पटना. बिहार विधानसभा की दो सीटों पर हो रहे उपचुनाव के लिए मतदन शुरू हो गया है. गोपालगंज और मोकामा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए मतदान ठीक सुबह 7 बजे शुरू हुआ और शाम के 6 बजे तक दोनों सीटों पर वोट डाले जाएंगे. गुरुवार को मतदान के बाद 6 नवंबर को वोटों की गिनती होगी. मोकामा और गोपालगंज में आज सरकार ने सार्वजनिक छुट्टी घोषित की है. मोकामा और गोपालगंज दोनों जगहों पर सुबह से ही बूथों पर मतदाताओं की लंबी कतार दिख रही है.
गोपालगंज और मोकामा सीट पर महागठबंधन की तरफ से राजद और एनडीए की ओर से भाजपा के उम्मीदवार चुनावी मैदान में है. मोकामा में एक तरफ पूर्व विधायक अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी हैं, तो दूसरी ओर ललन सिंह की पत्नी सोनम देवी भाजपा की प्रत्याशी हैं. दोनों प्रत्याशी भूमिहार समाज से आती हैं. वहीं गोपालगंज में भाजपा ने दिवंगत सुभाष सिंह की पत्नी कुसुम देवी को अपना उम्मीदवार बनाया है, जबकि महागठबंधन की तरफ से राजद ने मोहन गुप्ता को प्रत्याशी बनाया है.
चुनाव प्रचार के दौरान दोनों पार्टी के नेताओं ने जीत का दावा किया है. मोकामा में दो लाख 79 हजार 852 मतदाता है, जबकि गोपालगंज में 3 लाख 31 हजार 469 मतदाता है जो कल अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. मोकामा में 289 बूथों पर मतदान हो रहा है. शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न हो इसके लिए सुरक्षा के व्यापक प्रबंध किये गये हैं. दोनों विधानसभा क्षेत्र में 16 अर्ध सैनिक सुरक्षा बलों की कंपनियों को लगाया गया है.
सुबह पांच बजे से ही कंट्रोल रूम काम करना शुरू कर दिया है. किसी प्रकार की गड़बड़ी होने पर कंट्रोल रूम उसे दूर करने का काम कर रहा है. इवीएम की दिक्कत या मतदाताओं की किसी प्रकार की शिकायत आने पर कंट्रोल रूम तुरंत उसे दूर करने की कोशिश कर रहा है. जिला प्रशासन ने किसी भी प्रकार की अप्रिय घटनाओं से निपटने के लिए सभी प्रकार के सुरक्षा इंतेजाम कर रखे हैं.