Loading election data...

Bihar Cabinet Expansion: 5वीं बार विधायक बने सुशांत सिंह राजपूत के भाई नीरज कुमार बबलू पहली बार बने मंत्री, मिलेगा कौन सा मंत्रालय?

Bihar Cabinet Expansion: बिहार में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की अगुवाई वाली सरकार के कैबिनेट का विस्तार (Nitish Cabinet Expansion) आज जारी है. 5वीं बार विधायक बने नीरज कुमार बबलू ने पहली बार मंत्री पद की शपथ ली. नीरज कुमार दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई हैं.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2021 1:35 PM

Bihar Cabinet Expansion: बिहार में नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की अगुवाई वाली सरकार के कैबिनेट का विस्तार (Nitish Cabinet Expansion) किया गया. इसमें 5वीं बार विधायक बने नीरज कुमार बबलू ने पहली बार मंत्री पद की शपथ ली. नीरज कुमार दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के चचेरे भाई हैं.

वो बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में सुपौल के छातापुर से विधायक चुने गए थे. इसके के साथ ही उन्होंने लगातार पांचवी बार जीत दर्ज की. इसे पहले वो जदयू के टिकट पर विधायक चुने गए थे. अब चर्चा इस बात की है कि नीरज कुमार बबलू को कौन सा मंत्रालय दिया जाएगा.

बता दें कि बिहार में इस बार नीतीश मंत्रिमंडल में कई ऐसे चेहरों को भी जगह मिली है पहली बार मंत्री बन रहे हैं. इन चेहरों में सबसे पहला नाम भाजपा के कद्दावर नेता और केंद्र में मंत्री रह चुके शाहनवाज हुसैन का है. उन्हें हाल ही में एमएलसी बनाया गया है. इसके अलावा भाजपा से जो चेहरे पहली बार नीतीश मंत्रिमंडल में शामिल हो रहे हैं, उनमें भाजपा के युवा नेता नितिन नवीन, नीरज कुमार बबलू, सम्राट चौधरी, सुभाष सिंह, आलोक रंजन झा का नाम शामिल है.

इसके अलावा भाजपा ने पूर्व में भी मंत्री रह चुके प्रमोद कुमार को दोबारा अपने कोटे से मंत्री बनायाहै. भाजपा कोटे गोपालगंज के पूर्व सांसद रहे जनक राम को भी मंत्रिमंडल में शामिल कराया गया है. बताया जा रहा है कि इन्हें एमएलसी बनाया जाएगा. अगर गौर करें तो भाजपा ने अपने नौ मंत्रियों में युवा चेहरों को तरजीह दी है. वहीं जदयू ने पुराने चेहरों पर भरोसा जताया है. पूर्व मंत्री लेशी सिंह को जदयू ने फिर से मंत्री बनाया है.

Also Read: Bihar Cabinet Expansion: नीतीश कैबिनेट विस्तार में भूमिहार को जगह नहीं, देखें नये मंत्रियों का जातीय समीकरण

Posted By: Utpal Kant

Next Article

Exit mobile version