बिहार बिजनेस कनेक्ट: निवेशकों की टेक्सटाइल्स व लेदर सेक्टर में रुचि, हंगरी मुजफ्फरपुर में निवेश को इच्छुक
बिहार बिजनेस कनेक्ट 2023 के पहले दिन बिहार में निवेश की संभावना तलाशने आये निवेशकों ने टेक्सटाइल्स और लेदर सेक्टर में दिखायी रुचि दिखायी. रूपा एंड कंपनी के प्रबंध निदेशक रमेश अग्रवाल ने कहा कि रूपा ग्रुप बिहार में टेक्सटाइल के क्षेत्र में निवेश की संभावना तलाश रहा है.
पटना. बुधवार को ज्ञान भवन में आयोजित बिहार बिजनेस कनेक्ट 2023(ग्लोबल इन्वेस्टर समिट ) के पहले दिन बिहार में निवेश की संभावना तलाशने आये निवेशकों ने टेक्सटाइल्स और लेदर सेक्टर में दिखायी रुचि दिखायी. रूपा एंड कंपनी के प्रबंध निदेशक रमेश अग्रवाल ने कहा कि रूपा ग्रुप बिहार में टेक्सटाइल के क्षेत्र में निवेश की संभावना तलाश रहा है. इस वक्त की सरकार इस दिशा में गंभीरता से विचार कर रही है. बिहार में हमारे लिए मजबूत बाजार है. हमें यहां ग्राहकों का खूब समर्थन मिला है. बिहार सरकार भी हर संभव मदद कर रही है. हम यहां बहुत जल्दी निवेश कर सकते हैं.
बिहार में औद्योगिक माहौल बनाने में वियतनाम देगा योगदान
मेटेओर सीइइ लिमिटेड, हंगरी के लैजलो ट्रेजी का कहना है कि उनका यूरोप और पूर्वी एशिया में हमारा कारोबार है. हम लोग मुजफ्फरपुर में निवेश के इच्छुक हैं. हम अगले साल बिहार में निवेश कर सकते हैं. हमारी कंपनी सॉफ्ट ट्वाइज के क्षेत्र में काम करती है. इसकी देश दुनिया में बड़ी डिमांड है. वहीं ट्रेड काउंसलर एंबेसी ऑफ वियतनाम के बुई ट्रुंग थुंग का कहना है कि वियतनाम बिहार में औद्योगिक माहौल बनाने में योगदान बनाने में योगदान करेगा. विशेष रूप से टेक्सटाइल निर्माण में तकनीकी क्षमता वर्धन, गुणवत्ता में सुधार, मशीनों के अपग्रेडेशन में योगदान करेगा. बाजार की समझ बढ़ाने के लिए स्थानीय उद्यमियों को प्रशिक्षण भी देगा.
लॉजिस्टिक पार्क स्थापित करेगा नाहर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज
नाहर ग्रुप ऑफ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक कमल ओसवाल ने कहा कि मैं बिहार में लॉजिस्टिक पार्क स्थापित करने जा रहा हूं. इसके अलावा मैं अपने मॉटीकार्लो ब्रांड के बारे में सोच रहा हूं. इस पर मैं 350-300 करोड़ का निवेश करने जा रहा हूं. इस प्रोजेक्ट में हमारा ग्रुप बिहार में तीन से चार हजार लोगों को रोजगार देने में सक्षम होगा. इस दिशा में मुझे अभी काम करना है. बिहार में गारमेंट के क्षेत्र में निवेश फायदेमंद हो सकता है. यहां कच्चा माल भी आसानी से मिल जायेगा. बांग्लादेश से पूंजी निवेश का माहौल बनाने में बिहार को बांगलादेश से सीखना चाहिए. वहां इनके आफिसर्स और वर्तमान टेक्सटाइल उद्यमियों को विजिट करनी चाहिए. बिहार में उद्यमशीलता तेजी से बढ़ रही है. यह एक संभावनाशील राज्य है.
