Loading election data...

Bihar Cabinet Expansion: नीतीश मंत्रिमंडल विस्तार के बाद बंट गया मंत्रियों का विभाग, शाहनवाज को मिला ये जिम्मा, देखें पूरी सूची

Bihar Cabinet Expansion: कई दिनों इंतजार के बाद बुधवार को बिहार में नीतीश मंत्रिमंडल (Nitish Mantrimandal) का विस्तार (Nitish Cabinet Expansion) हो गया है. भाजपा (BJP) के नौ और जदयू (JDU) कोटे से आठ विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. इसके साथ ही मंत्रियों को उनके विभाग का भी बंटवारा हो गया है.केंद्र से बिहार की राजनीति में आए शाहनवाज हुसैन (shahnawaz hussain) को उद्योग विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | February 9, 2021 3:53 PM

Bihar Cabinet Expansion: कई दिनों इंतजार के बाद बुधवार को बिहार में नीतीश मंत्रिमंडल का विस्तार (Nitish Cabinet Expansion) हो गया है. भाजपा के नौ और जदयू कोटे से आठ विधायकों ने मंत्री पद की शपथ ली. इसके साथ ही मंत्रियों को उनके विभाग का भी बंटवारा हो गया है.केंद्र से बिहार की राजनीति में आए शाहनवाज हुसैन को उद्योग विभाग की जिम्मेदारी दी गई है वहीं बसपा से जदयू में आए जमा खान को अल्पसंख्यक कल्याण विभाग दिया गया है.

जनक राम को खान एवं भूतत्व विभाग का मंत्री बनाया गया है. सुनील कुमार को मद्य निषेध उत्पाद एवं निबंधन की जिम्मेदारी दी गई है. संजय झा को जल संसाधन विभाग के साथ-साथ सूचना जनसंपर्क विभाग की जिम्मेदारी भी दी गई है. दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह के चचेरे भाई नीरज कुमार बब्लू जो पहली बार मंत्री बने हैं, को पर्यावण, सुभाष सिंह को सहकारिता, सुमित कुमार को विज्ञान प्राद्योगिकी, नारायण प्रसाद को पर्यटन, सम्राट चौधरी को पंचायती राज की जिम्मेदारी दी गई है.

Bihar cabinet expansion: नीतीश मंत्रिमंडल विस्तार के बाद बंट गया मंत्रियों का विभाग, शाहनवाज को मिला ये जिम्मा, देखें पूरी सूची 3
Bihar cabinet expansion: नीतीश मंत्रिमंडल विस्तार के बाद बंट गया मंत्रियों का विभाग, शाहनवाज को मिला ये जिम्मा, देखें पूरी सूची 4

श्रवण कुमार को ग्रामीण विकास विभाग, मदन सहनी को समाज कल्याण विभाग का जिम्मा दिया गया है. प्रमोद कुमार को गन्ना उद्योग एवं विधि विभाग की जिम्मेदारी मिली है. जबकि नितिन नवीन राज्य के नए पथ निर्माण मंत्री होंगे. नारायण प्रसाद को पर्यटन विभाग का जिम्मा दिया गया है. जयंत राज ग्रामीण कार्य विभाग संभालेंगे. आलोक रंजन को कला संस्कृति एवं युवा विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.

Also Read: Bihar Cabinet Expansion: बिहार की NDA सरकार में नहीं जीता एक भी मुस्लिम MLA , लेकिन पहली बार नीतीश कैबिनेट में मिली दो को जगह, किसका कद होगा बड़ा?

बता दें कि बिहार सरकार की कैबिनेट में अब कुल 31 मंत्री हो चुके हैं. विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद सीएम नीतीश कुमार सहित कुल 14 चेहरों ने शपथ लिया था.

Posted By: Utpal kant

Next Article

Exit mobile version