18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार उपचुनाव: गोपालगंज का न लड़का हैं, क्या हाल कर दिये..जब नरेंद्र मोदी सरकार को तेजस्वी यादव ने ललकारा

बिहार उपचुनाव 2022: गोपालगंज में चुनावी घमासान के दौरान जनसभा करने तेजस्वी यादव जब पहुंचे तो जनता को ये बताया कि वो गोपालगंज के ही हैं और किस तरह उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार को परेशान कर रखा है. जानिये क्या कहा...

Bihar Upchunav 2022: बिहार उपचुनाव का घमासान अब चौथे नंबर गियर में चल रहा है. सियासी दलों का प्रचार-प्रसार अब तेज हो चुका है. बिहार में सियासी समीकरण बदले तो राजद सरकार में आ गयी और तेजस्वी यादव(Tejashwi Yadav) उपमुख्यमंत्री बन गये. इधर गोपालगंज में उपचुनाव का एलान हुआ तो राजद ने महागठबंधन की ओर से इस बार प्रत्याशी को उतारा. जिसके समर्थन में जनसभा को संबोधित करने शुक्रवार को तेजस्वी यादव जादोपुर गये. संबोधन के दौरान वो भाजपा पर जमकर बरसे.

गोपालगंज तेजस्वी यादव का गृह जिला

गोपालगंज तेजस्वी यादव का गृह जिला है. हालाकि लालू यादव के घर में ही पिछले चार बार से भाजपा ने ही अपना परचम लहराया है. लेकिन अब जब राजद और जदयू साथ है तो महागठबंधन इस सीट को अपने पास लेने के लिए पूरी ताकत झोंके हुए है. शुक्रवार को जादोपुर में जनसभा करने आए तेजस्वी यादव ने भाजपा को सीधे निशाने पर लिया. तेजस्वी यादव ने राजद उम्मीदवार को जिताने की अपील की . इस दौरान उन्होंने गोपालगंज से अपने रिश्ते का जिक्र किया.

तेजस्वी यादव ने केंद्र सरकार को ललकारा

तेजस्वी यादव का संबोधन उनके अपने ही अंदाज में दिखा. बेहद जोश से भरे तेजस्वी यादव ने याद दिलाया कि गोपालगंज ही उनका गृह जिला है. तेजस्वी यादव ने कहा- हम तो गोपालगंज का ही न लड़का हैं. आपलोगों ने तो देखा न कि इस 32 साल के लड़के ने केंद्र की भाजपा सरकार का क्या हालत कर दिया. गोपालगंज का न लड़का हैं. तो आप लोग तो और महान हैं. एक-एक लोग को पहचानते हैं. पर हमको तो गोपालगंज का मिजाज साफ दिख रहा है.

Also Read: बिहार उपचुनाव: छठ पर्व के दौरान तेजस्वी यादव को बड़े खेला की आशंका? गोपालगंज में BJP को लेकर किया सतर्क
तेजस्वी यादव ने भाजपा को लेकर किया सतर्क

तेजस्वी यादव ने भाजपा पर छठ पूजा के दौरान हिंदू-मुसलमान करने की आशंकर जताते हुए जनता को सतर्क किया. वहीं भाजपा पर आरोप लगाया कि गोपालगंज लालू यादव का गृह जिला है और इसलिए वर्तमान सरकार ने फुलवरिया स्टेशन को नर्क बना दिया. क्योंकि ये लालू जी के घर का स्टेशन है तो जानबूझकर काम नहीं किया. बता दें कि गोपालगंज में राजद, भाजपा, बसपा, AIMIM समेत कुल 9 उम्मीदवार मैदान में हैं.

Posted By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें