Bihar By Election: उपचुनाव में प्रशांत किशोर ने महागठबंधन को पहुंचाया नुकसान! तेजस्वी की बढ़ी टेंशन…
Bihar By Election: बिहार विधानसभा उपचुनाव की 4 सीट पर मतदान हुआ. जिसमें महागठबंधन चारों खाने चित्त हो गया है. जन सुराज ने महागठबंधन को भारी नुकसान पहुंचाया है.
Bihar By Election: बिहार विधानसभा उपचुनाव की 4 सीट पर मतदान हुआ. जिसमें महागठबंधन चारों खाने चित्त हो गया है. जन सुराज ने महागठबंधन को भारी नुकसान पहुंचाया है. चुनाव नतीजा से पता चलता है कि जनसुराज की वजह से RJD गठबंधन को भारी हार का सामना करना पड़ा है. जन सुराज ने दो सीटों पर जोरदार प्रदर्शन की, तो दो पर वोट कटवा पार्टी के रूम में नजर आई. जिसके कारण महागठबंधन को अपनी चारो सीट गंवानी पड़ी.
इमामगंज सीट का हाल
सबसे हॉट सीट इमामगंज के आंकड़ों के अनुसार, जन सुराज ने RJD को भारी नुकसान पहुंचाया है. जन सुराज को 37,106 वोट मिले. चारो सीटों की तुलना में सबसे ज्यादा वोट यहीं मिले हैं. इमामगंज से HAM प्रत्याशी दीपा मांझी को 5,945 वोट से जीत मिली. राजद प्रत्याशी के खाते में 47,490 वोट पड़े.
बेलागंज सीट पर जन सुराज को मिले 17 हजार 285 वोट
बेलागंज सीट से JDU की मनोरमा यादव ने जीत दर्ज की है. मनोरमा ने 21 हजार 391 वोट से जीत दर्ज की हैं. मनोरमा देवी इस उपचुनाव में सबसे अधिक वोट से जीत हासिल करने वाली उम्मीदवार बन गई हैं. इधर, बेलागंज सीट पर जन सुराज को 17 हजार 285 वोट मिले हैं. वहीं RJD को 51 हजार 993 वोट से संतुष्ट होना पड़ा है. जन सुराज की वजह से राजद को सीट गंवाना पड़ा है.
Also Read: दिल्ली में बैठ बिहार बीजेपी ने सेट किया 6 महीने का टारगेट, 15 दिन बाद होगी कोर कमेटी की बैठक
तरारी सीट पर जन सुराज ने महागठबंधन को पहुंचाया नुकसान
तरारी सीट पर भी जन सुराज वोट कटवा के रूप में निकलकर सामने आई है. जन सुराज को कुल 5,622 वोट मिले हैं. यहां पार्टी को सबसे कम वोट मिले हैं. जबकि राजद गठबंधन माले को 64 हजार 143 वोट प्राप्त हुए हैं. तरारी से भाजपा ने 10 हजार 612 वोट से जीत हासिल की है, यहां भी जन सुराज ने राजद गठबंधन को भारी नुकसान पहुंचाया है.
रामगढ़ सीट पर बसपा ने भाजपा को दी जोरदार टक्कर
रामगढ़ सीट से भाजपा ने 1,362 वोट से जीत हासिल की है. जन सुराज ने यहां भी RJD को जबरदस्त नुकसान पहुंचाया है. जन सुराज को रामगढ़ सीट पर 6,513 वोट मिले, जबकि RJD प्रत्याशी तीसरे स्थान पर पहुंच गए. बसपा ने यहां BJP को कड़ी टक्कर दी है. बसपा 60 हजार 895 वोट के साथ दूसरे स्थान पर बरकरार रही.