Bihar By Election Results: लालू का दावा- RJD की जीत सुनिश्चित, जानें क्या है तेजस्वी की तैयारी

Bihar By Election Results: तेजस्वी ने कहा कि अगर प्रशासन या कुछ लोगों द्वारा गड़बड़ी करने की कोशिश की जाएगी तो हम यहां हैं, हमारी नजर हर किसी पर है. जनादेश की चोरी हम नहीं होने देंगे. यहां कई मंत्री भी डेरा डालकर बैठे हैं, उन पर भी हमारी नजर है.

By Radheshyam Kushwaha | November 2, 2021 11:03 AM

Bihar By Election Results: बिहार विधानसभा उपचुनाव की गिनती जारी है. तारापुर और कुशेश्वरस्थान से रुझान भी आने शुरू हो गये है. वहीं, RJD के नेता आज भी सरकार पर धांधली करने का आरोप लगा रहे हैं. मतगणना में तैनात कुछ पदाधिकारी पर RJD के नेताओं ने कड़ी आपत्ति जताई है. इधर, रिजल्ट से पहले लालू यादव अपनी जीत सुनिश्चित कर रहे है. उन्होंने कहा कि हमारी जीत तय है.

तेजस्वी यादव को दरभंगा और जगदानंद सिंह को मुंगेर भेजा गया है. वहीं, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि हमारी जीत भारी मतों से होगी. हम मतगणना में किसी प्रकार की गड़बड़ी होने नहीं देंगे. अगर प्रशासन या कुछ लोगों द्वारा गड़बड़ी करने की कोशिश की जाएगी तो हम यहां हैं, हमारी नजर हर किसी पर है. जनादेश की चोरी हम नहीं होने देंगे. यहां कई मंत्री भी डेरा डालकर बैठे हैं, उन पर भी हमारी नजर है.

बता दें कि रुझान के अनुसार तारापुर विधानसभा सीट पर RJD आगे है और कुशेश्वरस्थान विधानसभा सीट पर JDU आगे है. तारापुर में राजद उम्मीदवार 2001 वोटों से आगे हैं, जबकि कुशेश्वरस्थान में जदयू प्रत्याशी 579 वोटों से आगे चल रहे हैं. अभी तक की गिनती में कांटे की टक्कर बनी हुई है.

Also Read: Bihar Bypoll Results Live: दोनों सीटों पर कांटे की टक्कर, कुशेश्वरस्थान में जदयू तो तारापुर में राजद को बढ़त
RJD ने चुनाव आयोग को सबूत सहित लिखा पत्र

RJD का आरोप है कि बिरौल प्रखंड के अनुमंडल पदाधिकारी संजीव कुमार कापर को कुशेश्वरस्थान विधानसभा उपचुनाव के मतगणना कार्य का निर्वाची पदाधिकारी बनाया गया है ताकि मतगणना में धांधली और गड़बड़ी कराया जा सके. ऐसे अधिकारी से कोई भी निष्पक्ष चुनाव की कल्पना नहीं कर सकता. इनपर आरोप है कि मतदान के दौरान गड़बड़ी कराने को लेकर एक वीडियो वायरल हुआ था.

RJD ने चुनाव आयोग को सबूत सहित पत्र लिखा भी लिखा है, और इस अधिकारी पर आपराधिक मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार करने और भ्रष्ट आचरण के इस व्यक्ति को निर्वाची पदाधिकारी के कार्यभार से अविलंब मुक्त करने की मांग की है. RJD ने आज रात इस बयान को जारी करते हुए इस पर राजनीति गरम कर दी है.

Posted by: Radheshyam Kushwaha

Next Article

Exit mobile version