Bihar By Election: बिहार में सभी 4 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के परिणाम आ गए हैं. चारों सीटों पर NDA ने जीत दर्ज की है. इमामगंज में जीतन राम मांझी की बहू दीपा मांझी ने राजद के रौशन मांझी को 5,945 वोटों से हराया है. वही बेलागंज में जदयू की मनोरमा देवी भारी मतों से जीत दर्ज की हैं. उन्होंने राजद के विश्वनाथ सिंह को 21,391 वोटों से हराया है. जो बिहार उपचुनाव में सबसे ज्यादा वोटों का अंतर है.
रामगढ़ का रहा सबसे दिलचस्प मुकाबला
तरारी विधानसभा सीट से बाहुबली सुनील पांडे के बेटे विशाल प्रशांत ने जीत दर्ज की है. उन्हें कुल 78,755 वोट मिले हैं. विशाल प्रशांत ने माले कैंडिडेट को 10 हजार से ज्यादा वोटों से हराया है. सबसे दिलचस्प मुकाबला रामगढ़ का रहा यहां शुरुआत से बसपा के सतीश सिंह यादव बीजेपी के अशोक कुमार सिंह को कड़ी टक्कर दे रहे थे. हालांकि, उसके बावजूद भी बसपा प्रत्याशी सतीश को 1,362 वोटों से हार का सामना करना पड़ा.
वहीं राजद के अजीत सिंह यहां तीसरे नंबर पर रहे. चारों विधानसभा सीटों पर सबसे बुरी स्थिति जनसुराज पार्टी की रही है. पीके की पार्टी तरारी, बेलागंज और इमामगंज में तीसरे नंबर पर रही. जबकि रामगढ़ में चौथे नंबर से संतुष्ट होना पड़ा.
Also Read: उपचुनाव में प्रशांत किशोर ने महागठबंधन को पहुंचाया नुकसान! तेजस्वी की बढ़ी टेंशन…
तरारी सीट पर जन सुराज ने महागठबंधन को पहुंचाया नुकसान
तरारी सीट पर भी जन सुराज वोट कटवा के रूप में निकलकर सामने आई है. जन सुराज को कुल 5,622 वोट मिले हैं. यहां पार्टी को सबसे कम वोट मिले हैं. जबकि राजद गठबंधन माले को 64 हजार 143 वोट प्राप्त हुए हैं. तरारी से भाजपा ने 10 हजार 612 वोट से जीत हासिल की है, यहां भी जन सुराज ने राजद गठबंधन को भारी नुकसान पहुंचाया है.