बिहार: गोरी मेम के चक्कर में हनी ट्रैप में फंसा व्यवसायी, जानें कैसे लगा चार लाख का चूना
बिहार के भागलपुर में एक व्यापारी के हनी ट्रैप में फंसने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि मामला जोगसर थाना क्षेत्र के खलीफाबाग चौक के समीप रहने वाले विजय शुक्ला ब्रिटेन की महिला के हनी ट्रैप में फंस कर चार लाख रुपये गंवा दिये.
बिहार के भागलपुर में एक व्यापारी के हनी ट्रैप में फंसने का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि मामला जोगसर थाना क्षेत्र के खलीफाबाग चौक के समीप रहने वाले विजय शुक्ला ब्रिटेन की महिला के हनी ट्रैप में फंस कर चार लाख रुपये गंवा दिये. इस बाबत उन्होंने जोगसर थाना में आवेदन देकर केस दर्ज कराया है. मामले में केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है. इस मामले की जांच में पुलिस साइबर सेल और तकनीकी शाखा की सहायता ले रही है.
पीड़ित विजय शुक्ला ने बताया कि विगत एक माह के दौरान वह डाइवोर्स मेट्रिमोनी एप के जरिये मिस डैनियल जेमसन नामक महिला से संपर्क में आये थे. वह यूनाइटेड किंग्डम (ब्रिटेन) की रहने वाली थी. उससे हुई लगातार हो रही बातचीत के दौरान उसने बताया था कि 16 मई को वह भारत आने वाली है, जहां वह देश के कई शहरों का भ्रमण करेगी. इस बाबत उसने अपने टिकट भी उन्हें भेजे थे. 16 मई को उन्हें जानकारी दी गयी कि इस महिला के पास 1.40 करोड़ रुपये का डिमांड ड्राफ्ट था और उसे मुंबई एयरपोर्ट पर कस्टम विभाग द्वारा कस्टडी में ले लिया गया है.
थोड़ी देर बाद महिला ने एक फर्जी कस्टम अफसर से भी बात करायी. खुद को कस्टम ऑफिसर बता विनय यादव नामक व्यक्ति ने उन्हें फोन कर कुछ चार्ज चुकाने के बाद उन्हें छोड़ने की बात कही. उन्होंने बताये गये बैंक खातों में ऑनलाइन ट्रांसफर के माध्यम से दो बार 75-75 हजार रुपये और एक बार 2 लाख 42 हजार रुपये, कुल 3 लाख 92 हजार रुपये ट्रांसफर कर दिया. पैसे ट्रांसफर करने के बाद उन्हें संदेह हुआ कि उन्हें ठगी का शिकार बनाया जा रहा है. उन्होंने एक कस्टम अधिवक्ता से संपर्क कर पूरे मामले की जानकारी दी और उक्त मामले की जानकारी निकालने को कहा. अधिवक्ता द्वारा बताया गया कि उक्त नाम की कोई भी महिला यात्री उस तिथि में ब्रिटेन से भारत आयी ही नहीं है. इसके बाद उन्हें सारा माजरा समझ आ गया. उन्होंने इस बाबत कई जानकार लोगों से संपर्क करने के बाद जोगसर थाना में उक्त आवेदन दिया. थानाध्यक्ष एसआइ रंजीत कुमार ने बताया कि मामले में केस दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई और जांच की जा रही है.