Bihar Bypoll 2024: आरा के तरारी विधानसभा क्षेत्र में वोटिंग को लेकर हिंसक झड़प हुई. जिसमें 6 लोग घायल बताए जा रहे हैं. एक की स्थिति गंभीर है. यह घटना बूथ संख्या 223 की है. जहां इस झड़प के बाद आधे घंटे तक मतदान बाधित रहा. वहीं रामगढ़ विधानसभा में भी वोटिंग को लेकर ग्रामीणों ने नाराजगी जताई है. दो बूथों पर अंडरपास की मांग को लेकर वोट का बहिष्कार किया गया है.
कैमूर जिले के रामगढ़ विधानसभा में उपचुनाव चल रहा है. इसको लेकर 13 नवंबर यानि आज वोटिंग की जा रही है. इस विधानसभा क्षेत्र में एक तरफ जहां मतदाता बढ़ चढ़कर मतदान कर रहे हैं. वहीं दूसरी तरफ दो बूथों पर वोटों का बहिष्कार किया गया है. बता दें कि दुर्गावती प्रखंड के खड्सरा गांव के लोगों ने बूथ संख्या 57 और 58 पर वोटिंग करने से इनकार कर दिया है.
अंडरपास की मांग को लेकर वोटों का बहिष्कार
ग्रामीणों ने बताया कि अंडरपास या ओवरब्रिज की मांग को लेकर हमलोगों ने वोट बहिष्कार का नारा दिया है. ग्रामीणों का कहना है कि पिछले कई लोकसभा और विधानसभा चुनाव में हमलोगों ने वोट किया है. लेकिन, हमारी समस्याओं को कोई जनप्रतिनिधि सुनने को तैयार नहीं है. पांच रेलवे लाइन क्रॉस कर हमें मतदान करने के लिए जाना होता है.
कई ग्रामीणों की दुर्घटना में गई जान
ग्रामीणों ने आगे बताया कि, हमलोगों को निजी काम से बाजार भी जाना होता है तो रेलवे लाइन क्रॉस कर जाना होता है. जो बहुत खतरनाक है. कई छात्र, छात्राएं और ग्रामीणों की जान चली गई है. इस गंभीर विषय को लेकर कोई कोई चिंतित नहीं है. इसीलिए हम लोग आज वोट का बहिष्कार कर रहे हैं.
Also Read: बिहार की चार सीटों पर 9 बजे तक 9.53% मतदान, रामगढ़ में वोटरों का दिख रहा उत्साह
पदाधिकारियों ने क्या बताया?
बूथ संख्या 57 के पीठासीन पदाधिकारियों ने बताया कि, सुबह से अभी तक कोई भी अपने मताधिकार का प्रयोग करने के लिए नहीं आया है. सुनने में आया है कि लोगों ने रेलवे अंडरपास को लेकर वोट का बहिष्कार किया है.
गया के इमामगंज में भी लोगों की दिखी नाराजगी
गया की विधानसभा सीट इमामगंज में वोटिंग जारी है. इस बीच एक गांव से लोगों की नाराजगी देखने को मिली है. डुमरिया प्रखंड की भोकहा पंचायत के पननवां टांड़, सिवनडीह के ग्रामीणों ने रोड नहीं तो वोट नहीं का नारा देते हुए वोट का बहिष्कार किया है.