28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar By-Election 2022: BJP का बड़ा आरोप, कहा- उपचुनाव में पार्टी की भूमिका में है प्रशासन

बीजेपी एमएलसी देवेश कुमार ने कहा कि गोपालगंज और मोकामा उपचुनाव में पार्टी की भूमिका में प्रशासन है. बिहार सरकार में मंत्री सुरेंद्र यादव 265 नंबर बूथ पर राजद के लिए खुलेआम वोट मांगते नजर आए.

पटना. बिहार विधानसभा के दो सीटों पर आज उपचुनाव हो रहा है. इसको लेकर बीजेपी ने बड़ा आरोप लगाया है. बीजेपी एमएलसी देवेश कुमार ने कहा कि मोकामा और गोपालगंज सीट पर हो रहे उपचुनाव में पार्टी की भूमिका में प्रशासन है.

प्रशासन पर लगाया ये आरोप

देवेश कुमार ने कहा कि गोपालगंज में भी प्रशासन सरकार के लिए काम कर रहा है. बिहार सरकार में मंत्री सुरेंद्र यादव 265 नंबर बूथ पर राजद के लिए खुलेआम वोट मांगते नजर आए. सुरेंद्र यादव वहां के मतदाता नहीं हैं. मॉडल कोड ऑफ कंडक्ट कहता है कि जितने भी नेता हैं उस क्षेत्र से बाहर निकल जाते हैं. प्रशासन कैसे मंत्री को अनुमति दी हुई है. इस तरह के कई बूथों पर मामला सुनने को मिला है.

चुनाव आयोग ले एक्शन- बीजेपी एमएलसी

बीजेपी एमएलसी ने कहा कि इसके साथ ही कई बूथों पर पीठासीन अधिकारी महागठबंधन के पक्ष में वोट डालने के लिए लोगों को बोल रहे हैं और कई संदिग्ध लोग भी राजद के पक्ष में वोट डालने के लिए कह रहे हैं. इसको लेकर शिकायत भी की गई है. इस मामले में चुनाव आयोग को एक्शन लेना चाहिए.

मैदान में हैं दिग्गजों की पत्नी

बता दें कि गोपालगंज में लंबे समय से भाजपा की ओर से सुभाष सिंह जीतते रहे. उनके असमय निधन के बाद सीट खाली हुई तो भाजपा ने यहां से उनकी पत्नी को उम्मीदवार बनाया है. कुसुम देवी को सहानभूति वोट भी मिल सकती है. जबकि राजद ने यहां से मोहन प्रसाद गुप्ता को टिकट देकर जातिय गणित पर निशाना साधने की कोशिश की है. वहीं, मोकामा सीट राजद की टिकट पर जीते अनंत सिंह की सदस्यता खत्म होने के बाद खाली हुई. इस क्षेत्र में एक तरह से अनंत सिंह के नाम का सिक्का चलता है. वो पिछले 18 सालों से यहां राज करते आए हैं. वहीं अब राजद ने उनकी पत्नी नीलम को मैदान में उतारा है. जबकि भाजपा ने उनके धुर विरोधी व सूरजभान सिंह के करीबी ललन सिंह की पत्नी सोनम देवी पर भरोसा जताया. दोनों के बीच ही यहां सीधी भिड़ंत है. यहां भूमिहार वोटर निर्णायक बनते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें