15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar By Election: तीन सीटों पर परिवारवाद से राजनीति में आने वाले जीते, दो दिग्गज नेताओं के बेटों को मिली हार

Bihar By Election: बिहार में चार सीटों पर हुए विधानसभा उपचुनाव में तीन सीटों पर राजनीतिक परिवार के प्रत्याशी को ही जीत मिली है. तीनों एनडीए कुनबे से ही आते हैं. वहीं दो दिग्गज नेताओं के बेटों को हार मिली है.

Bihar By Election: बिहार में चार सीटों पर हुए विधानसभा उपचुनाव में तीन सीटों पर राजनीतिक परिवार के प्रत्याशी को ही जीत मिली है. तीनों एनडीए कुनबे से ही आते हैं. इंडिया गठबंधन से चुनाव मैदान में उतरे राजनीतिक घरानों के प्रत्याशियों को मात मिली है.

इस जीत-हार के कई मायने निकाले जा रहे हैं. सत्ताधारी दलों के परिवार से जीते उम्मीदवारों ने नयी बहस छेड़ दी है. परिवारवाद को परिभाषित करने के नये मुहावरे गढ़े जाने का इंतजार किया जा रहा है. इस जीत और हार ने परिवारवाद के मुद्दे को बैकफुट पर डाल दिया है.

जीतने वाले विशाल, दीपा व मनोरमा राजनीतिक घरानों से

तरारी में पूर्व विधायक सुनील पांडेय के बेटे विशाल प्रशांत और इमामगंज में केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी की बहू व बिहार सरकार के मंत्री संतोष सुमन की पत्नी दीपा मांझी ने जीत दर्ज की है. बेलागंज में भी चुनाव जीतकर आयीं मनोरमा देवी बिंदी यादव की पत्नी हैं. वे भी पति के सहारे ही राजनीति में एंट्री मारी थीं.

Also Read: एनडीए की जीत के बाद CM नीतीश ने बुलाई बैठक, सभी बड़े नेता पहुंचे मुख्यमंत्री आवास

हारने वाले विश्वनाथ सुरेंद्र यादव के बेटे, अजीत जगदानंद के

राजद के दो दिग्गज नेताओं के बेटों को हार मिली है. राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह व बक्सर सांसद सुधाकर सिंह के भाई अजीत सिंह को जनता ने नकार दिया है. बेलागंज से हारे विश्वनाथ कुमार सिंह जहानाबाद सांसद सुरेंद्र यादव के बेटे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें