11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar By Election:BJP ने की उम्मीदवारों के नामों की घोषणा, मोकामा से अनंत सिंह के धुर-विरोधी को मिला टिकट

बिहार में दो सीटों पर उपचुनाव होने वाला है. इसको लेकर बिहार की राजनीतिक सरगर्मी तेज हो गई है. वहीं, उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने अपने उम्मीदावरों के नामों का घोषणा कर दी है.

पटना. बिहार में दो सीटों पर उपचुनाव होने वाला है. मोकामा और गोपालगंज में विधानसभा चुनाव होने वाला है. इसको लेकर चुनाव आयोग ने तिथि की भी घोषणा कर दी है. वहीं, उपचुनाव को लेकर बीजेपी ने उम्मीदवारों के नामों का घोषणा कर दी है.

दोनों सीटों पर बीजेपी ने घोषणा की उम्मीदवारों के नाम

बीजेपी ने गोपालगंज विधानसभा क्षेत्र से कुसुम देवी को अपना उम्मीदवार बनाया है. वहीं, मोकामा से सोनम देवी को टिकट देने का ऐलान किया है. इसकी पार्टी ने घोषणा कर दी है. साथ ही पार्टी की अधिसूचना में ओड़िशा के एक सीट के लिए भी उम्मीदवार का नाम है.

ललन सिंह की पत्नी हैं सोनम देवी

बता दें कि जेडीयू नेता ललन सिंह ( Lalan Singh resign ) ने शनिवार को पार्टी को अपना इस्तीफा सौंप दिया. ललन सिंह पिछले तीन बार बाहुबली विधायक अनंत सिंह के खिलाफ मोकामा विधानसभा से चुनाव लड़ चुके हैं. हालांकि वे कभी भी जीत नहीं पाए हैं. मोकामा से भाजपा उम्मीदवार सोनम देवी नलिन रंजन शर्मा उर्फ ललन सिंह की पत्नी हैं. ललन सिंह सुरजभान सिंह का भाई है. उनकी पत्नी सोनम सिंह इस बार मोकामा से बीजेपी की टिकट से चुनाव लड़ेंगी. वहीं, कहा जा रहा है कि महागठबंधन से अनंत सिंह की पत्नी नीलम देवी वहां से चुनाव लड़ सकती हैं.

Undefined
Bihar by election:bjp ने की उम्मीदवारों के नामों की घोषणा, मोकामा से अनंत सिंह के धुर-विरोधी को मिला टिकट 2
सुभाष सिंह की पत्नी हैं कुसुम देवी

गोपालगंज विधानसभा से सुभाष सिंह की पत्नी कुसुम देवी चुनाव लड़ेंगी. कुछ दिन पहले बीजेपी विधायक सुभाष सिंह का निधन हो गया था. 59 साल के सुभाष सिंह ने दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल में अंतिम सांस ली थी. इसके बाद इस सीट पर चुनाव होना वाला था. अब बीजेपी ने इस सीट से सुभाष सिंह की पत्नी कुसुम देवी को अपना उम्मीदवार बनाया है.

चुनाव के लिए ये हैं तिथि

बता दें कि भारत निर्वाचन आयोग ने बिहार के मोकामा और गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव के लिए चुनाव कार्यक्रम की घोषणा कर दी है. मोकामा और गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव के लिए 7 अक्टूबर से 14 अक्टूबर तक नामांकन पत्र भरे जाएंगे. 15 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 17 अक्टूबर तक नामांकन वापसी होगी. 3 नवंबर को मतदान और 6 नवंबर को मतगणना की तिथि निर्धारित की गयी है. 8 नवंबर तक चुनाव प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें