पटना. बिहार के गोपलगंज और मोकामा सीट पर जल्द विधानसभा चुनाव होने वाला है. इसको लेकर सभी पार्टियां तैयारी में जुट गई हैं. आज महागठबंधन के तरफ से उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया गया है. गोपालगंज से मोहन प्रसाद गुप्ता तो मोकामा से नीलम देवी को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं, टिकट मिलने के बाद राजद प्रत्याशी नीलम देवी ने बीजेपी पर निशाना साधीं.
नीलम देवी ने कहा कि मोकामा से कोई कमल खिलने वाला नहीं है. वहां कोई कीचड़ नहीं है. नेता अनंत सिंह ने 17 साल में वहां से सभी कीचड़ उठाकर फेंक दिए हैं. इसके अलावा कुछ बचा हुआ होगा तो हम उसे साफ कर देंगे. कोई कमल खिलने वाला नहीं है. वहीं, अनंत सिंह के केस को लेकर मीडिया ने उनसे सवाल किया तो उन्होंने कहा कि उनपर कोई दाग नहीं है.
वहीं, महागठबंधन के तरफ से उम्मीदवारों के नामों का ऐलान करने के लिए सयुक्त प्रेस कॉन्फ्रेंस किया गया था. इस दौरान मीडिया को ‘हम’ प्रमुख जीतन राम मांझी ने संबंधित किया. मीडिया को संबोधित करते हुए जीतन राम मांझी ने कहा कि महागठबंधन के सभी साथियों ने बैठकर उम्मीदवारों के नाम तय किए हैं. मोकामा से नीलम देवी और गोपालगंज से मोहन प्रसाद गुप्ता चुनाव लड़ेंगे. दोनों उम्मीदवार राजद के टिकट से चुनाव लड़ेंगे. महागठबंधन के सभी लोग मिलकर दोनों सीटों पर जीत सुनिश्चित करेंगे. पूर्ण विश्वास है कि दोनों सीट पर महागठबंधन की जीत होगी.
बता दें कि उपचुनाव को लेकर महागठबंधन के तरफ नामों का ऐलान कर दिया गया है. महागठबंधन के तरफ से मोकामा से नीलम देवी और गोपालगंज से मोहन प्रसाद गुप्ता को उम्मीदवार बनाया गया है. दोनों सीटों पर राजद के उम्मीदवार हैं. वहीं, मोकामा सीट से राजद के उम्मीदवार नीलम देवी बाहुबली नेता अनंत सिंह की पत्नी हैं. वो चुनाव लड़ रही हैं.