आंख उठाकर देखने तक की हिम्मत नहीं जुटा पाते थे. आज जब उसके घर पर पुलिस ने जब कुर्की की कार्रवाई की, तो लोग तमाशा देख रहे थे. कानून का खौफ पैदा करने के लिए खुद पुलिस कप्तान स्वर्ण प्रभात, एसडीपीओ प्रांजल, विशंभरपुर थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार, एसआइ विनीत विनायक, एएसआइ सुरेश कुमार व पुलिस टीम के साथ पहुंचकर मनीष के घर की कुर्की की कार्रवाई शुरू हुई.

जिले के टॉप 10 अपराधियों में शामिल है मनीष

जिले के टॉप टेन अपराधियों की सूची में शामिल फरार कुख्यात मनीष कुशवाहा जादोपुर थाने के निरंजना गांव स्थित घर पर यह कार्रवाई की गयीृ. मनीष पर हत्या, लूट, रंगदारी, फायरिंग समेत कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. पुलिस कप्तान की मौजूदगी में चार घंटे तक चली कुर्की की कार्रवाई में पहली बार किसी अपराधी पर विधिवत कार्रवाई हुई. चौखट-दरवाजे से लेकर उसके घर की संपत्ति को कुर्क किया गया. लोगों में कानून के प्रति भरोसा भी बढ़ा है. पुलिस कप्तान ने मौजूद लोगों को भरोसा दिलाया कि जल्दी ही मनीष को पुलिस गिरफ्तार कर लेगी.

Also Read: बिहार: सीएम नीतीश कुमार से देर रात मिलने पहुंचे तेजस्वी यादव, इन अहम मुद्दे पर हुई बात
महिला के घर से चकमा देकर भागा था मनीष

शहर के कमला राय कॉलेज के पीछे एक महिला कांति देवी के मकान में मनीष ने शरण ले रखी थी. पुलिस के मुताबिक, यहां अपराध की योजना बनती थी. सात सितंबर 2020 की देर शाम महिला के घर में छिपे होने की सूचना मिलते ही आसपास के लोग एकत्रित हो गये लोगों को देख पप्पू कुशवाहा के साथ कुख्यात मनीष कुशवाहा ने फायरिंग कर दी, जिससे लोगों का आक्रोश बढ़ गया और पीछा शुरू कर दिया. मनीष भाग निकला, लेकिन पप्पू कुशवाहा को दौड़ाकर दबोच लिया गया. लोगों ने कुख्यात को अर्धनग्न करने के बाद दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. पुलिस ने बाद में पहुंचकर कुख्यात को हिरासत में लेकर उसकी जान बचा दी. उसके बाद मनीष को आज तक पुलिस ढूंढ़ नहीं पायी.

बमबारी से कांप उठा था सिपाया बाजार

कुख्यात मनीष व पप्पू की जोड़ी आतंक का पर्याय बन गयी थी. बम सप्लाइ करने और रंगदारी व लूट के लिए हमला करते थे. विशंभरपुर थाने के सिपाया में डॉक्टर रामेश्वर प्रसाद, पकौड़ी लाल से 20-20 लाख की रंगदारी के लिए खुद के बनाये हुए बम से हमला किया गया था, जिसमें पुलिस ने कुछ बम भी बरामद किये थे.

कांट्रैक्ट लेकर की थी टेंट कारोबारी की हत्या

चर्चित किराना व टेंट कारोबारी त्रिलोकी साह हत्याकांड में भी कांट्रैक्ट लेकर पप्पू कुशवाहा व मनीष पर घटना को अंजाम देने का आरोप था. जादोपुर थाने के बरईपट्टी गांव के कारोबारी त्रिलोकी इलाके में काफी लोकप्रिय थे. बरईपट्टी के ग्रामीणों में उनकी लोकप्रियता को देख आगामी पंचायत चुनाव में मुखिया प्रत्याशी के रूप में भाग्य आजमाना चाहते थे. सुपारी लेकर कुख्यातों ने 29 जुलाई, 2020 को किराना व टेंट कारोबारी की गोली मार कर हत्या कर दी. हत्या में भी जादोपुर थाने के निरंजना गांव के पप्पू कुशवाहा व मनीष के नाम ही सामने आये और नामजद प्राथमिकी दर्ज हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें