Loading election data...

एनडीए ने झोंकी ताकत, जनसुराज भी लगा रहा जोर! उपचुनाव को लेकर आज थम जाएगा प्रचार का शोर

Bihar By Election: बिहार में चार विधानसभा सीटों के उपचुनाव को लेकर प्रचार का शोर सोमवार शाम को थम जायेगा. ऐसे में चुनाव प्रचार को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने पूरा दमखम लगा दिया है. सभी दलों के प्रमुख नेता चारों विधानसभा में प्रचार-प्रसार जोरों शोरों से कर रहे हैं.

By Abhinandan Pandey | November 11, 2024 8:12 AM
an image

Bihar By Election: बिहार में चार विधानसभा सीटों के उपचुनाव को लेकर प्रचार का शोर सोमवार शाम को थम जायेगा. ऐसे में चुनाव प्रचार को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने पूरा दमखम लगा दिया है. सभी दलों के प्रमुख नेता तरारी, रामगढ़, इमामगंज और बेलागंज विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार में जोर-शोर से जुटे हुए हैं.

बता दें कि इन सभी चारों विधानसभा क्षेत्रों के उपचुनाव के लिए मतदान बुधवार को होगा. चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार सुबह सात बजे से मतदान शुरू हो जायेगा. 13 नवंबर को मतदान के बाद वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी और चुनाव परिणाम जारी कर दिया जाएगा.

उपचुनाव में 38 उम्मीदवार चुनाव मैदान में

इस उपचुनाव में कुल 38 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इनमें 33 पुरुष और पांच महिलाएं शामिल हैं. सबसे अधिक 14 उम्मीदवार बेलागंज विधानसभा क्षेत्र में हैं. वहीं दूसरे नंबर पर तरारी में 10, तीसरे नंबर पर इमामगंज (अजा) में नौ और चौथे नंबर पर रामगढ़ विधानसभा क्षेत्र में पांच उम्मीदवार शामिल हैं.

Also Read: बिहार में होगी नौकरियों की बरसात, 20 IT कंपनियों ने कराया पंजीकरण, 650 करोड़ का होगा निवेश

चुनाव प्रचार के 48 घंटे पूर्व थमेगा प्रचार-प्रसार

बिहार विधानसभा की चार सीटों तरारी, इमामगंज, बेलागंज और रामगढ़ के लिए होने वाले उपचुनाव को लेकर चुनाव प्रचार के लिए 12 घंटे शेष रह गए हैं. इसी 12 घंटे में सभी प्रत्याशियों और उनके संगठनों की ओर से जीत के लिए पूरा दमखम लगाया जाएगा. चुनाव आयोग के निर्देशानुसार उपचुनाव को लेकर 13 नवंबर की सुबह सात बजे से शाम 6 बजे तक मतदान होगा. आयोग के निर्देश के अनुसार ही मतदान समाप्त होने से 48 घंटे पूर्व अर्थात 11 नवंबर को चुनाव प्रचार समाप्त हो जाएगा.

23 नवंबर को होगी वोटों की गिनती

13 नवंबर को मतदान होने के बाद वोटों की गिनती 23 नवंबर को होगी और चुनाव परिणाम जारी किया जाएगा. मालूम हो कि पिछली बार इन चार सीटों में दो सीटों पर राजद और एक-एक पर हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा (सेक्यूलर) और भाकपा माले ने जीत हासिल की थी.

Exit mobile version