मोकामा में दिख रहा अनंत सिंह का जादू, जीत की ओर कदम बढ़ा रही नीलम देवी, जश्न की जोरदार तैयारियां शुरू
Bihar Chunav Result: 11वें राउंड तक RJD प्रत्याशी नीलम देवी 12047 मतों से आगे चल रही थी. नीलम देवी को 11वें राउंड के बाद 42603 मत मिले हैं. जबकि सोनम देवी को 30556 मत मिले हैं. दोपहर तक नतीजे साफ हो जाएंगे.
Mokama assembly by election result LIVE: मोकामा विधानसभा सीट को लेकर कहा जाता है कि यहां दो दलों की बीच नहीं बल्कि अनंत बनाम अन्य के बीच चुनाव होते हैं. शायद यही वजह है कि 2005 से कभी जेल से कभी बाहर रहकर अनंत सिंह वहां से जीतते आए है. इस बार अनंत सिंह जेल में इस वजह से उनकी पत्नी नीलम देवी को राजद ने प्रत्याशी बनाया था. रविवार को सुबह आठ बजे से काउंटिंग जारी है. 11वें राउंड तक RJD प्रत्याशी नीलम देवी 12047 मतों से आगे चल रही थी. नीलम देवी को 11वें राउंड के बाद 42603 मत मिले हैं. जबकि सोनम देवी को 30556 मत मिले हैं. दोपहर तक नतीजे साफ हो जाएंगे.
दिख रहा अनंत सिंह का जादू
अनंत सिंह के समर्थकों का कहना है कि मोकामा में अनंत सिंह का सिक्का चलता है. 11वें राउंड तक RJD प्रत्याशी नीलम देवी को कुल 42603 मत मिले थे. वे अपने प्रतिद्वंदी बीजेपी प्रत्याशी सोनम देवी से लगभग 12 हजार मतों से आगे चल रही हैं. महागठबंधन की प्रत्याशी और पूर्व राजद विधायक अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी लगातार बढ़त बनाए हुए हैं. लगातार बढ़त के बीच अनंत समर्थकों में खुशी देखी जा रही है. नाच-गान और मिठाई वितरण का कार्यक्रम ने भी जोर पकड़ लिया है.
Also read: मोकामा विधानसभा उपचुनाव परिणाम से पहले अनंत सिंह के आवास पर जश्न की तैयारियां शुरू, बनाए जा रहे लजीज भोजन
गोपालगंज में बीजेपी को बढ़त
गोपालगंज से बीजेपी के लिए खुशखबरी आ सकती है. हालांकि यहां महागठबंधन और एनडीए के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिल रहा है. यहां रा15वें राउंड में मतों के अंतर का फासला कम हुआ है. एक हजार से कम अंतर रह गया है. वैसे भाजपा की बढ़त बरकरार है. यहां भाजपा को 44703 मत मिले हैं, वहीं राजद को 42592 मत मिले हैं.इन सब के बीच पूर्व सांसद और डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के मामा साधु यादव की पत्नी को अब तक 5592 वोट मिले हैं.
अनंत सिंह के पटना स्थित आवास पर चल रही जश्न की तैयारियां
अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी को मिली बढ़त से उत्साहित कार्यकर्ता तेजस्वी यादव और छोटे सरकार यानी अनंत सिंह के पक्ष में जमकर नारेबाजी कर रहे हैं. बीते शनिवार को ही अनंत सिंह के पटना स्थित आवास पर जीत के जश्न की तैयारियां शुरू हो गयी थी. बड़ी संख्या में क्षेत्र से कार्यकर्ता अनंत सिंह के आवास पर पहुंच रहे हैं. इन सब के कार्यकर्ताओं के लिए भी लजीज व्यंजन तैयार किये जा रहे हैं.
जीत पक्की इसलिए कर रहे हैं तैयारियां- कार्यकर्ता
अनंत सिंह के आवास पर जुटे कार्यकर्ता ने कहा कि वे लोग नीलम देवी के जीत को लेकर आश्वस्त हैं. इसलिए महाभोज की तैयारियां कर रहे हैं. कार्यकर्ताओं ने कहा कि जनता ने छोटे सरकार की पत्नी को अपना आर्शीवाद दे दिया है. वहीं, भोज की तैयारी की देखरेख कर रहे कुंदन ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी के लोग कुछ भी कह दे लेकिन जीत इस बार नीलम देवी की होगी. मोकामा में लालटेन ही जलेगा, कमल का फूल खिलने वाला नहीं है. हमलोग कार्यकर्ता के आदेश से ही महाभोज की तैयारी हो रही है.