Loading election data...

‘नीतीश मंत्रिमंडल विस्तार के साथ ही गिर जाएगी सरकार’- JDU-BJP टशन के बीच लालू यादव की पार्टी RJD ने किया दावा

Bihar Cabinet Expansion, Nitish kumar minister list : बिहार में नीतीश कैबिनेट विस्तार की खबरों के बीच विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने बड़ा दावा किया है. राजद ने कहा है कि जैसे ही नीतीश कैबिनेट का विस्तार होगा, वैसे ही एनडीए की महाजंगलराज वाली सरकार गिर जाएगी. बता दें कि बीते एक महीने से बिहार में सतारूढ़ दल जेडीयू और बीजेपी के बीच टशन चल रहा है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | January 9, 2021 9:11 PM

Bihar news : बिहार में नीतीश कैबिनेट विस्तार की खबरों के बीच विपक्षी पार्टी राष्ट्रीय जनता दल ने बड़ा दावा किया है. राजद ने कहा है कि जैसे ही नीतीश कैबिनेट का विस्तार होगा, वैसे ही एनडीए की महाजंगलराज वाली सरकार गिर जाएगी. बता दें कि बीते एक महीने से बिहार में सतारूढ़ दल जेडीयू और बीजेपी के बीच टशन चल रहा है.

नीतीश कैबिनेट विस्तार पर राजद का बयान- राजद ने नीतीश कुमार कैबिनेट विस्तार पर बड़ा दावा किया है। राजद ने कहा है कि नीतीश कुमार की कैबिनेट विस्तार इसलिए नहीं है रही है कि सरकार गिर जाएगी. वहीं राजद नेता तेजस्वी यादव ने भी नीतीश सरकार पर कैबिनेट विस्तार में देरी करने को लेकर सवाल उठाया है.

तेजस्वी ने कहा- नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि सरकार कैबिनेट विस्तार में जानबूझकर देरी कर रही है. तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी के लोग अभी से सीएम पर प्रेशर डाल रहे हैं, जिससे आने वाले समय मेंं कुछ बड़े फैसले कराए जा सके. तेजस्वी ने कहा कि बिहार में सरकार बेरोजगारी के मुद्दे को निपटाने में असफल है.

नीतीश ने दिया था बयान- बता दें कि कल नीतीश कुमार ने कैबिनेट विस्तार पर बयान दिया था. नीतीश ने कहा कि कैबिनेट विस्तार में बीजेपी के कारण देरी हो रही है. हम लोग कैबिनेट विस्तार को लेकर तैयार हैं. बताया जा रहा है कि राज्य में आभी 20 और मंत्री बनाए जा सकते हैं.

Also Read: Bihar News : लालू यादव के गढ़ में लहराया था नीतीश का परचम, अब JDU का प्रदेश अध्यक्ष बनाने के कयास, जानिए रामसेवक सिंह के बारे में…

Posted by : Avinish kumar mishra

Next Article

Exit mobile version