राज्य सरकार ने बिहार में देश के हर राज्य के युवाओं के लिए विद्यालय अध्यापक बनने का अवसर खोल दिया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में मंगलवार को हुई कैबिनेट की बैठक में विद्यालय अध्यापक नियुक्ति में अब देश के सभी राज्यों के अभ्यर्थियों को मौका देने का निर्णय लिया गया. अब देश भर के अभ्यर्थी आवेदन कर शिक्षक की नौकरी प्राप्त कर सकते हैं. पहले बिहार में शिक्षक बनने के लिए राज्य के नागरिकों को ही अवसर मिलता था. कैबिनेट द्वारा बिहार राज्य विद्यालय अध्यापक (नियुक्ति, स्थानांतरण, अनुशासनिक कार्रवाई एवं सेवाशर्त )(संशोधन) नियमावली 2023 की स्वीकृति दे दी गयी है.
बताते चलें कि बिहार सरकार ने एक लाख 70 हजार टीचरों की भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है. 15 जून 2023 से इसके लिए आवेदन लिया जा रहा है. 12 जुलाई तक अभ्यर्थी आपना आवेदन कर सकते हैं. कैबिनेट ने इस बैठक में 25 प्रस्ताव स्वीकृत किए. कैबिनेट विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने बताया कि कैबिनेट की बैठक में कुल 25 एजेंडों पर सहमति दी गयी. इसमें अध्यापक नियमावली में संशोधन भी शामिल है. अब अन्य राज्यों के युवाओं को भी अध्यापक बनने का मौका मिलेगा.मंत्रिमंडल ने मंगलवार को इस प्रस्ताव पर अपनी मुहर लगा दी है.