Bihar Cabinet News: बिहार में सियासी उलटफेर के बाद नीतीश कुमार ने नये कैबिनेट का गठन किया. सीएम समेत अब मुख्यमंत्री की कैबिनेट में मंत्रियों की संख्या 33 हो गयी हैं. 16 मंत्री राजद के कोटे से तो 11 मंत्री जदयू के कोटे से बने हैं. वहीं हम पार्टी को एक और कांग्रेस की ओर से दो मंत्री बनाये गये. नये मंत्रिमंडल में मिथिलांचल को सबसे अधिक सौगात मिला है. वहीं मगध क्षेत्र की भी बल्ले-बल्ले है. जबकि पूर्वी बिहार में भागलपुर और मुंगेर को मायूसी हाथ लगी.
नीतीश मंत्रीमंडल में मिथिलांचल से कुल 8 मंत्री बनाये गये हैं. जबकि मगध क्षेत्र से 7 मंत्री बनाये गये. तीसरे नबंर पर शाहाबाद की धाक है जहां से चार मंत्री बनाये गये. सारण और सीमांचल से तीन-तीन मंत्री बने हैं. कोसी, पूर्वी बिहार और तिरहुत से दो-दो मंत्री बनाये गये. जदयू ने मिथिलांचल से 4 तो राजद ने भी मिथिलांचल से 4 मंत्री बनाया. वहीं मगध से जदयू ने 2 तो राजद ने मगध से भी 4 मंत्री बनाये. राजद को मगध में ही सबसे अधिक सीटों पर जीत मिली थी.
भागलपुर और मुंगेर को इस बार नये मंत्रिमंडल में मायूसी हाथ लगी. भागलपुर सीट पर कांग्रेस का कब्जा लगातार दो बार से है. विधायक दल के नेता अजीत शर्मा यहां से जीत दर्ज करते रहे हैं. इस बार भागलपुर के लोगों को काफी उम्मीद थी कि लंबे अरसे बाद फिर भागलपुर राज्य के मंत्रिमंडल में हिस्सेदारी निभाएगा. लेकिन अंतिम में जाकर ये इच्छा लोगों की अधूरी ही रह गयी. बता दें कि भागलपुर की 7 सीटों में से भाजपा का तीन तो जदयू ने दो और राजद और कांग्रेस का एक-एक सीट पर कब्जा है. यानी महागठबंधन के 4 विधायक यहां हैं.
Also Read: बिहार के नये शिक्षा मंत्री प्रो. चंद्रशेखर ने पप्पू यादव की जमानत तक करा दी थी जब्त, जानें RJD नेता को…
मुंगेर को भी इसबार मायूसी ही हाथ लगी है. मुंगेर प्रमंडल से कभी नीतीश कैबिनेट में चार-चार मंत्री हुआ करते थे. लेकिन महागठबंधन की नीतीश-तेजस्वी वाले इस सरकार में मुंगेर को मंत्रिमंडल से अलग रखा गया है. जमुई जिला के चकाई से निर्दलीय विधायक सुमित सिंह को फिर से मंत्रिमंडल में शामिल किया गया है. इस बार किसी नये चेहरे को कैबिनेट में शामिल नहीं किया गया.
बता दें कि मुंगेर प्रमंडल में मुंगेर, लखीसराय, शेखुपरा, जमुई, खगड़िया एवं बेगूसराय जिला शामिल हैं. आधे से अधिक विधायक महागठबंधन के ही यहां से ही आते हैं. लेकिन चकाई के निर्दलीय विधायक को छोड़ दें तो 21 विधायक व कई एमएलसी देने वाले इस प्रमंडल को महागठबंधन सरकार की कैबिनेट से दूर ही रखा गया.
Published By: Thakur Shaktilochan