Loading election data...

Bihar By Election: एनडीए की जीत के बाद CM नीतीश ने बुलाई बैठक, सभी बड़े नेता पहुंचे मुख्यमंत्री आवास

Bihar By Election: बिहार विधानसभा उपचुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत हुई है. जिसके बाद CM नीतीश ने बड़ी बैठक बुलाई है. इस बैठक में शामिल होने के लिए एनडीए के बड़े नेता मुख्यमंत्री आवास पहुंचे हैं.

By Abhinandan Pandey | November 23, 2024 6:02 PM
an image

Bihar By Election: बिहार विधानसभा उपचुनाव में एनडीए की प्रचंड जीत हुई है. जिसके बाद CM नीतीश ने बड़ी बैठक बुलाई है. इस बैठक में शामिल होने के लिए एनडीए के बड़े नेता मुख्यमंत्री आवास पहुंचे हैं. डिप्टी CM सम्राट चौधरी, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल, मंत्री मंगल पांडेय, जदयू एमएलसी संजय गांधी, जदयू से राज्य सभा सांसद संजय झा ने सीएम नीतीश से मुलाकात कर उपचुनाव में एनडीए की जीत की बधाई दी है.

बता दें कि चारों सीटों पर NDA ने जीत दर्ज की है. इमामगंज में जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी ने राजद के रौशन मांझी को 5,945 वोटों से हराया है. वही बेलागंज में जदयू की मनोरमा देवी भारी मतों से जीत दर्ज की हैं. उन्होंने राजद के विश्वनाथ सिंह को 21,391 वोटों से हराया है. जो बिहार उपचुनाव में सबसे ज्यादा वोटों का अंतर है. इस जीत के बाद एनडीए में खुशी का माहौल है. सभी नेता मुख्यमंत्री आवास पहुंच सीएम नीतीश को जीत की बढ़ाई दे रहे हैं.

Also Read: उपचुनाव में सबसे ज्यादा वोट से इस प्रत्याशी को मिली जीत, रामगढ़ में रहा दिलचस्प मुकाबला

जन सुराज ने पहुंचाया महागठबंधन को नुकसान

जन सुराज ने महागठबंधन को भारी नुकसान पहुंचाया है. चुनाव नतीजा से पता चलता है कि जनसुराज की वजह से RJD गठबंधन को बड़ी हार का सामना करना पड़ा है. जन सुराज ने दो सीटों पर जोरदार प्रदर्शन की, तो दो पर वोट कटवा पार्टी के रूम में नजर आई. जिसके कारण महागठबंधन को अपनी चारो सीट गंवानी पड़ी.

Exit mobile version