नीतीश कैबिनेट का बड़ा फैसला: टेक्सटाइल और चर्म उद्योग में निवेश करने वालों को 10 करोड़ का अनुदान
Bihar cabinet बिहार में टेक्सटाइल और लेदर उद्योग लगानेवाले इकाइयों को अब राज्य सरकार की ओर से पूंजी, माल का एक्सपोर्ट करने पर भाड़ा का खर्च, उद्योग में काम करनेवाले कर्मचारियों को वेतनमान और बिजली में प्रति यूनिट छूट मिलेगा.
विश्व के टेक्सटाइल उद्योगों को आकर्षित करने के लिए बिहार सरकार ने आकर्षक पैकेज तैयार किया है. बिहार में टेक्सटाइल और लेदर उद्योग लगानेवाले इकाइयों को अब राज्य सरकार की ओर से पूंजी, माल का एक्सपोर्ट करने पर भाड़ा का खर्च, उद्योग में काम करनेवाले कर्मचारियों को वेतनमान और बिजली में प्रति यूनिट छूट मिलेगा. इसको लेकर गुरुवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आयोजित कैबिनेट की बैठक में बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति (वस्त्र एवं चर्म) नीति 2022 को मंजूरी दे दी है. देखिए वीडियो नीतीश कैबिनेट ने और किन एजेंडों पर अपनी मुहर लगायी है…