लैदर इंडस्ट्रीज में निवेश करेगा हाइ स्प्रिट कॉमर्शियल वेन्चर्स
हाइ स्प्रिट कॉमर्शियल वेन्चर्स के प्रबंध निदेशक तुषार जैन ने कहा कि मेरा बिहार से 18 माह से संबंध है. लैदर इंडस्ट्रीज में मैंने निवेश किया है. मुजफ्फरपुर और मोतिहारी और अन्य जगहों पर बैग एवं अन्य लैदर उत्पाद बनाने की कवायद जारी है. मोतिहारी में मैंने दूसरे राज्यों में काम कर रहे बिहारी मजदूरों को काम दिया है. मुझे गर्व है कि जिन लोगों ने मुझे समृद्ध किया है. उनके लिए मैंने कुछ किया. जीविका दीदियों के साथ मैं भाई के रूप में काम कर रहा हूं. मुजफ्फरपुर में बैग क्लस्टर के साथ साथ, हमारे ग्रुप ने यहीं के एक गांव में स्लाइडर उत्पादन शुरू कर दिया है. यह सिर्फ उसी गांव और आसपास के गांव के लोग कर रहे हैं. मेरे में गांधीगिरी है , तभी मैंने बिहार के चंपारण में ग्रामीण पृष्ठभूमि के लोगों के लिए अपना निवेश बढ़ाया है. बिहार में हम चार हजार और लोगों को रोजगार देने जा रहे हैं.
मधुबनी में टैक्सटाइल यूनिट लगायेगा सावी लेदर्स ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड
मूल रूप से मिथिला के रहनेवाले सावी लेदर्स ग्लोबल प्राइवेट लिमिटेड के निदेशक विजय कुमार झा मैं मधुबनी जिले के पंडौल में टैक्सटाइल यूनिट लगाने जा रहा हूं. इसमें तीन हजार लोगों को रोजगार मिलेगा. खास बात यह होगी कि यह यूनिट पूरी महिला सशक्तीकरण का उदाहरण होगी. बिहार में निवेश का अभी अच्छा समय चल रहा है. मैंने एक साल पहले जमीन एलांटमेंट कराया था. मेरी यूनिट 17 सितंबर, 2024 को काम शुरू कर देगी. हमारा ग्रुप टैक्सटाइल में नया है. लैदर में हमें काम का अनुभव है. हम देश-दुनिया के बड़े ब्रांड के लिए काम कर रहे हैं. निवेशकों को चाहिए कि बिहार में औद्योगिक विकास का इकोसिस्टम बनाने में योगदान दें. मैं बिहार के लिए कुछ कर पा रहा हूं. यह मेरा सौभाग्य है.
गारमेंट सेक्टर में संभावना तलाश रहा है कोमल टैक्सफैब प्राइवेट लिमिटेड
प्रभात खबर से बात करते हुए कोमल टैक्सफैब प्राइवेट लिमिटेड के प्रबंध निदेशक चेयरमैन सुरेश बगरेचा ने कहा कि पटना में मैं पहली बार आया हूं. मेरी दूसरे राज्यों की यूनिटों में चार से पांच हजार लोग बिहार के हैं. मेरा ग्रुप पॉलिएस्टर,नायलॉन और गारमेंट के क्षेत्र में बिहार में निवेश करना चाहेगा. मुझे पूरा भरोसा है कि बिहार में मुझे पूरा समर्थन मिलेगा. बिहार के लोगों को बिहार में काम मिलेगा. यह अच्छी बात होगी. मैं जैन धर्मावलंबी हूं. इस लिहाज से बिहार मेरे लिए बेहद खास है. हम लोग सप्लाइ चेन भी मजबूत करेंगे ताकि निर्यात को बढ़ावा मिले. मुझे खुशी है कि बिहार में उद्योग का माहौल बन रहा है.