6.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार उपचुनाव: थमा प्रचार का शोर, तारापुर व कुशेश्वरस्थान में 72 घंटे बाद वोट

विधानसभा की दो सीटों तारापुर व कुशेश्वरस्थान पर हो रहे उपचुनाव की तैयारी पूरी हो चुकी है. मतदान को लेकर पर्याप्त संख्या में केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गयी है. दोनों विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार का काम बुधवार शाम चार बजे समाप्त हो गया.

पटना. विधानसभा की दो सीटों तारापुर व कुशेश्वरस्थान पर हो रहे उपचुनाव की तैयारी पूरी हो चुकी है. मतदान को लेकर पर्याप्त संख्या में केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती कर दी गयी है. दोनों विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार का काम बुधवार शाम चार बजे समाप्त हो गया. दोनों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान शनिवार को सुबह सात बजे से दोपहर चार बजे तक कराया जायेगा.

मतदान का प्रतिशत

कुशेश्वरस्थान में मतदान का प्रतिशत

वर्ष कुल मतदान पुरुष महिला

2015 51.17 40.81 62.17

2019 60.09 52.81 68.11

2020 54.43 44.47 65.26

तारापुर में मतदान का प्रतिशत

वर्ष कुल मतदान पुरुष महिला

2215 52.66 49.94 55.70

2019 53.26 50.55 56.43

2020 55.08 54.22 55.41

चुनाव आयोग के निर्देश पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा दोनों विधानसभा क्षेत्रों में 110 सहायक मतदान केंद्रों को महिलाओं के मतदान के लिए समर्पित किया गया है. महिलाओं के लिए निर्धारित बूथों पर महिला मतदान कर्मी और महिला सुरक्षा बलों की तैनाती की जायेगी. विधानसभा चुनाव में महिलाओं को लेकर यह पहली बार प्रयोग किया जा रहा है. तारापुर में आठ और कुशेश्वरस्थान में नौ उम्मीदवार चुनाव मैदान में हैं.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीइओ) कार्यालय के सूत्रों के अनुसार शनिवार को होनेवाले दोनों विधानसभा क्षेत्रों में कुल 716 मतदान केंद्रों की स्थापना की गयी है. इसमें 114 सहायक मतदान केंद्र हैं. इनमें से 110 सहायक मतदान केंद्रों को महिलाओं के मतदान के लिए निर्धारित किया गया है. चार सहायक बूथों पर मुख्य मतदान केंद्र परिसर से बाहर होने से सामान्य मतदाताओं के लिए मतदान करने के लिए बनाया गया है.

कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र में कुल 310 बूथ बनाये गये हैं, जबकि तारापुर विधानसभा क्षेत्र में मतदान के लिए 406 बूथ स्थापित किये गये हैं. कुशेश्वरस्थान विधानसभा क्षेत्र में दो लाख 57 हजार 153 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

इनमें एक लाख 35 हजार 178 पुरुष और एक लाख 21 हजार 974 महिला मतदाता शामिल हैं. तारापुर विधानसभा क्षेत्र में तीन लाख 27 हजार 242 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इनमें एक लाख 76 हजार पुरुष मतदाता, जबकि एक लाख 51 हजार 234 महिला मतदाता शामिल हैं.

Posted by Ashish Jha

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें