28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar By Election: अभिषेक झा होंगे तिरहुत स्नातक क्षेत्र से जदयू के उम्मीदवार, 12 नवंबर को करेंगे नामांकन

Bihar By Election: बिहार विधान परिषद तिरहुत स्नातक सीट पर JDU ने अभिषेक झा को मैदान में उतारी है. पार्टी ने अभिषेक को सिंबल दिया है. वह 12 नवंबर को नामांकन करेंगे.

Bihar By Election: बिहार विधान परिषद तिरहुत स्नातक सीट पर JDU ने अभिषेक झा को मैदान में उतारी है. पार्टी ने अभिषेक को सिंबल दिया है. वह 12 नवंबर को नामांकन करेंगे. अभिषेक झा ने चुनाव चिन्ह मिलने के बाद सोशल मीडिया पर पोस्ट कर जानकारी दी है.

उन्होंने लिखा है कि यह मेरे लिए परम सौभाग्य की बात है कि लोक आस्था के महापर्व छठ के दिन बिहार विधान परिषद तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र उपचुनाव 2024 के लिए मुझे मेरी पार्टी जनता दल यूनाइटेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की तरफ से समर्थन पत्र (फॉर्म A और B) मिला.

सीतामढ़ी सांसद का जताया विशेष आभार

सोशल मीडिया पर उन्होंने आगे लिखा है कि इस तस्वीर में आपको बिहार विधान परिषद के सदस्य और पार्टी के वरिष्ठ नेता ललन सर्राफ और संजय गांधी दिख रहे हैं. मैं एनडीए के सभी वरिष्ठ नेताओं, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और विशेष कर सीतामढ़ी के सांसद और 22 वर्षों से अधिक तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व कर चुके बिहार विधान परिषद के पूर्व सभापति देवेश चंद्र ठाकुर, गठबंधन और पार्टी के नेताओं कार्यकर्ताओं के प्रति अपना आभार प्रकट करता हूं.

Also Read: पटना मेट्रो हादसे में घायल तीसरे मजदूर की भी मौत, ब्रेक फेल होने से तीन मजदूरों पर चढ़ा था लोको पिकअप

परिवारवाद और वंशवाद से हम आजाद हैं

JDU के प्रवक्ता ने आगे लिखा है कि मेरी कोई राजनीतिक, पारिवारिक पृष्ठभूमि नहीं रही है. इसके बावजूद मुझ जैसे राजनीतिक कार्यकर्ता को यह मौका देकर हमारी पार्टी और गठबंधन ने फिर से यह साबित किया है कि परिवारवाद और वंशवाद की कोढ़ से हम आजाद हैं. आगामी 12 नवंबर को 10:30 बजे दिन से मुजफ्फरपुर क्लब मैदान में नामांकन कार्यक्रम सह आशीर्वाद सभा है. आप सभी से आग्रह है इस कार्यक्रम में शामिल होकर मुझे अपना आशीर्वाद और समर्थन दें. आपकी दी हुई ताकत से इस सीट पर निश्चित रूप से फिर से एनडीए की जीत होगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें