16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार उपचुनाव: मतगणना पर नजर रखने मैदान में उतरा राजद, तेजस्वी दरभंगा तो जगदानंद मुंगेर में करेंगे कैंप

यह दोनों नेता मतगणना के दौरान संबंधित विधानसभा क्षेत्र में वहीं कैंप भी करेंगे. इसके अलावा अन्य वरिष्ठ नेताओं को भी जवाबदेही दी गयी है.

पटना. राजद विधानसभा के उप चुनाव में सरकारी स्तर पर हर अनुमानित गड़बड़ी को रोकने बड़ी तैयारी कर रहा है. राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने दोनों विधानसभा क्षेत्रों में मतगणना के दिन सरकारी चालाकियों पर नजर रखने और तत्काल एक्शन में लाने के लिए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी के साथ प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को भी उतार दिया है. यह दोनों नेता मतगणना के दौरान संबंधित विधानसभा क्षेत्र में वहीं कैंप भी करेंगे. इसके अलावा अन्य वरिष्ठ नेताओं को भी जवाबदेही दी गयी है.

राजद के आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक कुशेश्वरस्थान उपचुनाव में धांधली और प्रशासनिक गड़बड़ी की खबरों के बीच नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सोमवार की शाम 5 बजे दरभंगा के लिए रवाना होंगे. वह दो रात तक दरभंगा में ही कैम्प करेंगे.

इसी तरह राजद प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के नेतृत्व में वरिष्ठ नेताओं की एक टीम तारापुर विधानसभा उपचुनाव की काउंटिंग के लिए मुंगेर जा रही है.

इससे पहले तेजस्वी यादव और जगदानंद सिंह आज देर रात तक पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे. उन लोगों को खास ट्रेनिंग दी जायेगी जो काउंटिंग एजेंट बनाये गये हैं. उन्हें बताया जायेगा कि काउंटिंग के दौरान हर घटनाक्रम पर पैनी नजर रखें औऱ कहीं भी कोई गडबड़ी दिखे तो तत्काल बड़े नेताओं को सूचित करें.

उधर जिले के पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को भी तैयार रहने को कहा गया है. राजद ने कहा है कि अगर प्रशासन औऱ सरकार ने गडबड़ी करने की कोशिश की तो उसी समय से आंदोलन शुरू कर दिया जायेगा.

दरअसल विधानसभा की दो सीटों पर हो रहा उपचुनाव बेहद अहम है. दोनों जदयू की सीटिंग सीट थी. अगर एक पर भी जदयू की हार होती है तो फिर नीतीश कुमार को बड़ा झटका लगेगा. तेजस्वी ही नहीं बल्कि लालू यादव कह चुके हैं कि उपचुनाव में दोनों सीटें जीतकर वे नीतीश कुमार की सरकार को गिरायेंगे. इस दावे में कितनी सच्चाई है ये फिलहाल कहना मुश्किल है, लेकिन अगर जेडीयू की हार होती है तो फिर नीतीश कुमार भारी मुसीबत में पड़ेंगे.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें