PK ने आज दो कैंडिडेट का किया ऐलान, बेलागंज से खिलाफत तो इमामगंज से जितेंद्र बने उम्मीदवार
Bihar Bypoll 2024: बिहार की चार सीटों पर उपचुनाव होना है. आज प्रशांत किशोर ने दो उम्मीदवार की घोषणा की है. उन्होंने बेलागंज से प्रोफेसर खिलाफत हुसैन तो इमामगंज से डॉक्टर जितेंद्र पासवान को उम्मीदवार बनाया है.
Bihar Bypoll 2024: बिहार की चार सीटों पर उपचुनाव होना है. इन सीटों पर 13 नवंबर को वोटिंग होगी. इस बार के उपचुनाव में महागठबंधन और एनडीए के अलावा प्रशांत किशोर की पार्टी जनसुराज की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है. प्रशांत किशोर ने उपचुनाव के लिए दो और उम्मीदवार की घोषणा कर दी है. उन्होंने बेलागंज से प्रोफेसर खिलाफत हुसैन तो इमामगंज से डॉक्टर जितेंद्र पासवान को उम्मीदवार बनाया है.
खिलाफत जिले के मिर्जा गालिब कालेज में मैथ्स के प्रोफेसर हैं. जबकि डॉ. जितेंद्र शिशु रोग विशेषज्ञ और कम पैसों में बेहतर इलाज के लिए अपनी पहचान बनाए हैं. पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज भारती ने शनिवार को दोनों के नाम का ऐलान किया है. जनसुराज पार्टी अब तक उपचुनाव के लिए तीन उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है. इससे पहले जन सुराज ने तरारी विधानसभा क्षेत्र से लेफ्टिनेंट जनरल श्री कृष्ण सिंह को उम्मीदवार बनाया है.
Also Read: जनसुराज पार्टी की बैठक में बवाल, खूब चलीं कुर्सियां, जानें चुनाव से पहले क्यों बेबस नजर आए PK?
इमामगंज से उम्मीदवार डॉक्टर जितेंद्र पासवान का संक्षिप्त परिचय
- शिशु रोग विशेषज्ञ व न्यूनतम शुल्क में बेहतर इलाज के लिए विख्यात
- कोविड- 19 के दौरान शेरघाटी अनुमंडल में मुफ्त चिकित्सा सेवा
- पूर्व मुखिया प्रतिनिधि
- पूर्व पंचायत समिति प्रतिनिधि
बेलागंज से उम्मीदवार प्रोफेसर खिलाफत हुसैन का संक्षिप्त परिचय
- मिर्ज़ा ग़ालिब कॉलेज में गणित के HOD (2002-2017)
- मिर्ज़ा ग़ालिब कॉलेज में गणित के लेक्चरर (1976-2002)
- आज़ाद हाई स्कूल, चाकंद गया के गणित के शिक्षक (1972-76)
- उनकी बहू (हबीबा बिंत मंसूर) मिर्ज़ा ग़ालिब कॉलेज में जूलॉजी डेमोस्ट्रेटर हैं
- उनके बड़े बेटे (मुजफ्फर अहमद अरमान) मिर्ज़ा ग़ालिब कॉलेज में फारसी के शिक्षक हैं
ये वीडियो भी देखें