17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Cabinet Expansion: नीतीश कैबिनेट विस्तार पर सस्पेंस बरकरार, BJP-JDU में मंथन, जानिए कौन-कौन बन सकते हैं मंत्री

Bihar Cabinet Expansion: बिहार में कैबिनेट विस्तार पर सस्पेंस अब भी बरकरार है. मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने सोमवार की शाम खुद इस बात के संकेत द‍िए थे क‍ि बहुत जल्‍द कैब‍िनेट का व‍िस्‍तार होगा. एनडीए (NDA) के घटक दलों जदयू (JDU) और भाजपा (BJP) में मंथन का दौर जारी है.

Bihar Cabinet Expansion: बिहार में कैबिनेट विस्तार पर सस्पेंस अब भी बरकरार है. मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) ने सोमवार की शाम खुद इस बात के संकेत द‍िए थे क‍ि बहुत जल्‍द कैब‍िनेट का व‍िस्‍तार होगा. एनडीए (NDA) के घटक दलों जदयू (JDU) और भाजपा (BJP) में मंथन का दौर जारी है.

जदयू में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विधायकों को मंत्रिमंडल विस्तार में शामिल होने का मौका मिल सकता है. इसके लिए पार्टी ने इस बार कई मानकों पर भावी मंत्रियों के चेहरों के आकलन का निर्णय लिया है. खासतौर से पिछले विधानसभा चुनावों सहित इस विधानसभा चुनाव में भी जीत हासिल करने वाले चेहरों पर पार्टी भरोसा कर सकती है. फिलहाल इस संबंध में पार्टी में मंथन जारी है. इस पर जल्द ही मुहर लगने की संभावना है.

सूत्रों का कहना है कि मंत्रिमंडल विस्तार में एनडीए के घटक दलों से इस बार कम से कम 15 नये मंत्री बनाये जाने की संभावना है. इसे लेकर भाजपा में भी मंथन चल रहा है. जदयू सूत्रों का कहना है कि इस बार विधानसभा चुनाव में महिलाओं और अतिपिछड़ों ने जमकर मतदान किया है.

इससे पार्टी पर महिलाओं और अतिपिछड़ों का बढ़ता भरोसा साबित होता है. युवाओं का भी झुकाव पार्टी की तरफ बढ़ा है. हाल ही में पार्टी में युवक और युवतियां बड़ी संख्या में पार्टी में शामिल हुये हैं. ऐसे में पार्टी इस वर्ग के चेहरों को मंत्रिमंडल में शामिल कर सकती है.

JDU में इन नामों की है चर्चा

पार्टी सूत्रों का कहना है कि जदयू की तरफ से मंत्रिमंडल में शामिल होने वाले कई नाम चर्चा में हैं. इनमें पूर्व मंत्री नीरज कुमार, पूर्व मंत्री श्रवण कुमार, पूर्व मंत्री लेसी सिंह, पूर्व मंत्री बीमा भारती, पूर्व मंत्री नरेंद्र नारायण यादव, विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल सहित अन्य नाम शामिल हैं. सूत्रों का कहना है कि इन नामों पर चर्चा की मुख्य वजह इनका पिछले कई चुनावों में जीत हासिल करना है. लंबे समय से जदयू से जुड़े रहने के कारण पार्टी इन पर भरोसा कर सकती है.

Also Read: Bihar Politics: महाराणा प्रताप की पुण्यतिथि के बहाने बिहार में सियासत, JDU अध्यक्ष ने कहा- अंग्रेजी के दो अक्षरों M और Y तक सीमित है RJD

Posted By: Utpal kant

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें