27.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar By Election: NDA के इस महिला उम्मीदवार के घर पड़ा था NIA का छापा, संपत्ति में कई मंत्री से आगे

Bihar By Election: JDU ने बेलागंज विधानसभा सीट से JDU नेत्री और पूर्व MLC मनोरमा देवी को उम्मीदवार बनाया है. मनोरमा देवी पहले JDU से MLC रही हैं. इनका परिवार हमेशा से सुर्खियों में रहा है. पिछले महीने NIA ने इनके आवास पर छापेमारी की थी.

Bihar By Election: बिहार में चार सीटों पर होने वाले उपचुनाव को लेकर सभी पार्टियां अपने उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर रहे हैं. NDA के तरफ से BJP ने पिछले दिनों दो उम्मीदवारों की घोषणा की थी. वहीं JDU ने बेलागंज विधानसभा सीट से JDU नेत्री और पूर्व MLC मनोरमा देवी को उम्मीदवार बनाया है. मनोरमा देवी पहले JDU से MLC रही हैं. इनका परिवार हमेशा से सुर्खियों में रहा है. पिछले महीने NIA ने इनके आवास पर छापेमारी की थी.

मनोरमा देवी के घर NIA का पड़ा था छापा

बेलागंज से JDU के उम्मीदवार के रूप घोषित मनोरमा देवी और उनका परिवार हमेशा से सुर्खियों में रहा है. पिछले महीने 19 सितंबर को नेशनल इनवेस्टिगेटिव एजेंसी (NIA) ने मनोरमा देवी के रामपुर स्थित आवास पर जब छापेमारी की खबरें आई तो हंगामा मच गया गया था. 19 सितंबर को सुबह 5 बजे ही NIA की टीम ने मनोरमा देवी के घर पर छापेमारी शुरू कर दी थी. छापेमारी की जो खबरें निकल कर आई उसके मुताबिक नक्सली गतिविधियों को लेकर यह छापेमारी की गई थी.

पति पर नक्सलियों को कारतूस सप्लाई का आरोप

मनोरमा देवी के पति बिंदेश्वरी प्रसाद यादव जो बिंदी यादव के नाम से जाना जाता था. उसके ऊपर नक्सलियों को कारतूस सप्लाई करने का आरोप लगा था. इस मामले में बिंदी यादव की गिरफ्तारी भी हुई थी. माना गया कि उसी नक्सली मामले में NIA ने छापेमारी की और मनोरमा देवी से पूछताछ भी की थी.

Also Read: पाकिस्तान को बेचता था बिहारियों का डाटा, चाइना समेत इन दुश्मन देशों से भी जुड़े हैं इसके तार

5 साल में करीब 7 गुना ज्यादा हो गई है संपत्ति

मनोरमा देवी की तरक्की का अंदाजा आप ऐसे लगा सकते हैं कि साल 2015 के एफिडेविट में इनकी संपत्ति 12.24 करोड़ रुपए बताई गई थी. जबकि 2020 में इनकी संपत्ति 89.7 करोड़ रुपए हो गई थी. बता दें कि मनोरमा देवी की संपत्ति 5 साल में करीब 7 गुना ज्यादा हो गई थी. 89.77 करोड़ रुपए में से उनके पास 44.77 करोड़ रुपए की चल और 45 करोड़ रुपए की अचल संपत्ति 2020 तक थी.

शराब के मामले में जा चुकी हैं सलाखों के पीछे

मनोरमा देवी दिल्ली और आसपास के इलाके में मॉल, होटल और कई पेट्रोल पंप की मालकिन हैं. इससे पहले मनोरमा को सलाखों के पीछे भी जाना पड़ा है. दरअसल इसके पीछे की कहानी ये है कि साल 2016 में उनके घर से शराब पकड़ी गई थी, जबकि बिहार में शराब पर बैन है. बाद में उन्होंने सरेंडर कर दिया था और वह जेल गई थीं. अब जदयू ने इनको उपचुनाव में बेलागंज से सीट से उम्मीदवार बनाया है.

ये वीडियो भी देखें

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें