Bihar Cabinet Expansion : बिहार में मकर संक्रांति से पहले नीतीश कुमार कैबिनेट विस्तार को लेकर अटकलें तेज हो गई है. आज बीजेपी के प्रभारी महासचिव भूपेंद्र यादव और जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष आरसीपी सिंह (RCP Singh) के बीच मुलाकात हुई. माना जा रहा है कि इस मुलाकात में कैबिनेट विस्तार को लेकर दोनों दलों में आपसी सहमति बन गई है और जल्द ही नीतीश कैबिनेट का विस्तार हो जाएगा.
जानकारी के मुताबिक आज भूपेंद्र यादव और आरसीपी सिंह के बीच बंद कमरोंमें बातचीत हुई. बातचीत के बाद दोनों नेताओं ने मीडिया से मंत्रिमंडल विस्तार को लेकर चर्चा की. भूपेंद्र यादव ने कहा कि बिहार में उपर्युक्त समय में मंत्रिमंडल विस्तार हो जाएगा. इसको लेकर हम सीएम के संपर्क किया हैं.
आरसीपी ने दिया ये बयान- वहीं कैबिनेट विस्तार (Cabinet Vistar) को लेकर पूछे गए सवाल पर आरसीपी सिंह ने कहा कि यह सीएम का विशेषाधिकार हैं. सीएम जब चाहेंगे तब सभी दलों से बातचीत कर विस्तार करेंगे. कैबिनेट विस्तार पर कोई विवाद नहीं है. वहीं देर रात सीएम आवास पर जेडीयू और बीजेपी नेताओं के बीच बैठक हुई, जिसमें दोनों दलों के बीच कैबिनट विस्तार पर चर्चा हुई.
सीएम नीतीश से भी मिले भूपेंद्र- बता दें कि बीजेपी प्रभारी महासचिव भूपेंद्र यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके आवास पर मिले. इस दौरान उनके साथ भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉ संजय जायसवाल, डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद व रेणु देवी और अन्य नेता भी मौजूद थे. सभी नेताओं के बीच आगामी रणनीति पर चर्चा हुई.
JDU-BJP में जारी है कलह- बता दें कि बिहार में कैबिनेट विस्तार से पहले जेडीयू और भाजपा के बीच कलह जारी है. भाजपा आनुपातिक भागीदारी की मांग कर रही है. वहीं जदयू आधी हिस्सेदारी मांग रही है. इसी को लेकर पेंच फंस गया है.
Posted By : Avinish kumar mishra