13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोकामा उपचुनाव: बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम होंगी RJD उम्मीदवार? मुंगेर में ललन सिंह से मिली थी हार

Bihar Upchunav 2022: बिहार विधानसभा उपचुनाव का एलान हो गया है. मोकामा सीट पर उम्मीदवारी को लेकर बाहुबली अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी के नाम की चर्चा तेज हो गयी है. तेजस्वी यादव से मुलाकात के बाद तस्वीर भी बाहर आई है.

Bihar By Election 2022: बिहार में दो सीटों पर उपचुनाव होना है. 3 नवंबर को मतदान होना है जबकि 6 नवंबर को रिजल्ट जारी किया जाएगा. मोकामा और गोपालगंज विधानसभा सीट पर दोबारा चुनाव कराया जा रहा है. दोनों सीटें अभी खाली है और यहां से प्रतिनिधित्व करने वाला कोई नहीं है. मोकामा से राजद विधायक बाहुबली अनंत सिंह अभी जेल में हैं और सजा का एलान होने के बाद विधानसभा से उनकी सदस्यता समाप्त हो गयी. इस सीट पर राजद के प्रत्याशी के रूप में अब अनंत सिंह की पत्नी (Anant Singh Wife) नीलम देवी के नाम की चर्चा तेज हो गयी है.

2005 से लगातार जीते अनंत सिंह

मोकामा विधानसभा क्षेत्र को बाहुबली अनंत सिंह का गढ़ माना जाता है. यदि यहां के राजनीतिक इतिहास को देखा जाए तो यह कहना कहीं से गलत नहीं होगा कि इस क्षेत्र में अनंत सिंह का ही सिक्का चलता है. 2005 से यहां लगातार अनंत सिंह ने ही जीत दर्ज की है. इस दौरान कभी जेल में रहकर तो कभी बाहर रहकर वो चुनाव जीतते रहे हैं. अब इस सीट पर राजद किसे उम्मीदवार बनायेगी, इसका पत्ता अभी खुलना बाकी है.

नीलम देवी ने तेजस्वी यादव से की मुलाकात

मोकामा से अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी भी राजद उम्मीदवार हो सकती हैं. सियासी मामलों के जानकारों का कहना है कि मोकामा विधानसभा में जिस तरह अनंत सिंह की तूती रही है उससे ऐसा सोचना गलत नहीं होगा कि राजद उनकी पत्नी पर ही दांव लगाना पसंद करेगी. इस कयास को और अधिक बल तब मिला जब पिछले दिनों अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी ने उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से मुलाकात की. मुलाकात की तस्वीरें भी बाहर आयी और ये अनुमान लगाया जाने लगा कि नीलम देवी को राजद टिकट दे सकती है.

Also Read: Bihar: लालू यादव को लेकर जगदानंद सिंह के बेटे सुधाकर सिंह का बड़ा खुलासा, इस्तीफे को लेकर ये कहा..
ललन सिंह के खिलाफ मुंगेर से ठोकी थी ताल

बता दें कि पिछले लोकसभा चुनाव में ललन सिंह की पत्नी नीलम देवी को जदयू के ललन सिंह ने मुंगेर सीट से हराया था. हालाकि उम्मीदवारी को लेकर अभी राजद की ओर से ऐसा कोई बयान नहीं आया है.

अनंत सिंह की सदस्यता रद्द

बता दें कि बाहुबली अनंत सिंह AK-47 बरामदगी मामले में जेल में बंद हैं. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के दौरान राजद ने उन्हें उम्मीदवार बनाया था और जेल में रहकर ही अनंत सिंह ने मोकामा से चुनाव लड़ा था और जीत दर्ज की थी. अब सजा का एलान होने के बाद अनंत सिंह की सदस्यता बिहार विधानसभा से रद्द कर दी गयी है.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें