Bihar के बंटी-बब्ली पुलिस के हत्थे चढ़े, मिला एक किलो सोना,प्रेमिका ने बताया पुराना सिक्का था गुडलक चार्म
Bihar पुलिस ने कई साल से शहर में लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया है. उसके साथ उसकी गर्लफ्रेंड, गर्लफ्रेंड का भाई और उसके पिता को भी पकड़ा गया है. आरोपियों पर 40 से ज्यादा चोरी के मामले दर्ज हैं.
Bihar पुलिस ने कई साल से शहर में लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले शातिर चोर को गिरफ्तार कर लिया है. उसके साथ उसकी गर्लफ्रेंड, गर्लफ्रेंड का भाई और उसके पिता को भी पकड़ा गया है. गिरफ्तार आरोपितों में पालीगंज के रानीपुर निवासी विकास (सरगना), मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के लोहा पुल स्थित नून का चौराहा निवासी गर्लफ्रेंड, उसका भाई रोहित कुमार और पिता सुरेश कुमार दास शामिल हैं. चोरों के पास से पुलिस ने 1.1 किलो स्वर्ण आभूषण, एक किलो चांदी का आभूषण, रिटायर्ड अधिकारी के घर से चोरी किया गया लाइसेंसी रिवॉल्वर, 10 जिंदा कारतूस, एक खोखा, 1.12 लाख नकद, दो बाइक और दो मोबाइल बरामद हुआ है.
एक सप्ताह पहले की थी दो चोरी
शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में सिटी एसपी सेंट्रल अंबरीष राहुल ने बताया कि शातिर चोर विकास ने करीब एक सप्ताह पहले बुद्धा कॉलोनी थाने की नागेश्वर कॉलोनी स्थित एक अपार्टमेंट के दो फ्लैटों में चोरी की थी. दोनों फ्लैट रिटायर्ड अधिकारी के थे, जो चोरी के वक्त घर में नहीं थे. घटना के बाद एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने टीम बना कर छानबीन शुरू करायी. तकनीकी साक्ष्यों व सूत्रों की मदद से पता चला कि बीते गुरुवार को विकास अपने साथियों के साथ चीना कोठी में चोरी करने वाला है. सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंच कर विकास को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो साथी मौके से फरार हो गये. इसके बाद उसने पूछताछ में चोरी की कई घटनाओं में संलिप्तता को स्वीकार कर साथियों के बारे में बताया.
विकास पर दर्ज है 40 मामले
विकास की निशानदेही पर पुलिस ने जब पटना सिटी स्थित मेहंदीगंज थाना क्षेत्र में छापेमारी की, तो उसकी गर्लफ्रेंड और उसके भाई व पिता के पास से चोरी के गहने बरामद हुए. इसके अलावा गहने को तौलने वाली मशीन भी मिली है. सिटी एसपी ने बताया कि गर्लफ्रेंड ज्वेलरी को सिटी में ही किसी ज्वेलरी दुकानदार को बेचती थी. उसके बारे में पता लगाया जा रहा है. जल्द ही विकास के दो अन्य साथी और चोरी की ज्वेलरी खरीदने वाले दुकानदार को गिरफ्तार कर लिया जायेगा. विकास पर पटना के विभिन्न थानों में 40 मामले दर्ज हैं. 2009 से चोरी करता आ रहा है. 2020 में यह जेल गया था और जनवरी, 2022 में जेल से बाहर आने के बाद फिर से चोरी शुरू कर दी. पुलिस ने दोनों फ्लैटों में रहने वाले परिवारों को थाने पर बुलाकर ज्वेलरी की पहचान भी करवायी है. मिली जानकारी के अनुसार बरामद ज्वेलरी 60 से 70 लाख की है.