बिहार उपचुनाव 2022 का मतदान गुरुवार को शुरु हो गया है. इस बीच मोकामा से एक दुखद सूचना आयी है जहां एक मतदानकर्मी की मौत हो गयी. मृतक की पहचान धनरूआ थाना इलाके के बड़की धमौल गांव निवासी के संजय कुमार (55) के रूप में हुई है.
कर्मी संजय कुमार की ड्यूटी मोकामा विधानसभा के पंडारक थाना के मानिकपुर गांव के बूथ संख्या 46 पर लगी थी. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, सीने में दर्द की शिकायत के बाद दिल का दौरा पड़ने से कर्मी की मौत चुनाव शुरू होने से पहले ही हो गयी.
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, मृतक की ड्यूटी चुनाव में लगी थी. गुरुवार को मतदान होना था. लेकिन मतदान केंद्र जाने से ठीक पहले ही वो असहज महसूस करने लगे. जिसके बाद अन्य कर्मियों की मदद से आनन-फानन में एंबुलेंस के जरिये उन्हें अस्पताल ले जाया गया. हालाकि रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया.
मृतक के परिजनों को इसकी सूचना दे दी गयी. वहीं शव को उनके घर भेजने की तैयारी की जा रही थी. बताया जा रहा था कि चुनाव ड्यूटी के दौरान हुई मौत मामले में जो मुआवजा दिया जाता है उस प्रकिया को भी शुरू किया जाएगा.
Also Read: बिहार उपचुनाव 2022 तेजस्वी यादव और अनंत सिंह के लिए बेहद अहम, गोपालगंज व मोकामा से निकलेगा बड़ा संदेश..
बता दें कि मोकामा में उपचुनाव हो रहा है. गुरुवार को तय समय पर ही मतदान शुरू करा दिये गये. बेहद कड़ी सुरक्षा के बीच ये मतदान कराए जा रहे हैं. मोकामा का चुनाव बेहद अहम है. दरअसल यहां दो बाहुबलियों की पत्नियों को राजद और भाजपा ने मैदान में उतारा है.
मोकामा में मतदान शुरू हुआ तो सुबह का उत्साह वोटरों में काफी अधिक देखे को मिला. सुबह 9 बजे का मतदान प्रतिशत जब जारी हुआ तो ये 11 फीसदी से अधिक था. यहां राजद और भाजपा के बीच ही सीधी टक्कर है.