Bihar Cabinet: स्वास्थ्य मंत्रालय तेजप्रताप नहीं बल्कि तेजस्वी यादव के पास, जानें क्या हो सकती है वजह
Bihar Cabinet Expansion: बिहार में कैबिनेट विस्तार कर दिया गया है. इस बार तेजप्रताप यादव के पास स्वास्थ्य मंत्रालय नहीं रहा. वहीं तेजस्वी यादव ने अपने पास अहम मंत्रालय रखे हैं. जानिये मंत्रालय बंटवारे पर बनी ये रिपोर्ट..
Bihar Cabinet Expansion: बिहार में महागठबंधन की नयी सरकार बन गयी है. हाल में हुए सियासी उलटफेर के बाद अब नीतीश कुमार मुख्यमंत्री तो तेजस्वी यादव उपमुख्यमंत्री बने हैं. वहीं मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बिहार कैबिनेट का विस्तार किया. सीएम और डिप्टी सीएम समेत 33 चेहरों को मंत्रालय का जिम्मा मिला है. इस बार तेजप्रताप यादव की जगह तेजस्वी यादव के पास ही स्वास्थ्य विभाग है.
तेजप्रताप यादव के मंत्रालय पर सबकी नजरें
मंगलवार को नीतीश कैबिनेट का विस्तार हुआ. इससे पहले महागठबंधन के 31 नेताओं ने शपथ लिया. कुछ ही देर बाद मंत्रालय बंटवारे की घोषणा सार्वजनिक हो गयी. इस बार सबकी निगाहें तेजस्वी और तेजप्रताप यादव पर टिकी थीं.
तेजप्रताप के लिए चर्चाओं का दौर
तेजप्रताप यादव के बारे में लगातार ये चर्चा चल रही थी कि वो इस बार भी स्वास्थ्य मंत्रालय अपने पास रखना चाहते हैं. लेकिन हालात देखकर ऐसा कयास लगाया ही जा रहा था कि इस बार स्वास्थ्य मंत्रालय शायद किसी और के हाथ में जा सकता है. अंतिम तक ये संशय बरकार ही रहा कि स्वास्थ्य मंत्रालय किसके पास रहने वाला है.
Also Read: तेजप्रताप यादव के पोस्टर पर मराठी में अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धांजलि संदेश, लोगों की प्रतिक्रिया पढ़ें
तेजप्रताप को मिले ये मंत्रालय
मंगलवार को जब शपथ ग्रहण समारोह संपन्न हुआ तो कुछ ही घंटे बाद मंत्रालय वितरण की सूची बाहर आ गयी. इस बार तेज प्रताप यादव के पास स्वास्थ्य मंत्रालय नहीं था. तेज प्रताप यादव को इस बार पर्यावण व वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय दिया गया है.
तेजस्वी के पास इसबार स्वास्थ्य मंत्रालय
वहीं बात स्वास्थ्य मंत्रालय की करें तो इसे इसबार खुद उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने अपने पास रखा है. तेजस्वी यादव के पास स्वास्थ्य के अलावे पथ निर्माण, नगर विकास एवं आवास और ग्रामीण कार्य भी है.
तेजस्वी के मंत्रालय क्यों हैं खास…
राजनीतिक मामलों पर नजर बनाए रखने वालों की मानें तो तेजस्वी यादव ने इस बार अपने पास बेहद अहम मंत्रालय सब रखे हैं. जिनमें स्वास्थ्य और पथ निर्माण खास है. तेजस्वी यादव पिछली बार भी सरकार में आए तो इसपर विशेष ख्याल रखा कि राजद की बनी एक निगेटिव छवि, जिसे भाजपा व अन्य विपक्षी दल हथियार बनाता है, उससे बाहर निकाला जाए.
स्वास्थ्य और सड़क क्यों है स्पेशल…
तेजस्वी यादव अपने पिछले कार्यकाल के बारे में हमेशा कहते आए हैं कि उस दौरान उन्होंने काम किया. ऐसा कुछ करके ही वो अपनी राजनीतिक छवि को भविष्य के लिए सुंदर बनाने की सोच सकते हैं. बताते चलें कि तेजस्वी यादव विपक्ष में रहकर स्वास्थ्य और सड़क पर सत्ता दल को अधिक घेरते रहे हैं.
Published By: Thakur Shaktilochan